Google AdSense Kya Hai और गूगल एडसेंस से डेली ₹5000 कैसे कमाए

Neha Arya
13 Min Read
Google Adsense Kya Hai aur adsense kaise kaam karta hai
Google Adsense Kya Hai Aur Adsense Kaise Kaam Karta Hai

Google AdSense Kya Hai: अगर आप Blogging से Online पैसा कमाने के बारे में सर्च करते हैं, तो आपने कभी ना कभी गूगल एडसेंस के बारे में जरूर सुनो होगा. तो आईए जानते हैं कि आखिर Google AdSense क्या है और गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए.

एडसेंस की मदद से आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video के जरिये महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो गूगल एडसेंस बहुत ही बेहतरन Ad Network है.

अगर आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसा कमाने चाहते हैं, तो सबसे पहले इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना जरुरी है जैसे आपको इसके बारे में सब कुछ जैसे गूगल एडसेंस क्या है? गूगल एडसेंस कैसे काम करता है? गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनायें? गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें? आदि के बारे जानना होगा।

Google AdSense Kya Hai – Google AdSense In Hindi

गूगल एडसेंस गूगल का एक फ्री Ads Network है, जिसकी मदद से Content Publisher अपने ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते हैं. पूरी दुनिया में जितने भी लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है उनमे से 80% से 90% से अधिक ब्लॉगर्स की कमाई का मुख्य साधन Google AdSense है।

जब भी कोई visitor किसी ब्लॉग/वेबसाइट पर visit करते है तो आपको कुछ ads जरूर दिखाई देते होंगे, इस पर जब कोई click करता है तो earning होती हैं. Google आपको हमेशा आपकी वेबसाइट के content के अनुसार ही ads को दिखता है.

google adsense kya hai in hindi

ऐसी तरह YouTube पर जब आप वीडियो देखते है तो बीच-बीच में ads दिखना चालू हो जाते है. इसी के जरिये youtuber पैसा कमाते है. यह Earning – Cost Per Click यानी CPC पर Depend करती है, जो कभी एक सी नहीं रहती. जब भी आपके ads पर click होगा तब आप पैसे कमा पाएंगे. Blog और youtube से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है। कोई भी इस तरह से लाखो रूपए कमा सकता हैं.

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको Adsense की दी गई terms एंड conditions को follow करना बहुत जरुरी हैं। इसके लिए Google adsense की site पर जाके registration कर सकते है एक बार approval मिल जाने के बाद आप अपने ब्लॉग से adsense को conntent करना होता हैं। जिसके बाद आपकी sites पर ads दिखना शुरू हो जाते हैं। Adsense की शर्तो के बारे में हम निचे बता रहे है.

  • जिसमे आपके ब्लॉग पर रेगुलर लोग visit करना चाहिए।
  • Website का design Google की पालिसी के अकॉर्डिंग होना चाहिए।
  • वेबसाइट पर Users के लिए Usefull Content होना चाहिए। जिस से यूजर को Valuable Content मिल सके।
  • इसके बाद आपको Google Adsense के लिए apply करना होता है। Asense Approval मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर Ads लगा सकते है।
  • उसके बाद जब आपके visiter उन ads पर click करते है तो आपको earning होती है।

Website पर अपने different types के Google Ads देखे होंगे जैसे की Automatic Text, Image, Video और Interactive Media Advertisements Ads देखे होंगे। आप अपनी website पर अपनी इच्छानुसार select कर सकते है।

यह भी पढ़े: Adsense CTR Kaise Badhaye? Adsense CTR बढ़ाने के 7 तरीके

Google adsense कैसे काम करता है?

Google एक बहुत बड़ा brand है जिसके बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा पर हर रोज लाखो करोडो लोग विजिट करते हैं. इसी वजह से बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने products को promote करने के लिए Google Adwords का यूज़ करती हैं. Adword गूगल का एक Advertisement Portal है, जहा पर कोई भी अपने ads को दिखा सकते है।

Company अपने product और services को प्रमोट करने के लिए google को पैसा देती है, उसमे से गूगल 68% अपने publisher को देता है जबकि 32% को अपने बॉस रख लेता है. इस तरह से google adsense अपने सभी publisher को पैसा देता हैं.

आज के डिजिटल दुनिया में मार्केटिंग करने के लिए ये सबसे बड़ा विज्ञापन नेटवर्क हैं। हर कोई यहाँ पर अपने products का प्रचार कर रहा है। जिस से google भी कमाता है और adsense user को भी कमाने का मौका देता हैं। गूगल अद्सेंसे से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है यह सब आपकी वेबसाइट के traffic पर निर्भर करता है, जितना ज्यादा लोग साइट पर विजिट करेने उतना ही अधिक आपको फायदा होगा।

Google Adsense के अलावा भी बहुत सारे तरीको से Online पैसा कमाया जा सकता है। परंतु Google Adsense इनमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय और Famous है। क्योंकि adsense सभी से ज्यादा पैसे देता है और दूसरा इसमें किसी तरह का कोई risk नही है।

यह भी पढ़े: Highest Paying Google AdSense CPC Countries List.

Google AdSense Working में दो लोगों का बहुत बड़ा रोल होता है – Advertisers and Publishers

Advertisers – ऐसी Company या लोग जो अपने प्रोडक्टस या सर्विसेज़ को प्रमोट करते है या फिर प्रमोट करने के लिए पब्लिशर का चयन करते है, उसको Advertiser कहा जाता है।

Publishers – वो Platforms जो Advertisers के Ads को अपनी Websites, YouTube Channel and Application पर पब्लिश करने की अनुमति देते है. अगर आपकी वेबसाइट है और आप Google AdSense के लिए Apply कर रहे हैं तो आपको Publisher कहा जाएगा।

Google Adsense से Payment कैसे आती है।

अब आपके मन मे यह सवाल जरूर आएगा कि google adsense payment कैसे मिलेगी। जब आपके google adsense account में 10 dollar हो जाते है तब आपको Google आपको एक latter आपके दिये गए address पर भेजता है।

इस लेटर में एक Google Adsense PIN Code होता है जिस से आपका google adsense account Verified हो जाता है और जब आपके account में 100 dollar हो जाते है तो आप इसे अपने bank account में trasfer करा सकते है।

Google Adsense का अप्रूवल कैसे ले

गूगल एडसेंस पर अप्रूवल लेने के लिए एडसेंसे ने कुछ गाइडलाइन दी है जिसको follow करना बहुत जरुरी है। Adsnse पर registration करने से पहले इन सभी बातो का ध्यान रखना जरुरी हैं। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

  • आपकी साइट का डोमेन हाई अथॉरिटी वाला होना जरुरी हैं, उदाहरण के लिए – .Com, .Net, .Org, .In इत्यादि। अगर आपके पास ये domain है तो approval मिलने के चांस बढ़ जाते हैं
  • अपने ब्लॉग में के लिए adsense apply करने से पहले अपनी साइट पर Abouts Us, Contact Us, Terms And Conditions और Privacy Policy जैसे पेज को जरूर बनाये। इस से google को आपकी पता चलता है की साइट पूरी तरह से legal और और उसका मालिक कौन है।
  • जिस भी साइट के लिए आप apply कर रहे है वो 3 से 4 महीने पुराणी होनी चाहिए और उस पर कम से कम 30 से 40 आर्टिकल होना जरुरी है। इसके साथ आपकी साइट पर एक महीने में 500 से 1000 विजिटर आते हो।
  • अपने ब्लॉग का डिज़ाइन सिंपल होना चाहिए इसके साथ mobile friendly होना चाहिए जिस से आपकी साइट website और mobile दोनों पर अच्छी तरह से open हो सके।
  • अपने ब्लॉग पर जो भी आर्टिकल लिखे वो unique और users के लिए helpful होना जरुरी है। इसके साथ साइट का content बड़ा होना चाहिए जिस में सभी प्रकार की जानकारी होना चाहिए, जो की यूजर देखना और पढ़ना चाहता हैं।

यह भी पढ़े: Google AdSense Apply Kaise Kare

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense से पैसे कमाने के 2 तरीके है जिसमे Blogging और Youtube शामिल है। इनके बिना आप अद्सेंसे से पैसे नहीं कमा सकते। इन दोनों के बारे में हम निचे बता रहे है।

ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमाए

आज के समय में बहुत से लोग Blog बना कर पैसे कमा रहे है जिसमे लिए आपको एक Blog बनाना होगा इसके बाद 20 से 30 आर्टिकल को पब्लिश करना होगा। एक बाद adsense approval हो जाने के बाद आपकी एअर्निंग शुरू हो जाएगी। जब कोई visitor विज्ञापन पर क्लिक करता है तो Google आपको पैसे देता है।

इस तरह से आप अपने Blog पर नए नए लेख publish करते रहे, जितना ज्यादा आपकी साइट पर traffic रहेगा उतनी ही अधिक Income होगी। दुनिया भर में बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग से लाखो रूपए की कमाई कर रहे है।

YouTube के द्वारा गूगल एडसेंस से पैसे कमाए

अपने YouTube का नाम तो सुना ही होगा। Adsense से पैसे कमाने का ये दूसरा अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको Text कंटेंट की जगह Video Content को बना कर YouTube पर पब्लिश करना होगा। इसके बाद जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Hour Watch Time हो जायेगा तो आपके YouTube Channel mpnatize हो जायेगा।

Google Adsense में Bank Account कैसे जोड़ें?

Google Adsense में अपना Saving Account जोड़ने के लिए निम्न Steps का पालन करें

  1. Adsense Account में Sign in करें
  2. Gear Icon पर क्लिक करें
  3. Payments विकल्प को चुनें
  4. अब Side Bar में स्थित Payment Setting विकल्प पर Click करें
  5. Available Forms of Payment भाग में जाएँ
  6. यहाँ पर Add New Bank Account विकल्प पर क्लिक करें
  7. अपनी Details भरें और Proceed Button पर Click करें
  8. अपने Bank Account की Details को दोबारा Check करें
  9. Submit करें
  10. आपका Bank Account Add हो जाएगा

इस तरह से आपका Bank अकाउंट Adsense में जुड़ जायेगा जिसके बाद हर महीने की 23 तारीख हो आपके account में पैसा आ जायेगा।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! इस आर्टिकल में मैं आपको गूगल एडसेंस क्या है? और Google adsense कैसे काम करता है? Google AdSense से Payment कैसे मिलती है? गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में विस्तार से बताया। Online पैसे कामना चाहते है तो अपना blog या youtube channel शुरू कर सकते है।

अगर आपको Adsense से जुड़ा कोई सवाल या फिर आपको adsense approval लेने में कोई परेशानी आ रही हो तो comment कर के जरूर बताये, हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे. इसके साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे Facebook और Twitter पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *