Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाएं – दोस्तों कैसे है आप, आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Upstox Kya Hai और इस से पैसे कैसे कमाए। अगर आप भी पैसे कामना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।
जैसे जैसे Digitalization बढ़ रहा है वैसे वैसे सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है और कोरोना की वजह से लोगो की नौकरी भी चली गई है। ऐसे में कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचने लगे हैं. वैसे ऑनलाइन पैसे कामना कोई बड़ी बात नहीं है आप चाहे तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है खास बात ये है की इसके लिए आपको कोई special education की जरुरत भी है।
आज हम जाने Upstox kya hai? Upstox se paise kaise kamaye? और Free Demat account open कैसे कर सकते है?
आप Upstox की मदद से Share Market में Invest करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आपको कुछ पैसे लगाने पड़ते है। अगर आपके पास काम पैसे है तब भी आप कम पैसों के शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं वो भी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे.
आज मैं आपको Online Trading के बारे में बताने जा रहे है जिस से आप आसानी से काम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है. Upstox एक Online Demet Account Opening app है जिस से आप Mutual funds, Stock market में Trading कर सकते है. ज्यादातर लोग अपने पैसे Share market में लगाकर लाखो रुपए कमाते है.
Market में ऐसी बहुत सी Online Tranding Agency है जो की Free Demat account open करने में मदद करती है मगर आज हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहे है जो free में Demate Account Open करती है इसका नाम Upstox है और यहाँ पर हम इसी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की Upstox free demat account open कैसे करे सकते है.
Upstox क्या है (What is Upstox in Hindi)
Upstox मुंबई में स्थित एक Online Stock Broker Company (Trading Platform) है जो Stock trading, म्यूचुअल फंड (Mutualfunds), कमोडिटी ट्रेडिंग (Commodity trading), मुद्रा व्यापार (Currency trading) और कई और अधिक प्रदान करता है।
अपस्टॉक्स कम-लागत वाली ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसमें ग्राहक को मुफ्त इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग (Free Equity Delivery Trading) शामिल है।
Upstox की मदद से आप आसानी से stocks mutual funds एयर SIP में investment कर सकते है यह पिछले 10 वर्षो से ग्राहकों को ये संविधा प्रदान कर रहा है। इस app को देश कर करोडो लोगो द्वारा शेयर खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पहले Treading करना बहुत मुलसकिल होता था और इसके लिए आपको बहुत सारा paperwork करना होता था लेकिन upstox की मदद से आपका काम बहुत आसान हो गया है। इस plateform को बहुत ही easy और reliable बनाया गया है। जिसे कोई भी आसानी से Use क्र सकता है।
Upstox Ka Malik Kaun Hai
Upstox एक प्रकार की निजी Company है जिसको RKSV Securities Pvt ltd के तहत चलाया जाता है। Upstox के संस्थापक रवि कुमार और Co Founder रघु कुमार है। आपकी जानकारी के लिए बता दू की रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े उद्योगपतिओं ने इसमें निवेश किया है। तो आप बेफिक्र होकर इस से Treading कर सकते है।
Upstox से क्या कर सकते हैं (Upstox App Benefit In Hindi)
- Upstox से Stockes में निवेश कर सकते हैं.
- अपस्टोक्स एप्प से Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं.
- डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
- Upstox की मदद से IPO में निवेश कर सकते हैं.
- Upstox एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम से कर कमाई कर सकते है. यह सबसे अच्छा फायदा Upstox एप्प से है.
How to Open Demat & Trading Account Online?
Upstox trading या Demant account open करने के लिए आपके पास कुछ basic documents और उनके scan copies होना चाहिए उसके बाद आप online बड़े आसानी से smartphone या computer पर account open कर सकते है.
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
- स्कैन किये हुए हस्ताक्षर (Scan Signature)
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का) (Bank Statement)
- कैंसल चेक (Cancled Cheque)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ई – मेल आईडी (Email ID)
- इनकम प्रूफ (only for derivatives trading & commodity)
Upstox Account कैसे खोले ?
यदि आप भी upstox से पैसे कामना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना account open करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ सिंपल Steps को Follow करके अपना अकाउंट (Demat Account + Trading Account) खोल सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल पे Upstox Website या उसका Mobile Application को खोलना होगा।
- डेस्कटॉप से अकाउंट खोलने के लिए आपको उपस्टेक्स प्रो (Upstox Pro) की वेबसाइट पे जाना होगा।
- यहाँ पर आपको आपने email id और फ़ोन नंबर डालके “Send OTP ” पे क्लिक करना होगा।
- इसके बाद तुरंत आपके मोबाइल पर एक OTP Code आएगा और आपको उसको दिए गए जगह पे डालना होगा और “Sign UP” पे क्लिक करना होगा।
- यहाँ से trading preferences और account type select करना होगा, जिस तरह एक trading के लिए अकाउंट बन रहे है उन ऑप्शन को सेलेक्ट करे और leverage plan option में basic select करे.
- Bank details डालने के बाद एक signature upload करना होगा और साथ में अगर आप commodity के लिए trade कर रहे है तो Income document भी upload करना होगा.
- इसके साथ आपको Aadhaar card के front और back side को दो अलग-अलग scan copy के माध्यम से अपलोड करना होगा.
सभी document अपलोड करने के baad फॉर्म को सबमिट करना होगा इसके बाद आपको Signin के लिए लेकिन इसमें भी आपको थोड़ा काम करना होगा यहाँ पर दो ऑप्शन दिए गए है.
- E-Sign with Aadhaar Card OTP
- I will courier the form
अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप Online बस कुछ और step follow करके इस process को complete कर सकते है.
अगर आपके आधार कार्ड में आपका mobile number लिंक नहीं है तो आपको दूसरी स्टेप को follow करना होगा इसके लिए आपको अपने मेल पर आये फॉर्म को Download करके इस पते पर मेल करना होगा।
RKSV Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road,
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra
इसके बाद अगले 24 घंटे में आपको 1 ईमेल और आएगा जब आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगी। इसमें आपका User ID और Password भी होगा जिसकी मदद से आप Upstox में login कर सकेंगे।
दोस्तों इस तरह से आप Upstox demat account open कर सकते है.
Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको Investment करना पड़ता है इसके बाद शेयर मार्केट का जैसा रिजल्ट रहेगा उस आधार पर आप कमा सकते हैं. मान लीजिये आज आपने किसी कंपनी में ट्रेड किया और उसका भाव एक दम से बढ़ गया तो आप कमा जाएंगे अगर उसका भाव कम हो गया तो आपको नुकसान होगा.
आप Upstox App से दो तरह से पैसा कमा सकते है, एक तो आप Upstox में पैसे इन्वेस्ट करके Treading के माध्यम से और दूसरा इसके Referral प्रोग्राम से. बहुत से लोगो ने Refferal Program की मदद से लाखो रूपये कमाए है। इसके लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत भीनही पड़ेगी।
Refer and Earn प्रोग्राम के तहत आपको इस ऐप को अपने दोस्तों को रैफर करना होता है. जब आपके reffer किये Link से कोई लॉगिन करेगा तो आपको पैसे मिलेनेगे। जितने ज्यादा लोग आपके रैफर के जरिये upstox को इन्स्टाल करेंगे और अपना Demet Account Open करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते है। किसी भी Application से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Reffer and Earn ही है।
भारत मे मुख्य ब्रोकिंग कंपनिया
Upstox के अलावा भी बहुत ही ब्रोकिंग कंपनी हैं जो कि लाखों एक्टिव यूज़र्स को प्लेटफार्म उपलब्ध कराती हैं। जैसे की:-
- Zerodha
- Angel Broking
- HDFC Securities
- Groww
- 5paisa
- Kotak Securities
- Sharekhan
- Motilal Oswal
- AxisDirect
- SBI Securities
- IIFL Securities
- Geojit
- Edelweiss
- SMC Global
- Religare
- Reliance Securities
Upstox डाऊनलोड कैसे करें?
Upstox एक Most डाऊनलोड App है। यह Android और Apple दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। अगर आपके पास Android Phone है तो आप इसको Play Store पर जेक डाउनलोड कर सकते है। यदि आपके पास Apple Phone है तो आप इसको Apple Playstore में जेक डाउनलोड कर सकते है। यह app पूरी तरह से Free है और इसमें रजिस्ट्रेशन करने का भी कोई चार्ज नहीं है।
FAQ – Upstox kya Hai
Upstox पर brokerage equity delivery trades Free है, लेकिन बाकी Segments में Per Order 20/- Rs. Fees लगती है.
जिस कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते है तो आप उसको सर्च करके उस Shares को खरीद सकते है।
Upstox के Account में पैसा जन्म करने के लिए आप Funds के Option पर क्लिक करके, वहा से आप किसी भी Bank Account, Cards, UPI, Internet Banking के ज़रिये पाने Upstox Account में Funds Add कर सकते है.
इस company के Co funder का नाम है. RKSV Securities Pvt. Ltd. Company है
India में best demat account apps 5 paisa, Zerodha, Motilal Oswal, HDFC securities, ICICI Direct आदि हैं.
Conclusion – Upstox Kya Hai
अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो Upstox आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल Upstox Kya Hai? Upstox Free Demat Account Open कैसे करे सकते है? पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये.
आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से Trading भी कर सकते है और Stock market में निवेश कर सकते हैं. आप चाहे तो बिना इनवेस्टमेंट के भी ऐप को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं.
अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।
- CoinSwitch Kuber App: Cryptocurrency Rs.100/- में खरीदें और बेचें
- Bitcoin क्या है यह कैसे काम करता है, जानिए इसके बारे में विस्तार से