Banned WhatsApp number unban कैसे करे?

Neha Arya
6 Min Read
Banned WhatsApp number unban kaise kare hindi

Banned WhatsApp number unban कैसे करे – आज के समय में Whtsapp सभी के लिए बहुत जरुरी एप्प बन चूका है, जो की हर किसी के मोबाइल में आसानी से मिल जायेगा। पहले जहा व्हाट्सप्प का इस्तेमाल मैसेज और फोटोज को भेजने के लिए किया जाता था इसक साथ चाट भी कर सकते है। लेकिन अब ये business के लिए भी उपयोग किया जाने लगा है, जो की आपके काम को आसान बना देता है।

लेकिन किसी वजह से whatsapp block हो जाता है, अगर आप व्हाट्सप्प की पालिसी को फॉलो नहीं करते है या फिर कोई आपके नंबर को रिपोस्ट कर देता है तो भी व्हाट्सएप नंबर बैन हो सकता है। इसके बाद आप किसी से भी chat नहीं कर सकते ना ही file और image को सेंड पर पाएंगे।

किसी कारणवश यदि आपका whatsapp number ban हो जाता है, तो घबराने की जरुरत नहीं है। आज के लेख में इस समस्या का समाधान लेकर आये है, जिस से अपने whatsapp number को unban कर सकते है।

व्हाट्सएप नंबर बैन क्यों होता है?

व्हाट्सप्प का उपयोग करते समय बहुत से सावधानिया और नियम शर्तो का पालन करना जरुरी है। यदि इसमें से किसी का भी उलंघन करते है तो आपके व्हाट्सप्प नंबर को बंद कर दिया जाता है। इसके लिए हम आपके साथ कुछ प्रमुख कारण लेकर आये है, जो की निम्नानुसार है।

अनुचित और अवैध संदेश: व्हाट्सप्प पर अनुचित और अवैध संदेश भेजना पूरी तरह से वर्जित है। यदि आपके नंबर की कोई compalin करता है तो नंबर block हो सकता है।

स्पैम और अवैध विज्ञापन: व्हाट्सएप के जरिये अवैध विज्ञापन शेयर या फिर Groups में Spam Links को शेयर करना भी नियमों का उल्लंघन है।

अनजान व्यक्तियों को संपर्क करना: अगर बार बार अपने नंबर से गैर-संबंधित व्यक्तियों को अनचाहे संदेश भेजते है तो भी नंबर बैन हो सकता है।

व्हाट्सप्प हमेशा से अपने users की सुविधा के लिए जरुरी update करता रहता है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल गलत कार्यो के लिए भी करना शुरू कर देते है। जिस वजह से बाकी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से यदि आपका नंबर भी बैन हो गया है तो WhatsApp number unban kaise kare तो यह लेख आपकी सारी समस्या का समाधान कर देगा। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है-

WhatsApp number unban kaise kare?

दोस्तों यदि आपके नंबर को किसी ने रिपॉर्ट कर दिया है और आपका नंबर whatsapp number ban कर दिया गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है। यहाँ हम आपको कुछ बहुत ही आसान सी tips के बारे में बता रहे है जिस से अपने WhatsApp number unban कर सकते है।

अगर आपका WhatsApp नंबर बैन हो गया है और आप उसे अनबैन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  • Whatsapp number upnab करने क लिए सबसे पहले whatsapp की support team से contact करे। इसके लिए Application की setting में जाये, जहा पर help और contact us पर click करने support का चयन करे। यहाँ पर आपने विषय के अनुसार विकल्प का चयन करके अपनी समस्या के बारे में बता सकते है।
  • Support team से बात करते समय विस्तार से बताये की आपका number unban हो गया है और आप उसका उपयोग नहीं कर पा रहे। इसके बाद support team के reply का इंतज़ार करे।
  • अगर Whatsapp नंबर को unban करने लिए कुछ दिशा निर्देश दिए है तो उनका पालन करे। यदि आपसे कुछ documents माँगा जाता है तो वे सभी प्रदान करे।
  • जिसके बाद whatsapp support team आपके सभी documents को देख कर और सभी नियमो का पालन करने के बाद आपके नंबर को फिर से शुरू कर दिया जायेगा।

जब भी आप डाक्यूमेंट्स को upload करे तो वे सभी वेध होना चाहिए। उचित प्रूफ देने पर ही आपके number को unban किया जायेगा, हालाँकि इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

FAQs

Whatsapp क्या है?

Whatsapp एक social messaging app है, जिसके जरिये अपने दोस्तों और फॅमिली के लोगो के साथ chat, video call और documents send कर सख्त है। इसके साथ अपने business में भी इसका उपयोग कर सकते है।

व्हाट्सएप बैन कितने समय के लिए होता है?

अस्थायी यानी टेम्पररी व्हाट्सएप बैन 8 से 24 घंटे के लिए होता है, जबकि परमानेंट बैन हमेशा के लिए होता है। इसके बाद आपको दूसरे नंबर से account बनाना पड़ता है।

निष्कर्ष

आज के लेख में WhatsApp number unban kaise kare इसके बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ आपका नंबर क्यों ban होना है ये भी बताया। उम्मीद है की इस आर्टिकल के जरिये आपको मदद मिलेगी यदि आपका इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो comment करके पूछ सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook और Instagram पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment