10 Important WordPress Blog Checklist 2024 हिंदी में

Neha Arya
7 Min Read
Important WordPress Blog Checklist

WordPress Blog Checklist 2024: अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरु कर रहे है तो wordpress के बारे में जानना बहुत जरुरी है। वर्डप्रेस एक तरह का CMS है जिस पर ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते है। Blogging करने के लिए ये सबसे अच्छा platform है, जहा पर कुछ ही समय में शानदार ब्लॉग को बना सकते है। ब्लॉग को बनाने के लिए चेकलिस्ट को फॉलो करना जरुरी है, जिस से किसी तरह की गलती ना हो।

वर्डप्रेस में ब्लॉग बहुत ही कम समय में बन जाता है। इसके लिए हमने कुछ पॉइंट्स आपके साथ शेयर कर रहे है। इस चेकलिस्ट के जरिये आप अपने ब्लॉग को काफी हद तक अच्छा और सर्च इंजन के अनुकूल बना सकते है।

Blogging करने के दो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिसमे blogger और wordpress शामिल है। ब्लॉगर में फ्री में अकाउंट बना सकते है जबकि वर्डप्रेस के लिए पैसे देना पड़ते है।

WordPress paid होने की वजह से इसमें बहुत सारे features भी मिलते है। लेकिन इसमें बहुत सारे option होने की वजह से आप एक Profitable Blog easily setup कर सकते है। इस से पहले WordPress Blog Checklist के बारे में जरूर पढ़ लेना चाहिए।

WordPress Blog Checklist

जब भी आप वर्डप्रेस पर blog बनाये तो कुछ steps को follow करना बहुत जरुरी है। आप इस WordPress Blog Checklist के जरिये आसानी से अपनी blogging journey को शुरू कर सकते है।

wordpress website ultimate checklist
WordPress Website Ultimate Checklist

1. Proper Installation of WordPress

WordPress Blog Checklist का पहला स्टेप है, इसमें आपको अपनी hosting पर WordPress को सही तरीके से install करना है। Online बहुत से hosting provider है जो की मात्रा एक क्लिक में वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर देते है।

अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है तो Bluehost या फिर a2hosting के जरिये अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है। YouTube पर आपको बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जायेंगे।

2. WordPress Dashboard Setting

WordPress के install हो जाने के बाद अपने dasboard में कुछ जरुरी setting करना जरुरी है। जो की बहुत जरुरी है। इस तरह की कुछ सेटिंग को आप निचे देख सकते है।

  • अपने ब्लॉग में SSL Certificate को activate जरूर करे
  • अपने ब्लॉग में Theme और जरुरी Plugins को activate करे
  • ब्लॉग पर Site logo और favicon को जरूर जोड़े
  • अपने blog post की permalinks या url को formate को change करे
  • यदि आवश्यक हो तो theme को customize कर सकते है
  • Theme में मौजूद Summy Content, Tags, Category को detete कर दे
  • ब्लॉग में SEO Plugin को जरूर Install करे, इस से आप अपने articles को अच्छे से optimize कर पाएंगे।
  • Blog का टाइटल, tag line और time Zone को जरूर change करे।

बहुत से ब्लोग्गेर्स इसमें से कुछ सेटिंग पर ध्यान नहीं देते। जिसकी वजह से बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

3. Important Pages बनाये

WordPress Blog Checklist में जरुरी pages बनाना भी शामिल है। किसी भी प्रकार में ब्लॉग में About us, Contact us, Terms & Condistion, Privacy Policy और Disclaimer पेज को जरूर बनाये। यदि आप affiliate marketing करते है तो affiliate discloser page को भी जरूर जोड़े।

जब भी आप अपने ब्लॉग पर Adsense Approval लेंगे तो ये सभी पेज का होना जरुरी है। इस से Google को आपके ब्लॉग के बारे में सभी जानकारी मिल जाएँगी।

4. Write you blog Post

सभी Setting और Pages को बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर articles लिखना शुरू कर सकते है। जब भी आप content लिखे तो SEO friendly blog post ही लिखे, इस से ये आसानी से search engine पर rank करेगी और traffic आएगा। Blog post लिखने से पहले Keyword Research जरूर करे।

5. Google Search Console

अपने ब्लॉग पर content लिखने के बाद search console पर website को जरूर submit करे। इस से आपके ब्लॉग Google Search Result में दिखना शुरू हो जायेंगे और readers आपके ब्लॉग पर internet के माध्यम से पहुंच पाएंगे।

6. Create XML Sitemap

जब आप अपने ब्लॉग पर SEO Plugin को Install करेंगे तो automatic एक sitemap बन जाता है, जिसमे वेबसाइट के सभी कंटेंट की जानकारी होती है। इसको Google Search Console पर submit करे।

यदि आपकी साइट html या php पर है तो online sitemap बना सकते है। और GSC पर submit कर सकते है। जब भी गूगल आपकी वेबसाइट को crawl करता है तो xml sitemap के माध्यम से blog की जानकारी को प्राप्त करता है और users को search result में दिखा देता है।

7. Google Analytics

ये Google का एक tool है जो की blog और website के users के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसके setup करने से आप अपनी website पर आने वाले users को track कर पाएंगे। जिस से आपको पता चलेगा की कितने लोग एक दिन में आपके ब्लॉग पर visit कर रहे है और किस content को पसंद किया जा रहा है।

Google Analytics पूरी तरह से free है, कोई भी इस पर account बना सकते है और उसको अपने blog में add कर सकता है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक tracking code को साइट में paste करना होगा।

निष्कर्ष

Blogging के जरिये हर कोई पैसा कमा रहा है, लेकिन कुछ लोग अपना blog setup करते समय गलती कर देते है उनके लिए हमने WordPress Blog Checklist त्यार की, जिसके जरिये बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप्स को follow करके एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है।

उम्मीद है की ऊपर बताई गई WordPress blog checklist से आपको बहुत मदद मिलेगी और अपने खुद का blog शुरू करने में मदद मिलेगी। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment