AdSense Ad Serving Limit कैसे हटायें 2024

Neha Arya
9 Min Read
AdSense Ad Serving Limit Kaise Hataye
AdSense Ad Serving Limit Kaise Hataye

आज के लेख में जानेंगे की AdSense Ad Serving Limit कैसे हटायें। यदि अपने अपनी वेबसाइट को Display Ads से Monetize किया या फिर Adsense लगाया है तो अक्सर ads limit आ जाती है। जिसकी वजह से blog की होने वाली कमाई बहुत गिर जाती है। इसके साथ जो revenue आ रहा है वह हमें मिल नहीं पाता।

जब भी वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक आने लगता है तो एक नोटिफिकेशन मिलता है की आपकी साइट पर Ad Serving Limit लग गई है। जिस से ads दिखना बंद हो जाते है। लेकिन इस लेख में हम बताएँगे की AdSense Ad Serving Limit कैसे हटायें।

Temporary AdSense Ads Serving Limit क्या हैं?

पहले ब्लॉगर एक पोस्ट पर अधिकतम 3 ad को लगा सकता था, लेकिन बाद में Google ने इस नियम को हटा दिया। अब जितनी मर्ज़ी चाहे उतने ads को लगा सकते है। हालाँकि इस का फायदा उठाते हुए ज्यादा ads लगाने लगे, जिस से उनकी एअर्निंग बढ़ने लगी। लेकिन कुछ समय बाद Google ने अपने नियमो में पुनः बदलाव किया। जिस से adsense पर ads limit लगने लगी।

Temporary AdSense Ads Serving Limit in Hindi

Temporary AdSense Ads Serving Limit में आपके अकाउंट पर एक mail आता है, जिसके बताया जाता है कि आपके ब्लॉग पर Ad को Limited कर दिया जाता है। इसको आसानी से समझे तो आपकी साइट पर Ads को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।

जब भी वेबसाइट पर Invalid Traffic आता है तो Ad limit को लगा दिया जाता है। इस दौरान अपने ब्लॉग में कि गई गलतिओ को सही करना होता है। इसके बाद गूगल पुनः वेबसाइट का रिव्यु करता है और Ads को चालू कर देता है।

Also Read – Google Adsense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Google AdSense Ads Limit क्यों लगाता हैं?

ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जिनकी earning तो बहुत ज्यादा होती है, लेकिन organic traffic बहुत कम होता है। गूगल चाहता है कि प्रकाशकों के विज्ञापन पर Genuine तरीके से user आये। गूगल अपने विज्ञापनप्रदातों से धोखाधडी से बचाने के लिए इस तरह के कदम को उठाता है और ऐडसेंस ट्रैफिक को Illegal Traffic मानकर Ad Limit लगा देते हैं।

AdSense अकाउंट में Ad Limit लगने के बहुत से कारण है, जिनमे से कुछ प्रमुख कारणों के बारे में हम इस आर्टिकल में बता रहे है।

Invalid Clicks – जब भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई बार बार ads पर click करता है तो ad limit को लगा दिया जाता है। इस से बचने के लिए अपने ब्लॉग पर invalid click के plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

एक Adsense पर अधिक वेबसाइट को जोड़ना – कुछ अपने एक adsense account पर अधिक ब्लॉग को approve करवा लेते है, जिस से एड्स लिमिट लगने के चान्सेस बढ़ जाते है।

कम ट्रैफिक का होना – New Bloggers कि वेबसाइट पर traffic कम होता है, लेकिन 3 से ज्यादा ads को लगा लेते है। इस वजह से भी Adsense Ad Serving Limit आने कि सम्भावना बनी रहती है।

Social Media SItes के इस्तेमाल करने से ads limit नहीं लगती। यदि आप Facebook, Telegram और Medium पर उपयोग करके traffic ला रहे है तो गूगल को कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। लेकिन अगर आप software या bots के जरिये ट्रैफिक ला रहे है तो उसको गलत माना जायेगा।

Also Read – Google Adsense CTR Kya Hai? इसे कैसे बढ़ाये

AdSense Ad Serving Limit कैसे हटायें?

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि Ad Serving लिमिट क्या होती है और इसके आने के क्या क्या कारण है। चलिए अब जानते है कि AdSense Ad Serving Limit कैसे हटायें। यहाँ पर बताई गई टिप्स को फॉलो करके 100% Ad Limit समाप्त हो जाएगी।

ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाएं

Ads Limits को हटाने के लिए सबसे पहले blog पर organig traffic को बढ़ाना होगा। इसके लिए Low Compition Keywords पर आर्टिकल को लिखिए, इसके साथ नियमित रूप पर Blog पर post को पब्लिश करते रहे। कुछ समय बाद Ad Serving limit हैट जाएगी और पुनः Ads दिखना शुरू ही जायेंगे। हालाँकि कभी कभी इसमें 1 महीने का समय भी लग सकता है।

सभी Ad Code को रिमूव कर दीजिये

ब्लॉग पर ट्रैफिक के लिए काम करने के साथ साथ अपनी वेबसाइट पर मौजूद सभी Adsense Ad Cods को हटा दे। कई बार गलत Ad Placement कि वजह से Ad Limit लग जाती है। Blog पर कंटेंट के शब्दों के आधार पर 3 या 5 ad ही लगाना चाहिए। अगर आपने भी यदि गलती कि तो उसको तुरंत सही कर ले। जब तक Ads Limit है तब तक Ads.txt file को हटा ले, इसके बाद जैसे ही Ad limit हेट तो पुनः इस फाइल को अपलोड कर दे।

Auto Ad ऑन कर दीजिये

Manual Ad को हटा देने के बाद अपने blog पर सिर्फ Auto Ad को ऑन कर दे। जिस से adsense आपकी वेबसाइट के content के आधार पर ads को display करेगा।

कई बार तो research में पता चला कि जैसे ही Auto Ads को ऑफ करते है तो 5 – 6 दिनों में Ad Limit हट तो जाती है। लेकिन जैसे ही Ad को On करते है पुनः Ad Limit आ जाती है। इसलिए जब Impression आये तभी blog पर display ads लगाए।

Ad limit से बचने के उपाय

Ad limit से बचने के उपाय के बारे में बता रहे है, जिस से ब्लॉग से होने वाली एअर्निंग को बचाया जा सकता है। एड लिमिट से बचने के लिए आप नीचे दी गयी बातों का ध्यान रख सकते हैं।

  • जब ब्लॉग पर प्रतिदिन 1000 pageview आ रहे है तभी Auto Ad को ऑन करे
  • अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से High Quality Content को पब्लिश करते रहे
  • अपने ब्लॉग के ads पर खुद से बार बार click नहीं करना चाहिए
  • अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो Invalid click से बचने के लिए Plugin का इस्तेमाल कर सकते है
  • ब्लॉग पर 3 से अधिक Ads नहीं लगाना चाहिए
  • AdSense की पॉलिसी के against कोई भी content वेबसाइट पर नहीं डेल
  • एक AdSense के Ad कोड को किसी ऐसे वेबसाइट पर ना लगायें जो AdSense aproved ना हो

Google Adsense एक विज्ञापन सेवा है जो कि वेबसाइट मालिकों को अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने में सक्षम बनाती है। ब्लॉग के मालिक अपनी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के ads को लगा कर पैसे कमा सकते है। ब्लॉग के जरिये पैसे कमाने का सबसे सरल और आसान तरीका है।

हालाँकि कुछ लोग अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से गलत तरीके के माध्यम से Adsense का उपयोग करके पैसे कमाते है। जिसके फलस्वरूप Ads Limit आ जाती है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से बताया।

निष्कर्ष

इस लेख में AdSense Ad Serving Limit क्या है और Ads Limit को कैसे हटायें, इसके बारे में विस्तार से बताया। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। यदि इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करके बता सकते है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment