Top 5 Best Lazy Load Plugin for WordPress Site

Neha Arya
8 Min Read
Best Lazy Load Plugin for WordPress
Best Lazy Load Plugin for WordPress

आज के लेख में हम Lazy Load Plugin for WordPress साइट के बारे में बात करने जा रहा है। अपनी वेबसाइट की loading speed बढ़ने के लिए इस तरह प्लगिन्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Images और animation gif का इस्तेमाल लगभाग सभी वेबसाइट्स में किया जाता है। हालाँकि अधिक इमेजेज का इस्तेमाल करने से website की loading speed अधिक बढ़ जाती है, जिस से यूजर को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी होती है। इसलिए इमेज के size को compress करना जरुरी होता है।

अगर आपकी इंटरनेट speed slow हो तो web page load होने में काफी समय लगता है। बस इसकी वजह से हो सकता है। आपके readers Apki site visit ही ना करें और आप अपनी साइट का organic traffic खो भी सकते है।

How to Fast load Web Page?

आपके site content में add की गई images slow load क्यों होती हैं? इसका सीधा जवाब है – आपका web page कई सारे elements से बना होता है। जिसमे Text, image, media, script और बहुत से elements होते हैं। इन सभी elements को load करने के लिए web browser में आपकी साइट पर request send करती है।

पोस्ट कंटेंट में image sizes में काफी बड़ी होती हैं और इसका साइज भी अधिक होता है। इसकी वजह से लोडिंग होने में काफी टाइम लगता है। जब वेबसाइट लोड होती है तो एक साथ बहुत सारे element भी load होते है और इसकी वजह से आपकी site slow load होती है। अब ऐसी स्थिति में वेब पेज को फास्ट लोडिंग कैसे बनाएं।

इस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है की web page के मुख्य पेजेज में heavy images के लोडिंग टाइम को डिले करें। मतलब की जैसे आपकी वेबसाइट लोड हो वैसे भी एक-एक image load हो ऐसी सेटिंग करना होगा। जब यूजर web page को माउस के जरिये निचे स्क्रॉल करेगा तभी images लोड होती हैं। इस तरह से वेबसाइट का लोडिंग टाइम बहुत कम हो जायेगा और सभी इमेजेज को आसानी से देख पाएंगे।

Lazy Loading Kya hai?

Lazy Loading तकनीक से आप image की लोडिंग को daily कर सकते हैं। इसका मतलब जब कोई यूजर किसी web page पर visit करेगा तो सबसे पगले Text Load होगा और जब आप इमेज वाले पार्ट में जायेंगे तो इमेज लोड होगी। एक-एक करके इमेज लोड होने से वेबसाइट की speed काफी अच्छी हो जाएगी।

Lazy Loading Plugin के जड़िये सर्वर पर एक साथ पेज की सभी request नहीं जाती, जबकि एक-एक करके जैसे- जैसे रीडर पेज स्क्रॉल डाउन होगा वैसा ही इमेज लोड होती जाएगी। अधिकांश वेबसाइटों में आपने lazy loading feature देखने को जरूर मिलेगा।

Lazy Loading Site Speed ko Improve karta hai

Lazy Loading से तो आप जान गए की साइट के लोडिंग टाइम को कम करता है। मतलब आपकी साइट तेजी से काम करेगी। एक फास्ट वेबसाइट बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव आपके readers ko provide करती है, और साथ में सर्च इंजन रैंकिंग भी सुधार होती है।

Lazy Loading आपके सर्वर bandwidth उपयोग को भी कम करता है। मतलब की low bandwidth की वजह से साइट के डाउन होने के चांस भी बहुत कम हो जाते हैं। अब सवाल ये आता है कि WordPress में Lazy Loading कैसे enable करें। WordPress में लेजी लोडिंग फीचर Add करने के लिए बहुत सी Free Plugins उपलब्ध हैं। जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह मैं आपको वर्डप्रेस पर उपलब्ध सबसे बेस्ट Lazy load प्लगइन के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. BJ Lazy Load

BJ lazy Load plugin से आप पोस्ट Image, post thumbnails, gravatar image and iframes video content ko lazy load कर सकते हैं। यह Plugin इमेज के साथ-साथ iFrame content को भी support करती है। इसका मतलब YouTube and vimeo videos भी पोस्ट में मुझे embed कर Lazy load कर सकते हैं।

इस प्लगइन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ प्लगइन इंस्टाल और एक्टिवेट करना है, उसके बाद अलग-अलग विकल्प जैसे post thumbnails, post images, text widget and iframes app enable/disable कर सकते हैं।

2. Lazy Load

इस प्लगइन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, इसके 80,000+ इंस्टॉल और सर्वोत्तम रेटिंग के साथ नियमित अपडेट होने वाली प्लगइन है। इस Lazy load प्लगइन को Team Automattic के द्वारा डेवेलोप किया गया है। यह प्लगइन out of The Box work करती है, इसमें आपको किसी भी तरह की सेटिंग करने कीजरूरत नहीं होती। बस प्लगइन को इनस्टॉल करें और एक्टिवेट करें।

3. Ajax Load More

Ajax Load More एक पॉपुलर Lazy Loading Image है, जिसमे कड़ी सारे फीचर्स होते है। इसके premium add-ons को खरीदें और ज्यादा फीचर अपनी साइट में जोड़ सकते हैं। इस plugin के install करने के बाद webpage को scroll करने पर इमेज load होती है। इस तरह से website बहुत तेजी से लोड होती है। यह प्लगइन फ्री उपलब्ध है, अगर आपको extra powerful features चाहिए तो आप प्लगइन के ऐड-ऑन खरीद सकते हैं।

4. Lazy Load XT

करीब 2000+ इंस्टॉल और बेस्ट 4.9 रेटिंग के साथ Lazy load XT एक बेस्ट प्लगइन है। प्लगइन को इनस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद आप इसे सेटिंग्स में देख सकते हैं। प्लगइन की सेटिंग में आप पोस्ट, पेज, वीडियो, टेक्स्ट विजेट, ग्रेवाटर और सीएसएस के लिए Lazy Loading इनेबल कर सकते हैं। आप लोडिंग Effect जैसे फेड इन और स्पिनर भी इनेबल कर सकते हैं।

5. A3 Lazy Load

यह प्लगइन सबसे आसान और आसानी से उपलब्ध है। single click पर अपनी wordpress website में install कर सकते है। यह प्लगइन काफी लोकप्रिय Lazy loading प्लगइन है। प्लगइन को इनस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद आप इसको settings option में देख सकते हैं। इस प्लगइन के जरिये िमहेस, स्क्रिप्ट, वीडियो आइफ्रेम को lezy लोड पर सेट्ट कर सकते है। इसके साथ आप लेजी लोडिंग के लिए स्पिनर और फेड इन इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं।

Lazy Loading वेबसाइट की स्पीड को बूस्ट करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है। अगर आप अपनी वेबसाइट में बहुत सी इमेज इस्तेमाल करते हैं और वीडियो एम्बेड करते हैं तो बहुत जरूरी है, वरना आपकी साइट काफी स्लो वर्क करेगी और स्लो इंटरनेट यूजर्स साइट पर विजिट करना पसंद नहीं करेंगे।

निष्कर्ष

WordPress पर आप मेरी बताएं गए ऊपर के प्लगइन्स का उपयोग कर सकते हैं। अपनी साइट में आलसी लोड फीचर सक्षम करने के लिए। वैसा जैसा कि मैंने पहले कहा – कई प्रीमियम थीम में या फीचर इनबिल्ट होती है लाइक Mytheme Shop। अगर आप Mytheme Shop की कोई भी प्रीमियम थीम यूज करते हैं तो आपको प्लगइन की कोई जरूरत नहीं है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment