5 Best Website Builders in India for WordPress Site in Hindi

Neha Arya
9 Min Read
Best Website Builders Tools Online

वेबसाइट बिल्डर (Best Website Builders in India) के जरिये साइट, ब्लॉग या ऑनलाइन स्टोर (ecommerce) बनाना बहुत आसान हो जाता है। इसके लिए आपको किसी भी तरह की coading skill की जरुरत नहीं होती। क्योंकि वेबसाइट बिल्डर के ड्रैग-एंड-ड्रॉप एडिटर (Drag and drop editor) के उपयोग, और आसान इंटरफ़ेस (easy interface) से वेबसाइट को बनाना या किसी भी तरह का परिवर्तन बहुत आसान हो जाता है।

पहले के समय में website बनाने की cost बहुत महँगी पड़ती थी। जिस वजह से बहुत से small business owners अपने लिए website नहीं बनवा पाते थे। लेकिन वेबसाइट बिल्डर के साथ वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत बड़े बजट की आवश्यकता नहीं होती है। Website builders छोटे व्यवसायों या फिर जो अपना business शुरू कर रहा है उनके वेबसाइट शुरू करने के लिए एक सही तरीका है।

Best Website Builder in India

चलिये जानते हैं कुछ free और paid website builders के बारे मैं जो आपको मदद करेंगे एक website, blog या online store

1. Wix.com

wix best website builder india

Wix.com एक लोकप्रिय hosted platform वेबसाइट बिल्डर है। जसिएक जरिये website को बनाना बहुत आसान होता है। इसमें आपको अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए बहुत सारे सैकड़ों ready made templets मिल जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी की Wix वेबसाइट बिल्डर पर 700+ से ज्यादा फ्री टेम्प्लेट मिलते है। प्रत्येक टेम्पलेट को edit करके अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते हैं। इसका drag and drop builder बहुत सी सिंपल है और कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

आपको Wix मैं बहुत सारे free और paid apps मिल जाएंगे, जिनको आप आप अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस से आपको आपको अपनी वेबसाइट में बहुत सारे नए नए features and functionality को जोड़ने मैं मदद मिलेगी। Wix मैं एक free favicon generator और logo maker भी मिलता हैं।

Wix के फ्री प्लान मैं आपको limited bandwidth और file storage मिलती है। इसके free plan मे आप अपने custom domain को भी जोड़ सकते है। सभी Wix plans के साथ Free SSL certificate भी मिलता है। जो आपकी वैबसाइट को secure बनाता है। यदि आप fix के free pan का इस्तेमाल करते है तो आपको ads दिखेंगे जिसे हटाया नहीं जा सकता। यदि आपके पास अच्छा budget है तो इसके paid plan को करोड़ सकते है।

आप Wix website builder के बारे मैं जानकारी यहाँ से ले सकते हैं – Wix.com

2. Weebly.com

Weebly website builder for design

Weebly एक बहुत ही अच्छा वेबसाइट बिल्डर है, जिसमे आपको designed themes भी मिलती है। इसके साथ अपनी website को अधिक अधिक stylish बना सकते है। इस website builder के जरिये पोर्टफ़ोलियो, व्यावसायिक साइट, ब्लॉग और ऑनलाइन स्टोर को बनाया जा सकता है। यह पूरी तरह से hosted platform है, जिसको इंस्टाल करने की आवश्यकता नहीं है।

बहुत से business owner अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए weebly drag and drop builder का उपयोग करते है। यदि आप भी अपना ecommerce store शुरू करने की सोच रहे है तो Weebly सबसे अच्छा तरीका है।

आप Weebly website builder के बारे मैं और जानकारी यहाँ से ले सकते हैं – Weebly.com

3. Squarespace.com

Squarespace website design page builder

Squarespace एक पॉपुलर website builder है जिस पर अपनी पसंद के अनुसार वेबसाइट को डिज़ाइन करना बहुत ही आसान होता है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पर 60 से ज्यादा theme मिलेंगी जो की mobile और leptop दोनों के अनुसार responsive रहती है।

इसका drag an drop editor बहुत simple और सुविधाजनक है, इसके साथ इसमें आप भिन्न भिन्न templets को भी जोस सकते है। इसमें design के अनुसार बहुत सारे ब्लॉक भी उपलब्ध होते है, जिसमे image और content को अधिक stylish बना सकते है।

Squarespace में ecommerce store को भी बना सकते है, जहा पर आप उत्पादों, ऑर्डर, इन्वेंट्री और कूपन छूट का प्रबंधन कर सकते हैं।
भुगतान प्रक्रिया के लिए payment gateway आप Stripe और PayPal का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। हालाँकि इसमें अतिरिक्त Payment gateway को जोड़ा नहीं जा सकता।

आप Squarespace website builder के बारे मैं जानकारी यहाँ से ले सकते हैं – Squarespace.com

4. GoDaddy Website Builder

godaddy

GOdaddy का नाम तो हर किसी ने सुना है यह hosting और domain selling के लिए सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। दुनिया के सबसे बड़े domain name provider में godaddy का नाम लिया जाता है। यहाँ से आप डोमेन के साथ SSL और page builder को भी खरीद सकते है।

GoDaddy Website Builder की मदद से आसानी से किसी भी तरह की website या online store को बनाया जा सकता है। एक साइट को अच्छे से design करने के लिए एक सरल और आसान tool है।

इस page design tool पर आपको 20 से ज्यादा themes free में मिलेंगी, जिनको customize किया जा सकता है। यदि आप blogging करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है। Godaddy हमेशा से ही छोटे व्यवसायों को online लाने के लिए अच्छा विकल्प रहा है।

आप GoDaddy website builder के बारे मैं जानकारी यहाँ से ले सकते हैं – GoDaddy.com

5. Constant Contact Website Builder

Constant Contact Website Builder एक ऐसा tool है जो कि मिनटों के अन्दर वेक अच्छी वेबसाइट को बनाने में मदद करता है। इसका उपयोग करना अन्य की तुलना में बहुत सरल है। इसके सभी templets एयर payout पूरी तरह से mobile-friendly and responsive होते है। जिसको आसानी से customize कर सकते है।

इस प्लेटफॉर्म पर logo maker, लीड कैप्चर फॉर्म (lead capture form) और ईकामर्स (e-commerce) जैसी सुविधाएं भी मिलती है। इसके साथ custom domain को add करने का option भी मिलता है। इसके साथ आपको ssl certificate भी free मिलता है।

Constant website builder के बारे मैं और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – Constantcontact.com

ये कुछ पॉपुलर website page builder है जिसके जरिये website को design करना बहुत आसान हो जाता है। अक्सर बहुत से लोगो को website बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस तरह कि page building tools आपके काम को आसान कर देते है।

FAQs : Best Website Builders

सबसे अच्छा website builder कौन है?

अभी के समय में website design करने के लिए elementor सबसे अच्छा website builder है। इसके जरिये सभी तरह कि वेबसाइट को डिज़ाइन किया जा सकता है।

भारत में सबसे अच्छा मुफ्त वेबसाइट निर्माता कौन सा है?

1. WordPress: Best for developers and bloggers.
2. Webflow: Best for startups with minimal content publishing.
3. Ucraft: Best for using your own domain.
4. SITE123: Best for quick and easy setup.
5. Jimdo: Best for fee-free e-commerce.
6. Strikingly: Best for a free online store.

निष्कर्ष – Best Website Builders in India

आज के लेख में Best Website Builders in India के बारे में बताया। यदि आप अपनी business website को बनाने का सोच रहे है तो ये drag and drop page builder tool आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में अभी भी किसी तरह का कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। आपका सुझाव इस वेबसाइट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। यदि आपको इस आर्टिकल से सिखने को मिला तो अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment