Blogging Kya Hai? ब्लॉग्गिंग कैसे करे, पूरी जानकारी हिंदी में

Neha Arya
14 Min Read
Blogging Kya Hai in Hindi
Blog Aur Blogging Kya Hai in Hindi

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन इसमें Blogging सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन अधिकतर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Blogging Kya Hai और ब्लॉग्गिंग कैसे करते है. अगर ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले इसके बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए.

अक्सर लोग बिना कुछ सोचे समझे ब्लॉग्गिंग शुरू कर देते है और पैसे ना कमा पाने कि वजह से बंद कर देते है. इसलिए आज के लेख में जानेंगे कि Blogging क्या है, इसको कैसे करते है और कितना पैसा कमाया जा सकता है. यह सभी जानकारी आपको बिल्कुल आसान भाषा में बताएंगे।

ब्लॉग क्या है? What is a blog in Hindi

Blog एक तरह की वेबसाइट होती है इस ब्लॉग या वेबसाइट पर हम किसी भी विषय (Topics) पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है।

ब्लॉग के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल या किसी भी search engine पर उसके बारे में सर्च करता है।

Blogging Kya Hai?

Blogging एक तरह से ऑनलाइन अपनी जानकारी को दूसरे लोगों के पास पहुंचने वाली प्रक्रिया है. जहा पर रोज नए Content को Publish किया जाता है. आपको जिस भी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है उसके बारे में लिख सकते है.

अगर आप भी online काम करके पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए बिलकुल सही है. अपनी जानकारी को आप हिंदी भाषा में या इंग्लिश भाषा में या किसी भी भाषा में लोगों के पास पहुंचा सकते हैं. बहुत से लोगो ने ब्लॉग्गिंग में करियर बनाया है और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।

ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है? Types of blogging in hindi

ब्लॉगिंग के कई प्रकार हैं, जिसमे से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह की ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. यहाँ हम ब्लॉग्गिंग के प्रकार को जानेंगे।

1. Personal Blogs

पर्सनल ब्लॉग एक तरह की ऑनलाईन डायरी है जिसे आप Blog पर Publish कर सकते है. इस ब्लॉग में एक व्यक्ति अपनी story और experince शेयर करता है. इसमें कोई भी ब्लॉगर बहुत ही काम Users को अपनी तरफ आकर्षित कर पाते है.

मगर, पर्सनल ब्लॉगिंग़ आज बहुत पॉपुलर है क्युकी लोगो को किसी भी व्यक्ति के personal experince को पढ़ना बहुत पसंद कर रहे है। मेरा एक friend है जो की love story blog का owner है इस पर लोग अपनी love life के बारे में लिखते है। इसलिए इस प्रकार के ब्लॉग भी खूब ट्रफिक आकर्षित कर रहे है और लोग बहुत पैसा कमा रहे है. Visit Our Personal Blog – Karanarya.com

2. Group Blogs

अगर कोई ब्लॉग एक से अधिक लोगो द्वारा लिखा जाता है तो ऐसे ब्लॉग ग्रुप ब्लॉग कहलाते है. इनका ट्रैफिक भी पर्सनल ब्लॉग से बहुत ज्यादा होता है. Group blog पर आपको एक से ज्यादा टॉपिक मिलेंगे। एक ब्लॉगर सिर्फ एक टॉपिक पर अपने विचार व्यक्त करता है और अन्य ब्लॉगर अपने पसंद के अन्य टॉपिक्स पर अपने विचार व्यक्त करते है. Read: Ultimate Guide For Best Eye Catchy Blog Description

3. Micro Niche Blogs

आज कल इस तरह के Blogs बहुत पॉपुलर है। इस पर केवल एक ही Topic के बारे में लिखा जाता है। जैसे की अगर आपका Blog Niche – Computer है तो आपको इस पर Computer के बारे में ही लिखना होगा। आप अपने Interest और Knowledge के अनुसार अपने Blog Category को चुन सकते है। इस तरह के Blogs को Micro NIche Blogging कहा जाता है।

आपने ट्विटर, फेसबुक, ट्म्बलर का नाम तो सुना होगा. यहाँ पर युजर्स केवल 140 कैरेक्टर्स में ही अपने विचार या किसी भी जानकारी को लिख सकता है ये भी एक तरह की Micro blogging sites है। इसके साथ ही ये सभी Social media sites आपकी Blog earning को बढ़ने में मदद कर सकती है।

4. Business Blogs

निजि व्यापारी, गैर-सरकारी संगठन अपने कर्मचारियों को अपडेट देने के लिए Business Blogs का उपयोग करते है. इस प्रकार का ब्लॉग केवल कर्मचारियों तक सीमित होता है और कोई अन्य व्यक्ति उसे नहीं पढ सकता है.

5. Professional Blogging

प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के जरिये लोग बहुत सारा पैसा कमा सकते है। ये भी एक प्रकार का बिज़नेस होता है। आप ने बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट पर ads देखे होंगे ये ब्लोग्गेर्स ऐसी के माध्यम से पैसा कमाते है। ऐसे बहुत से तरीके है जिसे आप अपने ब्लॉग पर उपयोग करके बहुत अच्छा revenue generate कर सकते है।

6. Event Blogging

ये blogging केवल एक निश्चित समय के लिए की जाती है इस तरह की blogging में आप किसी भी एक event के बारे में लिखते है। जब वो event आने वाला होता है तब उसके searches बढ़ जाते है। जो की एक सिमित समय के लिए होता है।

जब भी कोई त्यौहार आता है तो लोग उसको Search engine पर ज्यादा सर्च करने लगते है। सीके लिए एक ख़ास तरह की scrip ready की जाती है जिस को social media जैसे whatsapp, facebook या twitter पर शेयर करके बहुत अच्छी earning कर सकते है।

Blogging कैसे शुरू करे

Blogging क्या है इसके बारे में हम आपको बता चुके है अब आप सोच रहे होंगे की इसको शुरू कैसे करे। एक अच्छा Blog बनाने के लिए आपको basic knowledge होना बहुत जरुरी है। इसके बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले है।

Blog Start करने के लिए आपके पास ये चीजे होना बहुत जरुरी है।

  • Domain
  • WebHosting
  • WordPress Theme

इनकी मदद से आप एक अच्छा Blog Setup कर सकते है।

Best Blogging Platforms

वैसे तो blogging के बहुत से Plateforms उपलब्ध है जिस पर आप बहुत कम समय में बहुत अच्छा ब्लॉग बना सकते है। हम आपको इस ब्लॉग में कुछ Best Blogging Plateforms के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी मदद से आप भी एक ब्लॉग सेटअप आसानी से कर सकते है.

  • Blogger
  • WordPress
  • Wix
  • Medium
  • Tumblr
  • Square space
  • Weebly
  • Ghost
  • LiveJournal
  • Typepad
  • Quora

ये कुछ popular plateform है जहा पर आप blog को लिख सकते है और इसके साथ इसको प्रमोट भी कर सकते है।

Blogging se paise kaise kamaye

Blogging se paise kaise kamaye

आप ब्लॉगिंग से बहुत पैसा कमा सकते हैं। यहाँ पर हम आपको और भी तरीके बताने जा रहे है जो बहुत आसान है जिस तरीके का इस्तेमाल करके लोग खूब पैसा कमा रहे हैं.

1. Adsense Ads

जब आपके ब्लॉग पर रोज के 100 visitor आने लग जाएं. तब आप Google Adsense का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Adsense की वेबसाइट पर जाकर Approval लेना होगा। जब आपको Adsense Approval मिल जायेगा तब आपको एक Adsense Code दिया जाएगा जो आपको अपनी Website में लगाना होता है.

Affiliate Marketing भी पैसा कमाने का अच्छा सोर्स है। का इस्तेमाल करके लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं। आपको बस इतना करना होता है की Flipkart, Amazon, Snapdeal ऐसी किसी वेबसाइट से आप वह से Product का Link अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। जब कोई भी user उस लिंक पर Click कर के कोई Product खरीदेगा तो आपको उसकी commission मिलेंगी।

3. Membership website

कुछ वेबसाइट और ब्लॉग ऐसे होते है जहा पर आपको Paid Membership लेनी होती है। आप चाहे तो अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर भी Membership के लिए charges ले सकते है।

Blogging से पैसे कमाने के ये कुछ popular तरीके है जिसको सभी blogger और digital मार्केटर use करते है। बहुत से new bloggers को इनके बारे में पता नहीं होता जिस वजह से वो earning नहीं कर पाते। ज्यादातर यही जानते है की सिर्फ Adsense से ही पैसा कमाया जा सकता है। आप भी इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।

Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है

जैसा की मैंने आपको Blogging में किस तरह से आप पैसे कमा सकते है। अब आप ये जरूर जानना चाहेंगे की आप इस से कितना पैसा कमा सकते है।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की ये आप पर निर्भर करता है की आप Blog से पैसे कमाने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल कर रहे है। अगर आप Google Adsense का इस्तेमाल कर रहे है तो earning थोड़ी काम होगी और यदि आप affilite का इस्तेमाल कर रहे है तो adsense के मुकाबले आपकी कमाई और भी ज्यादा हो सकती है।

एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखते हैं

एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जो एक आम blogger को Professional Blogger बनने के लिए बहुत जरुरी है।

1. Unique Post and Content

ये blogging का एक important factor है unique content को गूगल ज्यादा importance देता है। इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर unique Content लिखना चाहिए। आपकी पोस्ट Problem solving होनी चाहिए न की search engine के लिए। इस से आपकी blog पर visitor की बढ़ जायेंगे।

2. Copy Paste

अगर आप अपने ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉग का कंटेंट Copy Paste कर रहे है तो आप professional blogger नहीं बन सकते। इसके साथ ही अगर आपके blog post को Search engine पर rank होने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी आप कोई ब्लॉग लिखे तो उस से पहले अपने topic के बारे में अच्छे से research कर ले।

3. Use image

आप अपने ब्लॉग पर फोटो और वीडियो का इस्तेमाल जरूर करें। फोटोज के जरिये users आपके ब्लॉग से अच्छे से Engaged होता है और ये आपको ब्लॉग को अच्छा लुक देगा।

4. दूसरों के Blogs को पढ़ें

एक अच्छा blog लिखने का ये सबसे best और कारगर तरीका है। अगर आप किसी भी fiels में siccessful होना कहते है तो अपने competitor के बारे में जानना बहुत जरुरी है। आपको अपने competitiors के article को जाऊर पढ़े इस तरह से आप अपनी content planning और भी सही तरीके से कर पाएंगे। साथ ही आप ये भी सिख जायेंगे की professional bloggers किस तरह से conetnt research करते है और साथ ही किस तरह से लिखते है। जो की आपको एक Pro blogger बनाने में मदद करेगा।

5. Patient रखना होगा

अक्सर नए blogger में इसकी बहुत कमी होती है अगर आप एक अच्छा blog एयर income source चाहते है तो इसके लिए आपको टाइम देना ही होगा। ऐसा नहीं है की 3 से 6 महीनो में आपकी earning start हो जाएगी। कभी कभी 1 से 2 साल का इंतज़ार भी करना पड़ सकता है। अगर आप काम समय में blogging से अच्छी earning चाहते है तो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरुरी है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने सीखा कि Blog Kya Hota Hai और किस तरह से आप अपना ब्लॉग शुरू करके पैसे कमा सकते है. ब्लॉग तथा ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारी को पढ़ने के बाद ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. अगर आप वाकई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग सबसे बढ़िया विकल्प है।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा आर्टिकल Blogging क्या है जरूर पसंद आया होगा. इसमें हमने आपको blogging से जुडी सभी जानकारी के बारे में बताया।

यदि आपको यह post ब्लॉग्गिंग क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *