Best Food Bloggers in India You need to Follow in 2024

Neha Arya
4 Min Read
Best Food Bloggers In India
Best Food Bloggers In India

Best Food Bloggers in India : खाना बनाना भी एक कला है, कई लोगों को कुकिंग का बहुत शौक होता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो की नई-नई डिशेस को बनाना पसंद करते है। आज के लेख में ऐसे ही कुछ Food Blogger-Influencers के बारे में बता रहे है जो की काफी मशहूर हैं और सोशल मीडिया पर इनके लाखो फोल्लोवेर्स है।

पहले के समय में कुछ चुनिंदा शेफ्स TV पर लोगो को रेसिपीज़ का बनाना सिखाते थे, लेकिन सोशल मीडिया के चलन की वजह से अब food blogger बहुत ही आसानी से YouTube हुए Blog के माध्यम से व्यंजन की रेसिपी को दर्शाओ के साथ साँझा करते है।

Best Food Bloggers in India

हम आपके लिए कुछ फ़ूड ब्लॉगर की लिस्ट लेकर आये है जो की अपने ब्लॉग पर रेसिपी प्रदान करके और दूसरों को स्वस्थ खाने के लिए प्रोत्साहित करके सफल करियर बनाया है।

1. Nisha Madhulika (निशा मधुलिका)

निशा मधुलिका देश के सबसे पहले फ़ूड ब्लॉगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर हज़ारो फुड रेसिपीज़ को बनाने का तरीका लिखा है। इसके साथ ब्लॉग्स पर स्नैक्स, मिठाइयों, बिना प्याज-लहसुन की डिशेस समेत कई सारी रेसिपीज़ भी मिल जाएँगी। यदि आप भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के व्यंजन को पसंद करते है उन सभी के लिए सबसे बढ़िया ब्लॉग है। इसके साथ Nisha Madhulika एक मशहूर भारतीय शेफ और रेस्टोरेंट कंसल्टेंट भी हैं. इनके ब्लॉग पर आपको हिंदी भाषा में content पढ़ने को मिलेगा।

2. Dassana (दस्सना)

Dassana ने वर्ष 2009 में ‘vegrecipesofindia.com’ नामक ब्लॉग की शुरुआत की। इनके द्वारा बनाई गए व्यंजन को ब्लॉग के साथ एक ऑनलाइन पत्रिका में भी प्रकाशित किया। इनकी ज्यादातर रेसिपी भारतीय हैं लेकिन इसमें से कुछ अंतर्राष्ट्रीय भी हैं। इनका ये food blog पूरी तरह से Indian Vegetarian Recipes पर आधारित है।

3. शिपरा खन्ना

मास्टरशेफ इंडिया की विनर रह चुकी शिपरा खन्ना एक इंडिया फूड ब्लॉगर हैं. शिपरा ने #HealthLimited साहिर बहुत साड़ी बुक्स भी लिखी है. आप अगर हेल्थ फ्रीक रेसिपीज़ ढूंढ रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छी हों तो आप शिपरा को फॉलो कर सकते हैं. इनका खुद का youtube Channel भी है, जहा पर ये नई रेसिपी विडियोज़ को अपलोड करती रहती है।

4. कबिता सिंह

Best Food Bloggers In India की लिस्ट में कबिता सिंह का नाम 4th स्थान पर है। इनका नाम इंडिया के फेमस फूड ब्लॉगर्स में लिया जाता है. इन्होने अपने ब्लॉग के साथ साथ YouTube Channel भी शुरू किया। आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल पर 1.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. यहाँ से आप नई फूड रेसिपीज़ के वीडियोज़ को देख सकते है।

निष्कर्ष : Best Food Blogger

आज के लेख में popular food bloggers के बारे में बताया। इन ब्लोग्स पर रेसिपीज़ को बनाने के तरीके और उनके वीडियोस को भी देख सकते है। आशा करता हु है की आपको Best Food Blogger पसंद आयी होगी.

समय के साथ ये लिस्ट बदलती रहती है। अगर आप अपने ब्लॉग को इस लिस्ट में add करना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment