स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए | Student Life Me Paise Kaise Kamaye

Neha Arya
8 Min Read
Student Life Me Paise Kaise Kamaye Hindi

अगर आप स्टूडेंट है और अपनी पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाने के तरीको को ढूंढ रहे है तो ये लेख आपके लिए है। क्युकी यहाँ हम आपको Student Life Me Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है।

आज के समय में बढ़ती महंगाई कि वजह से छात्र अपनी पढाई के दौरान पैसे कमाने कि आवश्यकता पड़ने लगी है। ऐसे में छात्र छोटे मोटे कामो को करके पैसे कमाने लगते है, हालाँकि कुछ तो गलत काम में भी फंस जाते हैं।

ऐसे में उन स्टूडेंट्स कि मदद के लिए मेने यह लेख लिखा है, जिसमे बहुत सारे आसान से तरीके है जिससे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम ऑनलाइन काम करके रियल मनी कमा सके। ये सभी तरीके पूरी तरह से सुरक्षित है और हर महीने 10 हजार से लेकर 15 हजार तक कमा सकते है।

अगर आप भी एक स्टूडेंट है और पढाई के साथ साथ पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। मुझे यकीं है कि इसके बाद आपको कही भी भटकना नहीं पढ़ेगा। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है Student Life Me Paise Kaise Kamaye

Student Life Me Paise Kaise Kamaye

Student life me paise kaise kamaye (पैसा कमाने के तरीके)औसत मासिक आय
Data Entry10000 रूपयें से 30000 रूपयें +
Freelancing15000 रूपयें से 35000 रूपयें +
YouTube Channel12000 रूपयें से ₹50000 +
Blogging10000 रूपयें से 50000 रूपये +
Affiliate Marketing15000 रूपयें से 100000 रूपये +
Refer And Earn500 रूपयें से 15000 रूपये +
Content Writing10000 रूपयें से 30000 रूपयें +
Social Media10000 रूपयें से 1 लाख रूपये +
Mobile Apps1000 रूपयें से 25000 रूपये +
Online Photo Sell12000 रूपयें से 25000 रूपये+

Data Entry Karke Paise Kamaye

अगर आप स्टूडेंट है तो अपने खाई समय में इस काम को कर सकते है और पैसे कमा सकते है। Data Entry का काम बहुत ही आसान है, इसमें आपको टाइपिंग करना होता है, जिसको अपने लेपटॉप या मोबाइल के माध्यम से घर बैठे कर सकते है। इसके आपको image दी जाती है, जिसमे tax लिखा होता है उसको टाइप करना होता है।

Data Entry करने के लिए आपको बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होना आवश्यक है, इसके साथ बेसिक टाइपिंग और हिंदी, इंग्लिश कि जानकारी होना भी जरुरी है। इस काम को करके हर महीने लगभग 10000 रूपयें से 20000 रूपयें बहुत ही आसानी से कमा सकते है।

Student Freelancing Karke Paise Kamaye

पढाई के दौरान Students का काफी समय बचता है, जिसमे वह अपनी Skill का इस्तेमाल दुसरो के लिए करके उनसे पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास कोई भी Skill है जैसे कि creativve design, video editing, product design, या फिर accounting जैसे कार्य को कर सकते है। ऐसी बहुत साड़ी कम्पनिया और ब्रांड है जो कि freelancing का काम प्रदान करती है। उसके बदले अच्छा खासा पैसा देती है।

Student YouTube Channel Se Paise Kamaye

यूट्यूब पर वीडियो तो सभी देखते है, लेकिन इसे बहुत ही कम लोग है जो की इस से पैसा कमा रहे है। अगर आप स्टूडेंट है तो YouTube Channel शुरू करके पैसा कमा सकते है। बतौर student, अपनी पढाई से जुडी जानकारी या जिस भी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है उससे संबंधित वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर दाल सकते है।

जितना अच्छा और इन्फोर्मटिवे वीडियो होगा उतना ही ज्यादा आपका चैनल चलेगा और कमाई भी अच्छी होगी। शुरुआत में YouTube से पैसे कमाने में समय लग सकता है लेकिन धीरे धीरे हर महीने 12000 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक कमा सकते है।

अगर आप वीडियो देख कर पैसे कामना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए: Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye

Student Blogging Se Paise Kamaye

स्टूडेंट लाइफ में ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना बहुत ही आसान है। इसमें अपनी पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक का चयन करके उस पर ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए बहुत जानकारी को अच्छे से लिखना होगा, जिसके बाद Reader/Visitor आपके blog पर विजिट करके content को पढ़ेंगे।

Blog से पैसे कमाने के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है। इसके साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप के जरिये भी हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग के जरिये हर महीने 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा सकते है।

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहती है तो उसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते है: Blogging Kaise Kare

Student Refer And Earn Se Paise Kamaye

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और अच्छा तरीका है। Refer And Earn के जरिये किसी भी समय इस काम को कर सकते है। सबसे ख़ास बात की इस तरीके से बिना पैसे खर्च किये एअर्निंग कर सकते है। जब भी आप किसी product या services को किसी के साथ share करते है और वह अपना अकाउंट क्रिएट करता है तो कमाई होती है। आजकल मार्केट में कई सारे मोबाइल ऐप अवेलेबल है जैसे PhonePe, Upstox, Winzo आदि जो कि अपना Refer And Earn प्रोग्राम चलाते हैं।

FAQs – Student Life Me Paise Kaise Kamaye

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

ऐसे बहुत सारे तरीके है, जिसके जरिये घर बैठे पैसा कमा सकते है। जिसमे फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, युटुब, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑनलाइन कोचिंग शामिल है।

Students मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Student है तो मोबाइल के जरिये ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जान की Student Life Me Paise Kaise Kamaye स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए। आशा करते है की ये जानकारी आपके लिए अच्छी रही। और यदि आप भी पैसा कमाना चाहते तो इन सरिको का इस्तेमाल कर सकते है।

हमने आपको स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से बताया। इसमें से अपनी पसंद के अनुसार किसी का भी चयन करके पैसा कमा सकते है। आशा करते है की आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment