Motivational Books in Hindi : किताब हमारे जीवन की सबसे अच्छी दोस्त होती है, यह हमारे जीवन की बदलने के लिए काफी है। किताबे हमारे जीवन को सही दिशा देने के साथ हमारे अंदर सकारात्मक सोच की भावना को पैदा करती है. हर सक्सेसफुल मैन की लाइफ में बुक्स का बहुत बड़ा योगदान है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही किताबो के बारे में बता रहे है जिससे आपकी ज़िंदगी बदल जायेगी. इन किताबो को पढ़कर सोच विकसित करने में मदद मिलेगी।
Best Motivational Books in Hindi
ऐसी कई मोटिवेशनल बुक्स है, जो जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ, आगे बढ़ने में मदद करती है. हालाँकि कई किताबे हिंदी में भी उपलब्ध है, जिनको पढ़ सकते है।
Think and Grow Rich
थिंक एंड ग्रो रिच के नाम से ही समझ आ रहा है कि पहले सोचे और फिर अमीर बनो। अमीर बननाइतना भी आसान नहीं है इसके लिए काफी मेहनत और आईडिया की जरुरत होती है। नेपोलियन द्वारा 20 साल की स्टडी के बाद Think and grow Rich पुस्तक लिखी गयी थी। इस बुक में बताया कि सोच से हम जीवन में सफल हो सकते है, इसके साथ कामयाब होने के नियम भी बताये है।
The Power of Yours Subconscious Mind
Joseph Murphy द्वारा लिखी गई ये बुक हिंदी में भी उपलब्ध है, हिंदी में इस बुक का नाम है “आपके अवचेतन मन की शक्ति” है. इसमें बताया कि किस प्रकार हम अपने मन की शक्ति को समझ कर उससे ज्यादा फायदा लेकर जीवन को बेहतर बना सकते है। यह बुक हमारे Mind को दो हिस्सों में विभाजित करती है जो चेतन मन यानि Conscious mind और दूसरा अचेतन मन यानि Subconscious Mind है।
Rich Dad Poor Dad
इस बुक का नाम तो सभी ने सुना होगा, ये स्टोरी अमीर और गरीब आदमी के बारे में है। इस किताब में अपने पिता और अपने बेस्ट फ्रेंड के पिता के बारे में बताया है। इस किताब के लेखक के पिता गरीब है और उसके फ्रेंड के पिता बहुत अमीर है। यह किताब पैसे कमाने के साथ, उसका साहसी इस्तेमाल भी बताया गया है।
My journey
यह किताब पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी के जीवन में घटित होने वाले किस्सों पर आधारित है। इसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में ईमानदारी से लिखा है। इसके साथ ही अपने बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर का जिक्र किया है। इस बुक को पढ़ कर निराश व्यक्ति भी अपने जीवन से प्यार करने लगेगा. अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते है तो इस किताब को जरूर पढ़े।
निष्कर्ष
हमारे इस लेख Motivational Books, जो बदल देगी आपका ज़िंदगी जीने का नजरिया को कृपया Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर अपने दोस्तों के साथ share कीजिये, जिस से उनको भी इस बारे में जानकारी मिल सके। अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।