SBI Affiliate Program – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। एसबीआई एक सरकारी स्वामित्व वाला डिपार्टमेंट है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। एसबीआई भारत और विदेशों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। भारत में इसकी लगभग 22,000 से अधिक शाखाएँ और 59,000 एटीएम और 37 देशों में 200 से अधिक कार्यालय हैं। एसबीआई विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान, मोबाइल बैंकिंग और बहुत कुछ।
SBI Affiliate Program में शामिल होकर प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के पंजीकरण से ₹1750 तक कमा सकते है। SBI Affiliate Link को अपने सोशल मीडिया, वेबसाइट और अन्य promotion channel के माध्यम से प्रचार करके कमाई शुरू कर सकते है।
SBI Affiliate Program Commission Rate
SBI अपनी affiliate लिंक से एक निश्चित कमीशन देता है, जिसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। बहुत से bloggers ने तो इसके जरिये लाखो रूपए की कमाई की है।
SBI Credit Cards | Commission (On every successful card disbursal) |
SBI Simply Click Credit Card | Up to ₹1,750 |
SBI IRCTC Credit Card | Up to ₹1,750 |
About SBI
भारत में SBI सबसे पॉपुलर बैंक है, लगभग सभी user का इसमें account है। इसका मार्किट कैप 5 लाख करोड़ से ज्यादा है। इसकी शुरुआत 1 july 1955 को हुई, हर साल पहली जुलाई को एसबीआई की देश-विदेश की शाखाओं में बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता हैं.
Program Benefits
यदि आप अपनी side income शुर करना चाहते है तो SBI Affiliate Program को join कर सकते है। इसके जरिये कोई भी कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकता है। इसके साथ बहुत सारे benefits भी है, जिसके बारे में नीचे बता रहे है।
Monthly Earning
SBI Affiliate Marketing के जरिये हर महीने लगभग ₹30,000 – ₹40,000 के बीच में कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे इसको किया जा सकता है।
भुगतान (Payment)
SBI के affiliate program को join करने के लिए आपको approval लेना जरुरी है। इसके लिए online बहुत सारे online portals मिल जायेंगे। जहा से promote करे के लिए links को generate कर सकते है। जब भी कोई user आपकी लिंक के माध्यम से credit card लेगा तो आपकी कमाई होगी। जो की एक निश्चित तारीख पर आपके bank account में भेज दी जाएगी।
दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं
SBI Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की जरुरत नहीं। आपको बस EarnKaro, Impact Radius जैसी वेबसाइट पर registartion करना है और free में शुरू कर सकते है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड
एसबीआई अपने यूजर के लिए बहुत सारे क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है, जिसमे से अपनी eligibility के अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है। कुछ पॉपुलर SBI Credit Cards के बारे में आपको यहाँ बता रहे है।
SBI Simply Click Credit Card
भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक द्वारा लॉन्च किया गया, एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ढेर सारे लाभ प्रदान करता है, जिसमें अपोलो 24×7, बुकमायशो, क्लियरट्रिप आदि पर विशेष ऑफर के साथ-साथ ₹500 का वेलकम गिफ्ट वाउचर और महत्वपूर्ण लाभ शामिल हैं ।
कमीशन: ₹1,750
SBI IRCTC Credit Card
एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड अपने उपयोगकर्ताओं को बहुत ही कम वार्षिक शुल्क पर यात्रा लाभ प्रदान करता है। जब भी आप आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक करते है तो कैशबैक मिलता है, इसके साथ लाउंज और रेलवे टिकट बुकिंग के लिए शुल्क में छूट शामिल है।
कमीशन: ₹1,750
Payment Information
Payment Duration | 6 – 10 Days |
Requirement for Payment | Only Bank Details |
Mode of Payment | NEFT |
Minimum Withdrawal | ₹10 |
SBI Affiliate कार्यक्रम क्यों चुनें?
SBI सबसे पुराने banks में से एक है, इन्होने 1998 में क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की और 2022 तक 14 मिलियन से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी कर चुके है। इसके साथ ज्यादा से ज्यादा Users को अपने साथ जोड़ने के लिए affiliate program भी चला रहे है, जिसमे प्रत्येक सफल कार्ड वितरण पर ₹1750 तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में SBI एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। इसको ज्वाइन कर के आसानी से पैसा कमा सकते है। कोई भी blogger या user इसमें आवेदन कर सकता है।
अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न हैं तो कॉमेंट कर के बता सकते हैं। आपको ये पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा तो इसे अपने सोशल मीडिया पर सपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।
- Referral Code Kya Hota Hai । रेफरल कोड कैसे बनाये
- CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Best Affiliate Programs and Network For Bloggers