आज के लेख में हम जानेंगे की SEO Expert Kaise Bane और SEO एक्सपर्ट बनाने के लिए क्या क्या करना जरुरी होता है। साथ ही एक्सपर्ट बनने में कितना समय लगेगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
अगर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine में Top पर Rank करना चाहते है तो इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने वेबसाइट पर Organic Traffic लाने के लिए SEO Expert को hire करती है। यदि आप भी इस तरह की Jobs के लिए apply करना चाहते है तो SEO के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरुरी है।
ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO तो कर लेते है लेकिन अगर आपको expert बनाना है तो अपनी skill को काफी हद तक बढ़ाना होगा। इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे Tactics और Tips आपको बताएँगे जो की एक बेहतरीन SEO Expert Kaise Bane में मदद मिलेगी।
SEO Expert क्या है ?
SEO Expert का काम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में Rank करना होता है। एक्सपर्ट का काम वेबसाइट को Technical, On-Page और Off-Page के आधार पर SERPs में Top पर लाना होता है, जिस से organic traffic प्राप्त हो सके। इसके साथ Google Algorithm और Policy के बारे update रहना जरुरी होता है।
इसके साथ यदि किसी कंपनी में SEO Expert की Job कर रहे है तो Client के लिए Work Sheet और Project की Monthly report भी बनाने का काम होता है।
SEO Expert कैसे बनें ? (SEO Expert Kaise Bane in Hindi)
एक सीओ एक्सपर्ट के तौर पर आपको Keyword Research, SEO Audit, On Page SEO, Link Building, Technical SEO के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। जिस से Website को Authentic और Trustworthy बना सके।
हालाँकि कुछ लोगो को लगता है की SEO में केवल Keyword Research और Link Building होता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। SEO इससे कही ज्यादा है। इसमें वेबसाइट पर Search Engine Traffic को बढ़ाना और Visitor को Customers में Convert करना भी है।
यूट्यूब पर बहुत से वीडियो मिल जायेंगे जो की SEO Expert kaise bane इसके बारे में बाटते है, लेकिन आज के लेख में आपको इसके बारे विस्तार से बता रहे है। जिसके Keyword Reserch Expert, Link Building Expert और सबसे ख़ास Technical SEO से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
चलिए अब SEO Expert Kaise Bane विषय की इस पोस्ट में SEO Expert बनने के लिए Search Engine का Role क्या हैं और Search Engine कैसे काम करता है।
Search Engine कैसे काम करता हैं ?
SEO में सबसे अहम् रोल Search Engine का होता है, इसलिए इसके बारे में सभी जानकारी होना बहुत जरुरी है, जिसमे Search Engine काम कैसे करता है, ये कितने प्रकार का होता है आदि।
ज्यादातर SEO Experts को लगता है की उनको Search Engien के बारे सब कुछ पता है जो की पूरी तरह से गलत है। जानकारी के लिए बता दे की Google Bing Yahoo Yandex ये सभी सर्च इंजन है। लेकिन Google इस दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जहा पर अलग अलग Categories में करोडो Web pages को organize करके रखा गया है।
जब भी कोई information चाहिए होती है तो Google के search bar में जाके अपनी Query या सवाल को लिख देने है और तुरंत गूगल उस से जुडी सभी जानकारी को आपके सामने रख देता है।
जो भी रिजल्ट आपके सामने सबसे पहले आते है वो SEO का ही कमाल है। जिसके बारे में आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है कि SEO क्या है और कैसे करते है।
अब पॉइंट पर आये है तो SEO Expert kaise bane इसके आगे की प्रोसेस के बारे में बात करते है है। Search Engine की तरह से काम करता है इसको समझने के लिए इसकी process को जानना बहुत जरुरी है।
सर्च इंजन की तीन मुख्य प्रक्रियाएं होती है:
- Crawling
- indexing
- Ranking
Crawling – क्रॉलिंग सबसे पहली प्रोसेस है, इसके जरिये Search Engine के Web Crawlers जिन्हे Spider व Bot भी कहा जाता है वे सभी साइट्स पर जाके content discover और analysis करते है।
Indexing – इस प्रोसेस के माध्यम से सर्च इंजन अलग अलग इंडेक्स में कंटेंट को मैनेज करता है और यूजर के रिक्वेस्ट करने पर उसको दिखा देता है।
Ranking – जब भी कोई गूगल या सर्च इंजन पर अपनी Query को सर्च करता है तो उस से रेलेटेड कंटेंट को User के सामने शो कर दिया जाता है।
इसी तरह एक SEO Expert के तौर पर अपनी website के content को भी organize करना होता है जिस से search engine आसानी से वेबसाइट को Crawl या Read कर सके। जिस से आपकी वेबसाइट आसानी से SERPs (Search Engine Result Pages) में Rank कर सके।
सर्च इंजन कैसे काम करता है इसको समझने के बाद अगला स्टेप Keyword Research का होता है। इसके बिना अपनी वेबसाइट को Search Engine के अनुसार Optimize नहीं किया जा सकता।
Keywords Research से SEO एक्सपर्ट कैसे बने
किसी भी वेबसाइट का SEO करने जा रहे है तो Keyword reseach के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। SEO में Keywords का बहुत important role होता है। इसके जरिये आसानी से वेबसाइट को Search Engine में High ranking पर लाके Organic Traffic प्राप्त किया जा सकता है।
Keyword research के जरिये ये जानकारी मिलती है की लोग क्या search कर रहे है। इसके साथ किसी भी specific topic को कितना search किया जा रहा है, इसके बारे में भी information पता चलती है। इस तरह से अपनी वेबसाइट या blogpost को optimize करने में मदद मिलती है।
सही Keywords research करके आप अपने Target Market को समझ सकते हैं और पता लगा सकते है की किस टॉपिक पर Content लिखना है या फिर किस तरह के Products या Services को सर्च कर रहे है।
इतना पता चलने के बाद आसानी से वेबसाइट को उन लोगो तक पंहुचा सकते है और Search engine पर High Ranking के जरिये ज्यादा पैसा कमा सकते है। इसलिए Keyword research को importance देनी होगी।
अगर आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आपको Keyword Research Kaise Kare नाम की ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना चाहिए।
Backlink Build करना जरूर है
Keyword Research के आलावा Link Building की SEO के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हालाँकि कुछ लोग अपने ब्लॉग पर कंटेंट तो पब्लिश करते है लेकिन बैकलिंक नहीं बनाते जो की सबसे बड़ी गलती होती है। Google के अनुसार Quality Content के साथ Links का भी SEO के Important Ranking Factors है।
जिस भी साइट पर जितने ज्यादा Quality Links होने वो उतनी जी ज्यादा Trusted Site होती है। जैसे wikipedia और News sites पर हज़ारो backlink होते है जो की बताते है कि अन्य साइट्स की तुलना में अधिक Trusted और Expertise रखती है। जिस से उस साइट की authority भी अधिक होती है, जो की Google को पसंद होता है।
एक SEO Expert के तौर पर आपको Link Building की जानकारी होना बहुत जरुरी है, जिस से आसानी से से वेबसाइट को Authentic और Trustworthy बनाने के लिए Quality backlink बना सके।
अक्सर नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को जल्दी रैंक करने के चक्कर में Fiver जैसी वेबसाइट से backlink को खरीद लेते है, जो की किसी काम की नहीं होती। इसलिए हमेशा कम लेकिन अच्छी बैकलिंक बनाये।
Technical SEO
On Page और Off Page SEO तो सभी ब्लोग्गेर्स और मार्केटर करते है लेकिन यदि आपको SEO Expert बनना है तो Technical SEO के बारे में जानकारी प्राप्त होना बहुत ही जरुरी है।
Technical SEO आपकी Website की Technical Aspects को improve करता है ताकि Search Engines पर आपके Pages की Ranking को बेहतर बना सके।
इसके लिए Technical SEO के निम्नलिखित बिंदु का पालन करना जरुरी है।
- Website की Loading Speed को बेहतर करना।
- SSL [Secure Socket Layer] का इस्तेमाल करना।
- Mobile friendly Website तैयार करना।
- अपनी Website के लिए Sitemap Create करना।
- Crawl Errors को Fix करना जैसे बहुत सारे Important Tasks Complete करना होता है।
समय रहते Technical SEO पर काम नहीं करेंगे तो वेबसाइट रैंकिंग पूरी तरह से डाउन हो जाएगी। SEO एक तरह की प्रोसेस है जिसमे समय समय पर काम करना होता है।
SEO Changes के बारे में update रहें
SEO Expert के तौर पर SEO Rules और Algorithms के बारे में Update रहना जरुरी है। Google अपने Users को सही जानकारी प्रदान करना चाहता है और इसके लिए समय समय पर algorithms में बदलाव करता रहता है। जानकर हैरानी होगी की Google प्रति वर्ष अपने ranking algorithms में 250 से अधिक changes करता है।
एक अच्छे SEO Expert को इन सभी के बारे में पता होना जरुरी है। जिस से किसी भी तरह का बदलाव होने पर उसको सही किया जा सके। Updated रहने के लिए SEO News Website को follow कर सकते है।
ऐसी ही कुछ websites यहाँ बताने जा रहे है।
Search Engine Roundtable – इस वेबसाइट को लगभग सभी seo experts follow करते है, जब भी SEO industry में कोई अपडेट आता है तो उसके बारे में regular update यहाँ मिलता है। इसके साथ यहाँ पर अन्य बहुत से Useful article पढ़ने को मिलेंगे, जो की वेबसाइट को रैंक करने में मदद करेंगे।
Search Engine Land – यह SEO industry की सबसे पुरानी websites में से एक है, इस पर आपको Google की activity news देखने को मिलेगी। भारत के सभी ब्लोग्गेर्स इसको ही follow करते है।
Google Blog – Google ने अपने Google products से संबंधित जानकारी को share करने के लिए इस ब्लॉग की स्थापना की है। यहाँ पर Google से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी। यहाँ पर मिलने वाली जानकारी पूरी तरह से वैध होती है।
Google Webmasters Blog – Google कंपनी का यह official Google webmasters blog है। searches में latest changes के बारे में news प्राप्त करने के लिए इसे follow करें।
SEO के बारे में जानकारी प्राप्त करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप भी अपना करियर SEO Profession में बनाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार होगा।
FAQs
SEO में एक्सपर्ट बनने के लिए ऑन पेज SEO तथा ऑफ पेज SEO तथा Technical SEO के बारे में जानकारी होना जरुरी है। इसके साथ SEO से जुडी सभी बारीकियों की समझ होना चाहिए।
SEO में सर्च इंजन को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है, जिस से वह आसानी से Top Position पर rank कर सके।
एसईओ पेशेवरों को शुरआत में 2 से 4 लाख रूपए सालाना सैलरी मिलती है, जो की समय के साथ बढ़ती जाती है।
Experts की माने तो SEO को अच्छे से सिखने में लगभग 3 महीने का समय लग सकता है। लेकिन पूर्ण रूप से SEO Expert बनने के लिए हमेशा नई नई Techniques और Strategy को सीखना जरुरी है।
निष्कर्ष
अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करते है तो उसको प्रमोट करने के लिए SEO की जरुरत होती है। इसके जरिये Website को Search Engine पर Rank कर सकते है। इसके साथ SEO Expert कैसे बने ये भी इस लेख में विस्तार से बताया। आशा करते है की आपको प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी होगी।
अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
- Bounce Rate क्या है Bounce Rate को कैसे कम करें
- URL क्या है URL के प्रकार और कैसे काम करता है
- Backlinks क्या है ये SEO के लिए क्यों जरूरी होते है
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।