Mobile से पैसे कमाने के तरीके 2024 में (30 हजार महीना)

Neha Arya
17 Min Read
mobile se paise kamane ke tarike
mobile se paise kamane ke tarike

Mobile Se Paise Kaise Kamaye : आज की इस डिजिटल दुनिया में मोबाइल से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है। अगर आप भी मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। ऐसे कई लोग है जो की सिर्फ अपने मोबाइल का उपयोग कर के ही महीने के लगभग 50 हजार से 1 लाख तक पैसे कमा रहे है।

अगर आप भी अपनी जॉब के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है। तो अपने खाली समय का सही उपयोग करके मोबाइल से ही घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। मोबाइल से पैसा कमाना भी एक Skills है। अगर आपके पास mobile के साथ skill है तो आसानी से online earning कर सकते है।

बहुत से लोगो को परेशानी है की उनको कोई सही जॉब नहीं मिल रही, वे सभी अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी देगें

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़े

अगर आप भी मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो कुछ जरुरी चीज़े होना जरुरी है, जिसके लिए Tools, Skills और Strategies शामिल है। इन सभी के जरिये पैसे कमाने का काफी मदद मिलेगी।

  • आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसकी RAM और Storage अच्छी हो। आज के समय में तो सभी के पास smartphone आसानी से मिल जायेगा। बस आपको सही तरीके से अपने मोबाइल के इस्तेमाल करने की जरुरत है।
  • मोबाइल में कम से कम 4GB RAM, Android 8+ तथा एक अच्छा Processor का सपोर्ट होना जरूरी है। जिस से आप ज्यादा अच्छे से मोबाइल को चला पाएंगे और एक समय में multiple task कर पाएंगे।
  • इसके साथ मोबाइल में Internet Data का होना भी जरुरी है, जिस से आप ऑनलाइन काम कर पाएंगे। Internet की Speed अच्छी होनी चाहिए इसके लिए JIO और Airtel का connection सबसे बढ़िया है।
  • मोबाइल से कमाए हुए पैसे को credit करने के लिए बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) होना जरुरी है। इस से आप सीधे अपने कहते में पैसे ले पाएंगे।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखने वाली बाते

बढ़ती टेक्नॉलजी के साथ पैसे कमाने के अवसर भी बढे है। जिसमे मोबाइल का उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है। अगर आप भी इस से पैसा कमाना चाहते है तो ध्यान रखने योग्य कुछ प्रमुख बातें यह निचे दी गई हैं।

  • ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म, App और Website हैं, जो मोबाइल के माध्यम से पैसा कमाने के अवसर प्रदान करते हैं, जैसे freelancing platforms, gig economy apps, online marketplaces और बहुत कुछ। इसमें से आप किसी भी प्लेटफ़ॉर्म का चयन कर सकते है।
  • मोबाइल से काम करने के लिए एक निश्चित टाइम सेट करे और उसी के अनुसार चले। इस से आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
  • Online पैसे कमाना चाहते है तो अपने आप को Technology की दुनिया में Update रखे। इसके लिए नई Apps, Tools और plateform के बारे में जानकारी रखे।
  • सोशल मीडिया, मंचों और ऑनलाइन के माध्यम से पैसे तो कमा सकते है, लेकिन यहाँ पर अन्य लोगों के साथ जुड़ने के लिए नेटवर्किंग में सहयोग, रेफरल का होना जरुरी है।
  • केवल आय के एक स्रोत पर निर्भर नहीं होना चाहिए और हमेशा अपने मोबाइल से पैसे कमाने के विभिन्न रास्ते तलाशते रहना जरुरी है।
  • अपने mobile में security का ध्यान रखे, इसके लिए Finger Lock, Pin Code का इस्तेमाल कर सकते है। इस से आप data lost और hacking से बचे रहेंगे।
  • मोबाइल से पैसा कमाने में संयम रखना बहुत जरुरी है, इसके लिए शांति से काम लेना जरुरी है। पहली बार में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 5 सबसे बेस्ट रियल तरीके बताने जा रहे है। जिसके द्वारा मोबाइल से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बिना समय गवाए, अब हम लोग उन तरीकों को स्टेप बाई स्टेप सीखते हैं।

यहाँ पर Mobile से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके इस प्रकार से है:-

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
गूगल पर ब्लॉगिंग करके4 से 5 लॉख रूपये
Freelancing के द्वारा70 से 80 हजार रूपये
यूट्यूब पर चैनल बनाकर6 से 7 लॉख रूपये
Micro Blogging के जरिए3 से 4 लॉख रूपये
Affiliate Marketing करके5 से 6 लॉख रूपये
Online Earning Websites के द्वारा1 से डेढ लॉख रूपये
Facebook का उपयोग करके80 से 90 हजार रूपये
Telegram के द्वारा40 से 50 हजार रूपये
Mcent Browser की मदद से10 से 15 हजार रूपये
Paytm के जरिए50 से 60 हजार रूपये
Photo Sell करके30 से 35 हजार रूपये
Instagram का उपयोग करके1 से 2 लॉख रूपये
Content Writing करके50 से 70 हजार रूपये
Fantasy App गेम खेलकरकरोड़ो रूपये जीत सकते है
Winzo App के द्वारा20 से 25 हजार रूपये
Share Market में पैसे लगाकरअनलिमिटेड रूपये
मोबाइल से Ebooks लिखकर40 से 60 हजार रूपये
Ysense पर सर्वे करके20 से 25 हजार रूपये
Google Pay App के जरिए10 से 15 हजार रूपये
URL Shortener के द्वारा20 से 30 हजार रूपये

1. मोबाइल से Blogging से पैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। आज के समय में 15 साल के युवा भी blog के जरिये पैसा कमा रहे है। इसके लिए आपको किसी भी Topic पर article लिखना होते है, जिस पर कोई User विजिट करता है तो उसके बदले पैसे मिलते है।

हम आपको बता दे की ब्लॉग्गिंग दो तरह की होती है।

यदि आप Free में blog बनाना चाहते है तो Blogger.com पर जाके अपना blog बना सकते है और ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है। Blogger में आपको ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी Hosting या Domain की जरूरत नहीं होती है।

जबकि WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए Domain और Hosting को खरीदना पड़ता है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरुरत होती है। जब आप डोमेन और होस्टिंग खरीद लेते है तो मोबाइल से WordPress Setup कर के content लिखना शरू कर सकते है।

अपने ब्लॉग पर किसी स्पेसिफिक Niche से सम्बंधित लेख लिखना जरुरी है। जिसका SEO करके आप अपने blog पर traffic ला सकते है। इसके बाद Google Adsense के लिए आवेदन कर सकते है। एक बार approval मिलने के बाद mobile से प्रतिदिन 1000 रूपए तक कमा सकते है।

2. मोबाइल से Freelancing से पैसे कमाए

Mobile के जरिये Freelancing करके बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है। इसके लिए बहुत से Freelancing Apps और Website उपलब्ध है। अगर आपके पास कोई skills है तो उसकी services और products को sell करके पैसे कमा सकते है। जिसमे Content Writing, Website Design, Video Editing और Digital marketing के बारे में जानते है तो उस से पैसा कमा सकते है। यदि इनमे से किसी में भी आपकी रूचि है तो Freelancing से पैसे कमाना बहुत ही आसान हो जायेगा।

Freelancing के जरिये बिना एक भी रूपये खर्च किये और अपनी Skills का उपयोग करते हुए आप बहुत ही आसानी से महीने के 1,00,000 लाख कमा सकते हैं। इसको करने के बहुत से Videos और Blogs इंटरनेट पर आसानी से मिल जायेंगे। जिस से आपको Freelancing में मदद मिलेगी।

अगर आप इस filed में कदम रख रहे है तो बहुत साड़ी Freelancing site मिल जायेंगी। जिसमे Upwork, Freelancer, Fiverr, Guru सबसे अधिक पॉपुलर है। इसके लिए बस आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद अपने काम को पोस्ट कर सकते है जैसे जैसे आपकी rating बढ़ेगी वैसे आपको काम भी मिलना शुरू हो जायेगा।

3. मोबाइल से Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Mobile से Affiliate Marketing करके बहुत पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। इससे आप एक affiliate marketers बन सकते हैं। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के कई सारे Online Platform है। जैसे की Amazon, Flipkart, Paytm, Digistore24, ClickBank है। यह पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद आप यह पर किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन अपने ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया अकाउंट पर कर सकते हैं। Affiliate Link के द्वारा कोई भी यूजर कुछ भी खरीदेगा, तो उससे आपको कमीशन प्राप्त होगा।

Suitable ForFreshers, Students, Women, Professionals
Money InvestmentNo Investment
Time Needed2-5 Hours Daily
Daily Earning7-50+ Dollars

ऐसे ही आप मोबाइल से Affiliate Marketing करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। बस आपको Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले टारगेट ऑडियंस को सेलेक्ट करना होगा। क्योंकि आप जिसे प्लेटफार्म पर काम कर रहे है, वह पर किस तरह के लोग है। उसी तरह के प्रोडक्ट का प्रमोशन आप ज्यादा से ज्यादा करे। ताकि आप तभी अधिक सेला कर पाएंगे।

यह एक ऐसा Market है, जहा पर पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप यह शुरूआती दिनों में लगभग $100 से $500 तक भी कमा सकते है। जैसे जैसे आपका कंटेंट बढ़ता जायेगा। वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढाती जाएगी।

4. मोबाइल से Content Writing कर के पैसे कमाए

Content Writing से पैसा कमाना बहुत ही आसान है। यदि आप की Writing Skills अच्छी है तो कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। फिर चाहे आप एक अनुभवी Writer हों या अभी शुरुआत कर रहे हों। Content Writing में भविष्य बनाने के लिए आपको अपनी भाषा और शब्द को मजबूत करना होगा।

Best SuitableStudents
Investment100% Free
Time Required1-3 Hours Daily
Daily Earning3-10 Dollars

Content writing की सबसे अच्छी बात यह है, कि इसको अपने खाली समय में और घर बैठे भी कर सकते है। यदि आपके पास computer या leptop है तो अच्छे से content को लिख पाएंगे। मोबाइल से Content Writing करने के लिए बस आपको अपने Google Play Store से Google Docs का App Download करना होगा और फिर आप उस Google Docs की मदद से Typing या Voice Typing के जरिए लिख सकते है।

Content Writing के लिए बहुत सी Freelancing वेबसाइट है जैसे – Fiverr, Upwork, Freelancer या किसी Blogger के ब्लॉग पर जाके Contact Us से संपर्क कर सकते है। अगर आपको content writing सीखनी है तो YouTube पर और professionals से सिख कर पैसे कामना शुरू कर सकते है।

5. मोबाइल से YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए

Mobile से पैसे कमाने के तरीके में YouTube सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो आप उसका उपयोग करके यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं। अगर आपके पर किसी टॉपिक्स की अच्छी जानकारी है जैसे – Technology, beauty, gaming, travel, cooking, education आदि तो उस से संबंधित वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए dedication, creativity and persistence की जरुरत होती है।

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहा पर नियमित रूप से वीडियोस को अपलोड करना होता है, जिस से ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिलना शुरू हो जायेंगे। ये सभी कामो को अपने मोबाइल की मदद से भी कर सकते है। यदि आपके पर लेपटॉप है तो और भी अच्छा है। अपने वीडियोस पर ऐसे वीडियोस बनाये जिस से दुसरो की मदद हो। इस तरह से अधिक पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपके youtube channel पर 1 साल के अंदर 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर होना जरुरी है। जिसके बाद Google Adsense का approval लेकर Ads को लगा सकते है। जब आपका channel approve हो जाये तो पैसे मिलना शुरु हो जायेंगे। इसके साथ Affiliate Marketing, Sponsored Video एंड YouTube Shorts के जरिये भी पैसे कमा सकते है।

6. Telegram App के जरिये मोबाइल से पैसे कमाए

टेलीग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय Messaging App है। Telegram App से सीधे पैसे नहीं कमा सकते, लेकिन इसके features and capabilities का लाभ उठाकर इसके माध्यम से पैसा कमाना बहुत आसान है। टेलीग्राम चैनल पर समूह बनाकर अपने YouTube Video की links या फिर blog की links को शेयर कर सकते है।

जैसे जैसे आपके Telegram Groups पर followers बढ़ेंगे वैसे ही आपकी earning भी increase होगी। Telegram पर अपने ग्राहकों को परामर्श या कोचिंग सेवाएँ प्रदान करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आप Affiliate Marketing करते है तो Content marketing और products को promote करके भी पैसे कमा सकते है।

टेलीग्राम का इस्तेमाल करके बहुत से bloggers ने अपनी कमाई में इजाफा किया है, Mobile से पैसे कमाने के तरीके में ये सबसे अधिक पसंद किया जाता है।

FAQs

बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए?

यदि आप बिना निवेश किये पैसा कमाना कहते है तो Blogging, YouTube और Refferal Program सबसे अच्छा तरीका है। इसके साथ गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते है।

हर रोज ₹1000 कैसे कमाए?

Share Market के जरिये हर रोज ₹1000 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको पैसे की जरुरत होती है। जिसको निवेश किया जा सके।

निष्कर्ष

हम हर रोज लगभग 4 से 5 घंटे मोबाइल में WhatsApp, Games, Instagram इत्यादि पर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। लेकिन अगर सही से समय कर इस्तेमाल करे तो mobile के जरिये पैसे भी कमा सकते है।

अगर आप भी घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए ही है। ऐसे बहुत से लोग है जो की mobile के जरिये पैसा कमा रहे है। इन तरीको का इस्तेमाल करके हर रोज ₹1000 आसानी से कमा सकते है।

आज के लेख के Mobile Se Paise Kaise Kamaye और इसके तरीके के बारे में विस्तार से बताया। आशा करते है की आपको ये लेख पसंद आया होगा।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment