Html Tag Kya Hai – एचटीएमएल टैग क्या है और इसके प्रकार

Neha Arya
9 Min Read
Html Tag Kya Hai Hindi Me Jaane

आज के लेख में जानेंगे की HTML Tag Kya Hai in Hindi? अगर आपको वेबसाइट desiging आती है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा। किसी भी web page को डिज़ाइन करने के लिए HTML की जरुरत होती है। इसके साथ Html में हम Tags का इस्तेमाल किया जाता है, इसके बिना website design करना मुश्किल है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Basic HTML Tags List के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Htmls tag में बहुत सारे character का set होता है। यह web browser को page formate के बारे में बताने का काम करता है। यह वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है की html tag क्या है।

एचटीएमएल टैग क्या है – What is HTML Tag in Hindi

जब भी वेब डिज़ाइनर की webpage को deisgn करते है तो kuch commands का उपयोग करते है जिसको HTML Tag कहा जाता है। इसके साथ ये आपकी सामग्री को किस तरह से प्रदर्हित करना है इसके बारे में वेब ब्राउज़र को बताता है। Tag हमेशा angle bracket के अन्दर लिखा जाता है जैसे … <html> — </html>

आपकी जानकारी के लिए बता दे की HTML टैग में तीन मुख्य भाग होते हैं: Opening tag, Content और Closing tag लेकिन कुछ HTML टैग unclosed टैग भी होते हैं।

html tag kya hota hai hindi

Tags लिखने के रूल

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Tags को लिखने के कुछ Ruls होते है। जब भी आप programing करे तो इस बात कर जरूर ध्यान रखे।

  • Tags को हमेशा Angle bracket में लिखा जाता है। यदि आप इसको इस तरह से नहीं लिखेंगे तो वेब ब्राउज़र इसको simple text समझ लेगा।
  • किसी भी Tag के बीच में space नहीं होना चाहिए।
  • Tags Case sensitive नहीं होता है, लेकिन इसको हमेशा small letter में ही लिखना चाहिए।
  • जब भी किसी Tag को शुरू करते है तो उसके cloasing tag लिखना बहुत जरुरी होता है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो coading प्रोग्राम उस पर apply नहीं होगा।

List of HTML Tag with Description

इन सभी Tag को उनके Work के आधार पर अलग अलग भागो में बात गया है जिसमे Basic tags, Formating Tags, Input, Fram, Image और बहुत से Tags शामिल है।

TagDescription
<!DOCTYPE>DOCTYPE का फुल फॉर्म Document Type होता है जो की एक तरह का instruction होता है। यह वेब ब्राउज़र को HTML के version के बारे में बताता है
<a>यह एक hyperlink tag होता है जिसका इस्तेमाल page linking के लिए होता है
<abbr>इस tag का इस्तेमाल किसी भी text का फुल फॉर्म show कराने के लिए किया जाता है
<address>इस tag का इस्तेमाल address लिखने के लिए किया जाता है
<area>इस tag का इस्तेमाल किसी भी image में area को define करने के लिए किया जाता है।
<article>इस tag का इस्तेमाल किसी भी टॉपिक के definition को लिखने के लिए किया जाता है
<audio>Audio tag का इस्तेमाल webpage में sound को add करने के लिए किया जाता है
<b>किसी भी text को bold करने के लिए tag का इस्तेमाल होता है
<base>इस tag का इस्तेमाल document में सभी relative URL का base को specify करने के लिए किया जाता है
<bdo>इस tag का use current text direction को change करने के लिए होता है
<blockquote>इस tag का इस्तेमाल double quote देने के लिए किया जाता है
<body>यह tag HTML document का body को specify करता है
<br>इस tag का इस्तेमाल line break करने के लिए होता है
<button>button tag का use clickable button बनाने के लिए होता है
<canvas>इस tag का इस्तेमाल graphics draw करने के लिए होता है
<caption>इस tag का इस्तेमाल टेबल का heading यानि की caption देने के लिए किया जाता है
<code>इस tag का इस्तेमाल computer code को define करने के लिए होता है
<col>इस tag का इस्तेमाल किसी specific column पर style apply करने के लिए होता है
<div>Div tag का use एक block section create करने के लिये किया जाता है।
<colgroup>इस tag का इस्तेमाल किसी टेबल में एक या एक से अधिक column को formatting करने के लिए होता है
<form>इस tag का use, form elements create करने के लिए किया जाता है।
<img>Img tag के द्वारा webPage में image को ऐड किया जाता है।
<table>Tabel tag tag को table create करने के लिए किया जाता है।

HTML Formatting Tags

TagDescription
<abbr>Abbreviation को Define किया जाता है.
<b>Text को Bold करने के लिए.
<big>Big Element से Text को Normal Size से बडा करने के लिए.
<blockquote>Text को Quote करने के लिए.
<center>Element को center position पर लाने के लिए.
<code>Computer code को define करता है.
<del>Text जिसे किसी document से हटा दिया गया है.
<font>Text का Font, Color और Size Define करने के लिए.
<em>Text को Emphasized किया जाता है.
<i>Text को Italic करने के लिए.
<ins>(Insert) Delete किए गए Text की जगह पर लिखे गए Text को Define किया जाता है.
<mark>Text को Highlight किया जाता है.
<pre>Preformatted Text को Define किया जाता है.
<q>Quote करने के लिए.
<small>Text को Normal Size से छोटा दिखाने के लिए.
<strike>Text के बिच में एक Line (strikethrough) करने के लिए .
<strong>अधिक महत्वपूर्ण text पर जोर देने के लिए.
<sub>Text में Subrscript add करें (H2)
<sup>Text में Superscript add करें (X2)
<u>(Underline) Text को Underline करने के लिए.

List Tags in HTML

TagDescription
<ol>Order List Element द्वारा Number या Order Lists बनाई जाती है.
<ul>Unorder List Element द्वारा Bullet Lists बनाई जाती है.
<li>List में लिखे जाने वाले Data को Define किया जाता है.
<dl>Definition Lists को Define करने के लिए.
<dd>Definition Terms के Description को Define किया जाता है.
<dt>Definition Term को Define किया जाता है.

Table Tags in HTML

TagDescription
<table>Table को Define किया जाता है.
<caption>Table Caption यानि शीर्षक Define करने के लिए.
<th>Table Header यानि Cells को Define करने के लिए.
<tr>Table Row को Define किया जाता है.
<td>Table Data को Define किया जाता है.
<thead>Header Content का Group बनाने के लिए.
<tbody>Body Content को Group किया जाता है.
<tfoot>Footer Content को Group किया जाता है.

बिना Html tags के किसी भी webpage या website को डिज़ाइन करना बहुत मुश्किल है। यदि आप कोडिंग सिख रहे है तो Basic html के बाद में जरुरी जानकारी होना बहुत जरुरी है। अक्सर शुरुआत में कुछ develper इस बात का ध्यान नहीं रखते, जिस वजह से उनकी वेबपेज में error आ जाती है।

निष्कर्ष : Html Tag Kya Hai

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने आपको Basic Html tag kya Hai और कैसे काम करता है इसके बारे में बताया। आशा करते है की ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी।

अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment