Tallwin Life क्या है? टालविन लाइफ से पैसे कैसे कमाए 2024

Neha Arya
10 Min Read
tallwin life kya hai
Tallwin Life क्या है? टालविन लाइफ से पैसे कैसे कमाए

आज के लेख में जानेंगे कि Tallwin Life क्या है? बिज़नेस प्लान और इस से पैसे कैसे कमाए. यह एक नेटवर्क मार्केटंग कंपनी है, जिसके जरिये लोग हर महीने लाखो रूपए कमा रहे है। बहुत ही कम लोगो को इसके बारे में जानकारी है, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

वैसे तो मार्किट में बहुत साडी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जो कि अपने उसेर्स के लिए बहुत सारे अच्छे अच्छे ऑफर लाती है और लोगो को अपने जाल में फसा लेती है। लेकिन इस लेख में हम ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे है जो कि पूरी तरह से असली है और आज भी इस से लोग पैसे कमा रहे है। आज के ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि टालविन लाइफ क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए और यह असली या नकली है.

टॉल्विन लाइफ क्या है?

Tallwin Life, प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कि एक कंपनी है। इसकी शुरुआत 2022 में वेस्ली मिलो (Wesley Milo) ने की थी, और USA में इस कम्पनी का हेड ऑफिस स्थापित है। Tallwin Life खुदको एक स्मार्ट सिस्टम बताती है, जो आपकी इनकम बढ़ाने के लिए एक नया प्रोग्राम चला रही है। Tallwin Life का संचालन एक वेबसाइट Tallwinlife.com से होता है।

यह कंपनी भारत में MCA के तहत रजिस्टर नहीं है। Tallwin Life में ऑटो-पूल और रेफरल इनकम कमाई जाती है। वैसे तो इस कंपनी के पास कोई प्रोडक्ट या सर्विसेज नहीं है। इसमें इन्वेस्टमेंट प्लान मिलता है, जिसमे निवेश करके पैसा कमा सकते है। इसके ऑटो-पूल प्लान एक नॉन-वर्किंग इनकम होती है, इसमें केवल अकॉउंट ओपन और एक्टिवेट कर देने से ही पैसा कमाया जाता है। इसके इनकम प्लान के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे।

Tallwin Life Income Plan

Tallwin Life में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना आईडी एक्टिवेट करना होता है, और इसके बाद आपको एक प्लान खरीदना होगा। जिसका कीमत कम से कम $30 होगा। फिर जाकर आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी। अब आपको दूसरे लोगों को Tallwin Life में जोड़ना होगा, और उनसे इन्वेस्टमेंट कराना है।

इसमें आपको उनके द्वारा इन्वेस्ट किए हुए पैसे में कमीशन मिलता है। Tallwin Life में जितने ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे। उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा। इससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

1. स्पॉन्सर इनकम (Sponsor Income)

जब आप अपनी आईडी एक्टिवेट कर लेते हैं तो इसके बाद नए मेम्बर को होते है। इसमें नए मेम्बर का अकॉउंट एक्टिवेट करने पर 50% इनकम मिलती है। जैसे अगर आपकी रेफरल आईडी दे कर $30 में ज्वाइन करता है, तो Tallwin Life से आपको $15 मिलेंगे। यह इसी तरह से चलता रहता है। जितने ज्यादा मेंबर जोड़ेंगे उठा ज्यादा कमाई होगी।

2. बूस्टिंग बोर्ड इनकम (Boosting Board Income)

जब कोई ब्यक्ति अपने नीचे दो ब्यक्तियो को और वो दोनों ब्यक्ति भी अपने नीचे दो – दो ब्यक्तियो को जोड़ देते है, और कुल मिलकर पहले ब्यक्ति के नीचे 6 लोगो की टीम बन जाती है। तो सबसे पहले ब्यक्ति जिसके नीचे 6 लोगो की टीम है। उसे $50 की Boosting Income प्राप्त होती है।

3. टीम बिल्डिंग बोनस (Team Building Bonus)

जैसा कि इसके नाम से पता चल जाता है, कि टीम बनाने पर यह इनकम प्राप्त होती है। Tallwin Life में लेवल 10 तक टीम बनने पर अलग – अलग रैंक के हिसाब से Income प्राप्त होती है। जिसे आपने नीचे दिए चार्ट के माध्यम से समझ सकते है।

LevelOpalJasperHessoniteAlexanderTopazBlue
1$1$2$4$8$16$32
2$1$2$4$8$16$32
3$1$2$4$8$16$32
4$1$2$4$8$16$32
5$1$2$4$8$16$32
6$0.5$1$2$4$8$16
7$0.5$1$2$5$8$16
8$0.5$1$2$4$8$16
9$0.5$1$2$4$8$16
10$0.5$1$2$4$8$16

4. टीम कमीशन बोनस (Team Promotion Bonus)

जब किसी Tallwin Life Memeber के डाउन लाइन (नीचे ) का कोई ब्यक्ति अपना रैंक अपग्रेड करता है, तो उसे 25 प्रतिशत का टीम प्रमोशन इनकम प्राप्त होती है. यदि कोई ब्यक्ति Tallwin Life Member है, और उसके डायरेक्ट डाउन लाइन का कोई ब्यक्ति $60 से अपना Opal Rank से Jasper Rank अपग्रेड करता है। तो उस व्यक्ति को 25 प्रतिशत टीम प्रमोशन इनकम जो की $15 प्राप्त होगी।

RankBonus
Opal$0
Jasper$15
Hessonite$30
Alexander$60
Topaz$120
Blue Supphire$240

5. टीम परफॉर्मेंस बोनस (Team Perfomance Bonus)

यह इनकम प्रत्येक टीम में नए रेफरल को जोड़ने पर मिलती है, लेकिन यह रेफरल एक महीने में जोड़ने होगे तभी इस से पैसा कमा सकते है। इसके लिए कुछ शर्तो का पालन करना जरुरी है, जिसमे पहली डाउनलाइन पर 40%, दूसरी डाउनलाइन पर 25% और तिसरी डाउनलाइन पर 20% टीम को बोनस मिलता है। इसलिए इसको मैनेज करना जरुरी है।

RankMemberBonus
Jasper50$50
Hessonite150$150
Alexander500$500
Topaz1500$1500
Blue Supphire15000$15000

6. ऑटोपूल इनकम (AutoPool Income)

Autopool Income अलग – अलग रैंक के हिसाब से अलग – अलग है, और प्रत्येक रैंक पर 10 लेवल तक की Autopool Income की जा सकती है, और इसके आगे की इनकम करने के लिए रैंक अपग्रेड करना होता है। रैंक के हिसाब से Autopool Income को आप नीचे चार्ट के माध्यम से देख सकते देख सकते है।

RankUpgrade FeeIncome
Opal$30$1535
Jasper$60$6138
Hessonite$120$12276
Alexander$240$24552
Topaz$480$49104
Blue Suphire$960$98208

टॉल्विन लाइफ आईडी एक्टिवेट कैसे करें

Tallwin life में Id Activate करने के दो तरीका है, सबसे पहला तो यह की आप अपने Upline को पैसे भेज दो और उससे कह दो वह आपकी ID Activate कर देगा। और दूसरा यह की आप खुद से Fund Add करके अपने ID को Activate कर सकते है। Tallwin पर ID Activate करने के लिए $30 की आवश्यकता होती है। इसलिए ID Activate करने से पहले अपने Tallwin Life Account में $30 का Fund Add कर ले।

  • अपने Tallwin Life Account को login करे
  • इसके बाद Activation Area पर Click करे
  • अब Activation पर क्लिक करे
  • अब अपने User Name और Transaction Password को डाले और Activate Now पर Click कर दे।
  • इस प्रकार आपका ID Activate हो जायेगा।

टॉल्विन लाइफ पर अकाउंट कैसे बनाएं

टॉल्विन लाइफ पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। परन्तु इसके लिए आपको Referral ID की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना आप अपना अकाउंट नहीं बना सकते हैं। अगर आपको Tallwin Life पर अपना अकाउंट बनाना है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आपको Tallwin Life वेबसाइट खोल लेना है।
  • उसके बाद Get Started पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Register New Account पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको रेफरल आईडी (mdirshad55) डालना है।
  • उसके नीचे यूजरनेम, पासवर्ड, पूरा नाम, Email ID, Country और फोन नंबर डालना है।
  • यह सब डालने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके ई-मेल पर लिंक आएगा, उससे अकाउंट वेरीफाई कर लेना है।
  • उसके बाद अकाउंट पूरी तरह से बन जाएगा।

टॉल्विन लाइफ एक विदेशी प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. हालाँकि यह कंपनी किसी भी तरह कि सर्विस या प्रोडक्ट को नहीं बेचती। यह कंपनी सिर्फ इन्वेस्टमेंट प्लान को बेच कर पैसा कमा रही है और मनी सरकुलेशन करती है. जो कि भारत में पूरी तरह से गैर कानूनी है और ऐसा करने पर क़ानूनी कार्यवाही कि जा सकती है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Tallwin Life कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुझे उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा और इसमें इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है। हालाँकि इसमें सोच समझ कर निवेश करे और अधिक पैसा ना लगाए।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment