Jio भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक है और अपने किफायती 4G डेटा और कॉलिंग प्लान के लिए जाना जाता है। जिओ ने सस्ता डेटा के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग की कीमतों के साथ भारतीय दूरसंचार उद्योग में तहलका मचा दिया। हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कालिंग के साथ बेहतरीन लाभ देने के लिए जिओ को जाना जाता है।
लोगो के पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर होने की वजह से अपना मोबाइल नम्बर याद नहीं पाते। यदि आपने भी Jio का नंबर लिया है और अपना Jio सिम मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपना खुद का Jio सिम नंबर पता कर सकते हैं।
आज के समय में Bank से लेकर स्कूल और सरकारी फॉर्म को भरने में मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपना नंबर भूल जाते है तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीको के बारे में बता रहे है जिनका उपयोग करके आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है.
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale
आजकल हर जगह मोबाइल नंबर की जरुरत होती है, डिजिटल युग में Internet के मामले में Jio इंडिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। अन्य सभी कोम्पनिओ की तुलना में इस पर सबसे सस्ता डेटा मिलता है। लेकिन जो लोग ऑनलाइन काम कर रहे है उनको अपना नंबर याद रखना बहुत जरुरी है। तो चलिए Jio Number निकलने के तरीको के बारे में जान लेते है।
वैसे तो Jio SIm का number निकलने के बहुत सारे तरीके है। जिसमे से कुछ आसान से तरीको के बारे में बताने वाला हूँ। आप USSD, 1299 पर कॉल करके या फिर My Jio Apps, Phone Settings से Alternata Number से जिओ नंबर को तुरंत निकाल सकते है.
1299 पर कॉल करके
Jio number पता करने का सबसे सरल तरीका है। इसके लिए आपको 1299 पर साल करना होगा। कॉल करते ही कुछ समय में Phone Autimatic Disconnect हो जायेगा और कुछ समय बाद SMS के माध्यम से आपको मोबाइल नंबर भेज दिया जायेगा। इसके साथ Data Balance, Recharge Plan सब कुछ देख सकते है।
USSD नंबर डायल करके
यदि आपके पास Smartphone नहीं है और अपने Jio Phone का नंबर पता करना चाहते है तो ये तरीका Best है। इसके लिए अपने फ़ोन पर USSD Code को diel करना होगा जो की *1# या *580# है। इसके बाद आपका number dho हो जायेगा।
My Jio एप्प से
अगर आप smartphone user है तो अपने मोबाइल में My Jio अप्प और जरूर होगा। यदि नहीं है तो इसको install कर ले। जिसके बाद अपने mobile से sighup कर ले। जिसके बाद अपने phone में Jio Number से जुडी साड़ी जानकारी दिखने लगेगी। इसके साथ अपने phone पर recharge भी कर पाएंगे
Phone Setting से
Mobile Setting में जानके भी mobile number का पता कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Setting में जाना होगा। यहाँ पर Sim Card & Mobile Network के Option पर click करे। जिसके बाद Sim 1 और Sim 2 दोनों नंबर को चेक कर सकते है। Sim Number पता करने का सबसे Simple तरीका है।
निष्कर्ष
Jio number का पता होना बहुत जरुरी है। इस से आप आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे और सभी तरह के काम को कर सकते है। हमने आपको सबसे अच्छे और आसान से तरीको के बारे में बताया है जिस से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है।
आशा करते है की इस लेख से आपको जरूर कुछ सिखने को मिला होगा। इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट कर के जरूर बताये।
SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।