Google Adsense Kya Hai: अगर आप Blogging से Online पैसा कमाना चाहती है तो आपको Google adsense के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि online पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense का ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप Google adsense के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो आप हमारी इस Post से Adsense के बारे में सब कुछ जान पाएंगे।
आप एक नए youtuber या blogger है तो आपको google adsense के बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि यही internet से हज़ारो और लाखों रुपये कमाने का रास्ता है। क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा plateform है।
Blog और Blogging क्या है ? ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी हिंदी में
Google Adsense Kya Hai | Adsense कैसे काम करता है
Google पहले सिर्फ English Website/Blogs पर ही “google adsense ads” दिखता था मगर 2014 के बाद google adsense ने अपनी Policy में एक Updates किया, इसके बाद Hindi Content Websites पर भी ads Show करने लगा, जिस से Hindi Bloggers की सँख्या में बहुत इजाफा हुआ और अब users को Hindi Lenguage में भी Content पढ़ने को मिलता है।

आपको इस Post के बीच मे कुछ ads दिखाई देगी जो कि google adsense के द्वारा ही लगाई गई है। इस तरह की Ads आपको हर प्रकार की Website और blog पर देखने को मिल जायेंगे।
Google Adsense के अलावा भी बहुत सारे तरीको से Online पैसा कमाया जा सकता है। परंतु Google Adsense इनमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय और Famous है। क्योंकि adsense सभी से ज्यादा पैसे देता है और दूसरा इसमें किसी तरह का कोई risk नही है।
Blog Kaise Banaye Step By Step Guide – पूरी जानकारी हिंदी में
What is Google Adsense?
Adsense Google का एक advertisement program है जिसे google ने बनाया है। Adsense उन्ही website और blog पर दिखता है जहाँ पर लोग online visit करते है। इस program के माध्यम से Google अपने advertisers के product को online promotion करता है।
इनके लिए google अपने advertiser से लेता है। उस amount का 32% अपने पास रख कर 64% अपने publisher यानी, जिस पर वह google adsense ads दिखाये गए है, उसको दे देता है।
यह Earning – Cost Per Click यानी CPC पर Depend करती है, जो कभी एक सी नहीं रहती
इसके लिए Google adsense को अपनी website और blog से connect करना पड़ता है। इसके लिए आपको Google Adsense की कुछ Google Publisher Privacy Policy को फॉलो करना होता है
- जिसमे आपके ब्लॉग पर रेगुलर लोग visit करना चाहिए।
- Website का design Google की पालिसी के अकॉर्डिंग होना चाहिए।
- वेबसाइट पर Users के लिए Usefull Content होना चाहिए। जिस से यूजर को Valuable Content मिल सके।
- इसके बाद आपको Google Adsense के लिए apply करना होता है। Asense Approval मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर Ads लगा सकते है।
- उसके बाद जब आपके visiter उन ads पर click करते है तो आपको earning होती है।
Website पर अपने different types के Google Ads देखे होंगे जैसे की Automatic Text, Image, Video और Interactive Media Advertisements Ads देखे होंगे। आप अपनी website पर अपनी इच्छानुसार select कर सकते है।
Google adsense काम कैसे करता है।
आज के समय मे digital marketing की value क्या है आप सभी जानते है। और Google दुनिया का सबसे का सबसे बड़ा advertisement Network है। किसी भी Compnay को अगर अपने Product को Promot करना है तो उन्हें Google को Amount Pay करना होता है। जिस से वह उसे online प्रचार कर सके।
Company अपने product और services को प्रमोट करने के लिए google को पैसा देती है , जिसमे से Google अपना परसेंटेज ले कर बाकि जिस वेबसाइट पर ads लगा है उसको दे देता है। तो इस तरह google adsense से blogger online पैसे कमाते है।
Google adsense से payment कैसे आती है।
अब आपके मन मे यह सवाल जरूर आएगा कि google adsense payment कैसे मिलेगी। जब आपके google adsense account में 10 dollar हो जाते है तब आपको Google आपको एक latter आपके दिये गए address पर भेजता है।
इस लेटर में एक Google Adsense PIN Code होता है जिस से आपका google adsense account Verified हो जाता है और जब आपके account में 100 dollar हो जाते है तो आप इसे अपने bank account में trasfer करा सकते है।
Google Adsense में Bank Account कैसे जोड़ें?
Google Adsense में अपना Saving Account जोड़ने के लिए निम्न Steps का पालन करें-
- Adsense Account में Sign in करें|
- Gear Icon पर क्लिक करें|
- Payments विकल्प को चुनें|
- अब Side Bar में स्थित Payment Setting विकल्प पर Click करें|
- Available Forms of Payment भाग में जाएँ|
- यहाँ पर Add New Bank Account विकल्प पर क्लिक करें|
- अपनी Details भरें और Proceed Button पर Click करें|
- अपने Bank Account की Details को दोबारा Check करें|
- Submit करें|
- आपका Bank Account Add हो जाएगा|
Google Adsense – FAQ
Adsense Google का एक advertisement program है जिसे google ने बनाया है। Adsense उन्ही website और blog पर दिखता है जहाँ पर लोग online visit करते है।
किसी भी Compnay को अगर अपने Product को Promot करना है तो उन्हें Google को Amount Pay करना होता है। जिस से वह उसे online प्रचार कर सके।
Best Hindi Blogs: India के Most Popular ब्लॉग
Common 5 Myths About Blogging You Should Know About
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! इस आर्टिकल में मैं आपको Google Adsense Kya Hai, Google adsense काम कैसे करता है, Google adsense से payment कैसे आती है और Google Adsense में Bank Account कैसे जोड़ें, को पूरे विस्तार से बताया हु। आपके पास कोई Questions हो तो Comment Box में हमें बताइये।