Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे

Neha Arya
17 Min Read
affiliate marketing kya hai
Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi

आज के लेख में हम सीखेंगे की Affiliate Marketing Kya Hai और एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे करते है। वर्त्तमान में बहुत से लोग इसके जरिये लाखो रूपए कमा रहे है। कई इनफ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटर इसको ही अपना करियर बना रहे है। अगर आप भी पैसे कामना चाहते है तो सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और ये किस तरह से काम करता है, जानना बहुत जरुरी है।

Affiliate marketing पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसकी मदद से आप जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते है और यह बिल्कुल सच है। affiliate marketing ख़ासकर उन blogger के लिए भी एक बेहतर option है जिनका blog google adsense से approved नही हो पाता है। वे सभी अपने ब्लॉग पर affiliate marketing के जरिये पैसा कमा सकते है। ये एक ऐसा business model है जो की कम समय में बहुत पॉपुलर हो गया है।

Affiliate Marketing Kya Hai और इसे कैसे शुरू करें। इस बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है। अगर आप affiliate marketing के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें।

Affiliate Marketing Kya Hai?

Affiliate Marketing करने से पहले आपको जानना होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है एफिलिएट मार्केटिंग, जिसमे कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी भी कंपनी के products को प्रमोट करता है और सेल्स को बढ़ता है, इसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग में products के हिसाब से अलग-अलग commission हो सकता है।

अगर कोई company या Services provider अपने products promote करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc.

इन affiliate Program को join करके कोई भी व्यक्ति उस website के किसी भी समान को बेच सकता है। जिसके बाद उसको Commission मिलता है। यह commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता है। इसी Process को affiliate marketing कहते है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

Affiliate Company प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए Promotional Company बैनर या लिंक देती है। आपको इस लिंक या Banner Code को अपनी website या blog पर लगाना होता है। जब कोई visitor उस लिंक या बैनर पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उसे commission देती है।

How Does affiliate marketing Work
Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi

यह ऑनलाइन पैसा बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है, जिसमें आप किसी को किसी भी ऑनलाइन उत्पाद का उल्लेख कर सकते हैं और जब वह व्यक्ति आपकी सिफारिश के आधार पर उत्पाद खरीदता है, तो आपको अपने सहयोगी साथी के अनुसार एक फिक्स कमीशन प्राप्त होता है। यह कमीशन $ 1 से $ 10,000 तक भिन्न होता है जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं।

Advertiser, Publisher & Consumer

Advertiser, Publisher & Consumer

Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions.

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi) सुरु करने से पहले आपको इसकी कुछ definitions को समझना बहुत जरुरी है

1. Affiliate Program

जो भी कंपनी Online Website ऐसे Program चलती है। जिसके लिया वह किसी भी Product को promot करके sell करने के बाद commission देती है। उन online website के इन Program को affiliate Program कहते है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc

Affiliate Program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमे उसका एक लिंक generate करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है।

3. Affiliates

जो लोग इन Program को join करते है और उस website के product को promot करके commission कमाते है उन्हें Affiliates कहा जाता है।

affiliate link के बिना तो आप किसी प्रोडक्ट को सेल ही नहीं कर सकते. आप जितनी प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हैं उसका एक unique link होता है. और आपको वह link ही शेयर करना हैं. 

5. Affiliate Manager

वैसे तो सभी affiliate program आटोमेटिक होते है। मगर कुछ प्रोग्राम्स आपको Affiliate Manager प्रोवाइड करते है जो की आपको सभी ऑफर्स की जानकारी देते रहते है। अगर आपको Payment या किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप Affilitates Manager की मदद ले सकते है।

6. Payment Mode

पेमेंट मोड से आप ये तो समझ हे गए होंगे। affiliate portal पर आपको Payment Option upload करना होता है। जिस की मदद से Affiliate Commission का पैसा आप अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा सके।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में लगभग हर Product Selling Companies Affiliate offer चला रही है जहाँ आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट, Affiliate Marketing Amazon, Godaddy, Snapdeal आदि Companies Affiliate Marketing Provide करती है।

affiliate marketing kya hai
(Image Source SmartBlogger)

Affiliate Marketing कैसे करें

सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की Affiliate Marketing Kaise Kare – Affiliate Marketing Kya Hai क्योंकि आपको affiliate product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना होता है और लोग उस product को ख़रीदे। जिसके लिए आपको कुछ अच्छे प्लेटफॉर्म की जरुरत होती है आज हम आपको ऐसे ही तरीके बताने वाले है जिसे आप affiliate marketing कर सकते है।

1. Blogging

affiliate marketing करने के लिए यह सबसे अच्छा option है बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो affiliate marketing से बहुत अच्छा पैसा कमाते है। आप भी अपना blog बनाकर affiliate markting कर सकते है।

  • आपको अपने Blog Niche के हिसाब से affiliate program join करना होता है उन्हें promot कर सकते है
  • आप किसी product का review लिखकर उसके निचे Affiliate link लगा कर promot कर सकते है।
  • अपने blog viewers को किसी product को recommended करके उसे promot कर सकते है।

Blogging के जरिये आप किसी भी products और services के review लिख सकते है। बहुत से किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले उसके review को पढ़ना पसंद करते है। इसका लाभ उठाते हुए आप users के लिए product किस तरह से उपयोगी साबित होगा इसके बारे में बता सकते है। इसके साथ आप उस कंटेंट में कहा से ख़रीदे इसके बारे में भी जरूर बताये। इस तरह से users आपकी affiliat link के माध्यम से खरीदारी करेगा और आपको comission मिलेगा।

2. Youtube

आज लोगो Google के बाद YouTube देखना पसंद करते है। इसलिए Affiliate Markting के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है जहा पर आप अपने product promot कर सकते है।

  • जिन चीजों को वीडियो बनाते समय इस्तेमाल करते है उनका affiliate link description box में दे सकते है।
  • किसी product को बेचने के लिए उसका video बना सकते है।
  • Youtuber के लिए product recommended कर सकते है।

3. Facebook Page and Facebook Group

आज कल Affiliate Product Promotion करने यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है क्युकी यहाँ पर भी बहुत संख्या में लोग है। जिनके पास वेबसाइट और Youtube Channel नहीं है वह भी अपना facebook page और facebook group बनाकर affiliate product को promot करके बैच सकते है।

4. Whatsapp

जो लोगो smartphone का इस्तेमाल करते है उनके phone में whatsapp जरूर होता है। इस पर आप Whatsapp Groups बना कर Affiliate Marketing कर सकते है।

  • Affiliate program join करें।
  • जो लोगो online समान खरीदना पसन्द करते है उनका एक group बनायें।
  • Online आने वाली best deal को find करे और उसका affiliate link को whatsapp group में share करें।

Best Affiliate Program In India

एफिलिएट मार्केटिंग कोई भी कर सकता है। ऐसे बहुत से blogger और marketer है जो की इसके जरिये बहुत पैसा कमा रहे है। इसमें काम करने के लिए affiliate prgrams को join करना होता है। लगभग सभी company अपने products और services की selling को बढ़ने के लिए affiliate चलती है। ऐसी ही कुछ कम्पनियो के बारे में यहाँ बता रहे है।

  • Amazon Affiliate
  • Flipkart Affiliate
  • Snapdeal Affiliate
  • Clickbank Affiliate
  • Commision Junction
  • eBay Affiliate

एक बार approval मिल जाने के बाद लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते है। अपने blogging niche के आधार पर affiliate products का चयन करना होता है।

Affiliate Marketing Program को join कैसे करें?

अगर आप भी Affiliate Marketing Program को join करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ steps का पालन करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Affiliate Income शुरू कर सकते हैं.

यहाँ निचे में आप लोगों को Amazon की Affiliate कैसे join करें के वैसी में बताऊंगा. सबसे पहले तो आप जिस कंपनी का affiliate program join करना चाहते है उसके affiliate page में जाना है जैसे कि यदि आपको amazon affiliate join करना है तो आपको वहां एक new account create करना होगा यहाँ पर आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी भरनी होती है जैसे की –

  • Name
  • Address
  • Email Id
  • Mobile Number
  • Pancard Detail
  • Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
  • Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )

Affiliate Programs में Payment के कुछ निम्न Terms उपयोग होते हैं

Affiliate सुरु करने से पहले आपको इसके Payment modes को जानना बहुत जरुरी है क्युकी हर किसी के लिए ये अलग अलग हो सकता है। आमतौर ज्यादातर Affiliate program payment के लिए bank transfer या PayPal का इस्तेमाल करते हैं क्युकी ये सभी country में easily available है। यहाँ पर हमने आपकी मदद के लिए Affiliate program से जुड़े कुछ terms निचे बता रहे हैं जिसके आधार पर आपको Commission दिया जाता है।

CPS (Cost per sale)

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की Per Sale यानि की जब कोई User आपकी Share link से product को खरीदता है तो आपको comission मिलता है आसान शब्दों में जितने अधिक visitors होंगे, उन product की sale भी अधिक होगी और उतना ही अधिक कमीशन होगा।

CPC (Cost per click)

Affiliate अपने page पर Ads, text, Banner आदि लगाये होते हैं, जब उन पर visitors click करते हैं, तब उसका भी commission मिलता है।

CPM (cost per 1000 impressions)

इस term में product के merchant यानि जिसका product होता है, वह affiliate को product के ad पर आये 1000 views के आधार पर commission देता है।

लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट कौन-कौन सी है

टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जहा पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड साइट्स मिल जाएंगे, जिसमें आप ज्वाइन हो सकते हैं। ये सभी साइट्स अलग होती है और इनकी earning process भी अलग अलग होती है। इसके साथ affiliate marketing में आपको अपने blog niche के अनुसार products को choose करना होता है।

आपको नीचे कुछ फेमस एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड साइट्स देखने को मिल जाएंगे, जिसके एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं। ये सभी बहुत अच्छे है और इन साइट्स के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है।

  • Amazon Affiliate
  • Clickbank
  • Commision Junction
  • eBay
  • Snapdeal Affiliate

एफिलिएट मार्केटिंग के साइट को ज्वाइन कैसे करें

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास Affiliate Products की link होना जरुरी है जिसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग साइट पर जाना है, जहां आपको आपका अकाउंट क्रिएट करना होता है।

अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपसे कुछ इंफॉर्मेशन पूछे जाएंगे, जिसका आपको जवाब सही-सही देना होता है। जो इनफॉरमेशन आफ से पूछी जाएगी, वह आप नीचे देख सकते हैं:

  1. Name
  2. Email Id
  3. Address
  4. Pancard Detail
  5. Mobile Number
  6. Blog/Website Url source
  7. Payment Details

जैसे ही आप अपनी साड़ी डिटेल्स को भर कर सबमिट करते है तो आपका साइट अप्रूवल के लिए जाता है और लगभग 24 से 48 घंटे के अंदर आपकी website को approval मिल जाता है, जो आपके ईमेल आईडी पर आपको पता चलेगा।

जैसे ही आपको एक बार अप्रूवल मिल जाता है, उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं, उसकी affiliate link को generate कर सकते है। इसके बाद link को अपने blog पर या social media account पर शेयर कर सकते है और वहां से कमाई कर सकते हैं।

FAQs

क्या Affiliate Marketing और Google Adsense को एक साथ Use किया जा सकता है?

जी हाँ, Affiliate Marketing और Adsense को एक साथ use किया जा सकता है।

Affiliate Marketing के लिए Website का होना जरूरी है?

Affiliate marketing के लिए वेबसाइट की जरुरत नहीं है, मगर फिर भी अगर आप Affiliate Marketing के लिए वेबसाइट या ब्लॉग का use करेंगे तो और भी अच्छा होगा है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग आसान है?

Affiliate Marketing करना आसान नहीं होता है। इसमें आपको मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है।

Affiliate Program Join करने का चार्ज लगता है?

सभी Affiliate Program बिलकुल Free होते है। आप अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरकर Affiliate Program को ऑनलाइन Join कर सकते है। हलाकि कुछ Affiliate Program पर Approval लेने में टाइम लग सकता है।

निष्कर्ष

एफिलिएट मार्केटिंग एक पैसिव इनकम देने वाला व्यवसाय है, जिसमें आप कहीं भी रह कर पैसे कमा सकते हैं। सबसे ख़ास बात ये है की इसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है जितने लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेंगे, आपकी कमाई होती रहेगी।

दोस्तो हमे आपको पूरे विस्तार से बताया है कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing से Paise Kaise Kamaye उम्मीद करता हूँ दोस्तो यह Post आपके लिए helpful रही होगी। कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।

हमें उम्मीद है कि आपके लिए यह लेख मददगार साबित हुआ होगा। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment