आज के लेख में हम जानने की Online Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye. विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए? हम सभी प्रतिदिन YouTube पर वीडियो देखते है, लेकिन क्या ऐसी भी कुछ साइट्स है जहा से video को देख कर पैसा कमा सकते है। दोस्तों अगर आप भी घर बैठे वीडियो को देख कर पैसा कामना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
वर्तमान समय में विडियो कंटेंट सबसे अधिक Consume किया जाने वाला कंटेंट बन चूका है। इसके लिए लोग विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी पसंद के अनुसार विडियो देखकर अपना मनोरंजन करते हैं। लेकिन इन विडियो को देखने के उन्हें कोई पैसे नहीं मिलते हैं।
वैसे तो वीडियो के माध्यम से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन हम आपके लिए कुछ websites और App लेकर आये है जो की वीडियो देखने के लिए पैसे देते है। ये पूरी तरह से फ्री है, इसके लिए आपके पास मोबाइल और लेपटॉप होना जरुरी है, जिसके जरिये वीडियो को देख पाएंगे।
आज के लेख में हम बात करने वाले है, कि वीडियो देखकर कर पैसे कैसे कमा सकते है। इसके लिए App को अपने mobile में install करना होगा और account create करना होगा। जिसके बाद आपकी earning शुरू हो जाएगी। तो चलिए वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप (Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानते है।
Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye
Google Play Store में आपको बहुत सारे Mobile App (वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड) मिल जायेंगें जहाँ पर आप विडियो देखकर Real Cash कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस विडियो देखना होगा। इस से होने वाली एअर्निंग को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
अगर आप videos देख कर मनोरजन के साथ पैसा कमाना चाहते है तो ये सबसे अच्छा तरीका है। तो आइए अब जानते है। ऐसे ही कुछ Video Dekhkar पैसे कमाने के कुछ खास तरीको के बारे में विस्तार से जिससे आप कुछ अच्छी Earnings कर सके तो चलिए इसके बारे में जानते है।
1. ClipClaps App
ClipClaps विडियो देखकर पैसे कमाने वाली एक बहुत ही लोकप्रिय App बन गया है। इस App की सहायता से आप विडियो देखने के साथ Short विडियो भी बना कर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस से पैसा कमाना चाहते है तो Short Videos को बना कर इस पर upload करना होगा। इसके बाद जितने views आएंगे उसी आधार पर earning होगी।
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह काम करता है, जहाँ पर आप अपने पसंदीदा केटेगरी के विडियो देख सकते हैं। आपको उसके हिसाब से Claps Coin मिलते हैं जिसे आप बाद में Dollar में Convert कर सकते हैं। जब आपके अकाउंट में $10 हो जाते हैं। तो PayPal या Paytm Wallet के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके Short विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ पर Spin And Win करके पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। ClipClaps का रेफर प्रोग्राम भी बहुत अच्छा है।
2. VidCash App
VidCash App एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग App है। जिसमें कोई भी वीडियो देख कर पैसे कमा सकता है। इसके साथ यहाँ पर मनोरंजन करने के लिए बहुत सारे वीडियो भी मिल जायेंगे। जिसको आप अपने खाली समय में देख सकते है। यह एक Watch Video And Get Rewards App है। यह App एकदम Easy To Use App है।
इस App में वीडियो देखने के अलावा आप गेम खेलकर, App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके और डेली Login करके पैसे कमा सकते हैं। आप लगातार Vidcash App वीडियो देखेंगे तो आपको बहुत सारे रीवार्ड प्राप्त हो जाएंगे जिन्हें आप पैसों में बदल सकते हैं, और अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. Stato App
Stato app भी Video देखकर पैसे कमाने के मामले में काफी अच्छा App है। यह काफी पूराना और पापुलर App है, सालो से लोगो ने इसके जरिये पैसा कमाया है। इस App में आप Video को देखने के साथ साथ अपने Video को Upload करके भी पैसे कमा सकते है। Stato App कि मुख्य बात यह है कि video देखने के अलावा भी बहुत सारे तरीके मिलते है, जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
यहाँ पर आपको सीधे पैसे नहीं दिए जाते, जबकि प्रति वीडियो देखने पर कुछ Points दिए जाते है। जब आप छोटे छोटे task को पूरा करके 10000 Coin इकठ्ठा कर लेते है, तो उसके बदले आपको 1$ मिलता है। जिसको आप PayPal या फिर सीधे अपने बैक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है। आप अगर Stato App का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है। तो आप आसानी से इसको Play store से Download कर सकते है।
4. iRazoo App
जिन लोगों को गेमिंग वीडियो देखना बहुत पसंद है, उनके लिए Irazoo एक सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। क्योंकि यह पर आप गेमिंग वीडियो देखकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। यह App नया भले ही है, लेकिन भरोसेमंद विडियो देखकर पैसे कमाने वाले App में से एक है। कोई भी आसानी से ऑनलाइन वीडियो देखा कर पैसे कमा सकता है। दुनियाभर में बहुत से लोग iRazoo App का इस्तेमाल कर रहे है। यह आपको Movie, Trailer, Short Video इसके अलावा और भी मनोरंजन के वीडियो देखने का काम करना है। ऐसे ही बहुत सारी Entertaining वीडियो देखने के बदले आपको पैसे मिलते हैं।
वीडियो देखने के साथ यहाँ पर बहुत से अन्य Task जैसे Game खेलना, सर्वे पुरा करना और काफी तरह के काम को करके पैसे कमा सकते है। कमाए हुए पैसो को अपने Paypal Account में ट्रासंफर कर सकते है। Irazoo App Watch And Earn App को गूगल प्ले स्टोर में 21 जून 2021 को अपलोड किया गया था। अभी तक इसके 10000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोडर कर चुके हैं।
5. Watch And Earn App
इस App का नाम पढ़ कर समझ ही गए होंगे की वीडियो को देख कर पैसे कमा सकते है। Watch And Earn App एक बहुत अच्छा वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App है। लाखो लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है और पैसे कमा रहे है, ये पूरी तरह से भरोसेमंद है। ये पूरी तरह से फ्री है, जिस वजह से इस एप्लीकेशन के 100k से ज्यादा डाउनलोडर है।
यह एक Real कैश देने वाला App है, इसमें वीडियो को देखने के बदले coin मिलने है। इन coin को आप रुपए में बदलकर Paytm और UPI के जरिए अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है। Watch Video And Earn Money ऐप के जरिये हर दिन 200 रुपए से अधिक कमा सकते है।
इसके साथ यदि आप video content बनाते है तो अपने videos को भी अपलोड करके पैसे कमा सकते है। जितने ज्यादा views होंगे उठा अधिक पैसा मिलेगा। ये प्लेटफार्म खुद का रेफरल प्रोग्राम भी चलाता है, हर एक रेफरल का 14000 Points मिलते है।
6. Make Dhan App
यह Make Dhan App Video देखकर पैसे कमाने के लिए एकदम सही App है। Make Dhan एक मोबाइल App है, यह पर आप विडियो देखकर, Refer & Earn प्रोग्राम तथा छोटे टास्क को पूरा करके 100 – 200 प्रतिदिन का कमा सकते हैं। यह Make Dhan मनोरंजक विडियो दिखाता है जिससे आप विडियो देखते हुए बोर महसूस नहीं करेंगें।
जैसे की आप इसमें विडियो नहीं देखना चाहते हैं। तो केवल बस App को खोलकर Daily Check-In Reward के द्वारा भी Paytm Cash कमा सकते हैं। MakeDhan App से कमाये गए पैसों को आप Paytm Wallet के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं।
7. Roposo App
यह App भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय Short Video Sharing प्लेटफ़ॉर्म है। जिसमें आप सिर्फ छोटे – छोटे Video Upload कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है। इस App को डॉउनलोड करने वालो की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा है। यह Totally made by India App है। यदि आप भी क्रिएटर हैं, तो Roposo App पर विडियो अपलोड करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं, और फिर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Roposo App पर विडियो अपलोड नहीं करना चाहते हैं ,तो Roposo App पर विडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। Roposo App पर कमाये गए पैसों को आप Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं
8. Pocket Money App
Pocket Money App आप नाम पढ़ा कर ही समझा गए होंगे कि यह वीडियो देख कर पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है। पॉकेट मनी बहुत ही अच्छा वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला Apps है। वीडियो तो देखना सभी को पसंद है, लेकिन इस से पैसे मिल जाये तो मज़ा आ जायेगा। इस अप्प के जरिये अलग अलग केटेगरी के Video देखकर पैसे कमा सकते है। Pocket Money जिसमें सिर्फ Video देखकर आपका Pocket खर्च निकल सकते है। यह आपकी पॉकेट मनी के लिए ही है।
वीडियो देखने के साथ इस Earning App पर बहुत सारे टास्क देखने को मिलेंगे। जैसे ही आप इसको कंप्लीट करेंगे और आपके वालर में पैसे बढ़ते जायेंगे। यह App काफी बढ़िया पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है। खासकर जो स्टूडेंट है, और वो पैसा कमाना चाहते है। उसके लिए पॉकेट मनी असली Earning App है।
Pocket Money App में आप विडियो देखकर, ऐप को Refer करके, गेम खेलकर और कुछ आसान टास्क को कम्पलीट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। जैसा कि अगर आप हर दिन 2 से 4 घंटे भी Pocket Money App का इस्तेमाल करते हैं। तो लगभग 400 से 500 रूपये हर दिन कमा सकते हैं।
FAQs
जी हाँ, वीडियो देख कर पैसे कमाए जा सा सकते है। ऐसी बहुत सी Apps और website है, जहा से वीडियो देख कर पैसे कमा सकते है।
एक दिन में वीडियो को देख कर कम से कम 200 से 300 रूपए प्रतिदिन कमा सकते है।
निष्कर्ष : वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
आज के लेख में वीडियो देख कर पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जानकारी प्रदान की। मुझे उम्मीद है की हमारी पोस्ट Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी और इस से सिखने को जरूर मिला होगा। बहुत से ब्लॉगर और स्टूडेंट इसके जरिये पैसे कमा रहे है।
अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।