IAS Full Form in Hindi – क्या आप जानते हैं कि IAS का Full Form क्या है? आईएएस एक बहुत बड़ा सरकारी पद है यह तो सब जानते हैं लेकिन बहुत से लोगों को IAS ka full form क्या होता है? यह पता नहीं होता है। आईएएस क्या है, इसकी भूमिका और काम क्या होता है जैसे सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
ऐसे में इसकी जानकारी रखना बहुत ही जरुरी होता है. यदि आपको आईएएस की फुल फॉर्म या IAS से संबंधित basic information पता नहीं है तो आपको इस पोस्ट में हम IAS के बारे में बताने वाले हैं.
IAS को भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है इसलिए लाखों स्टूडेंट्स हर साल इस परीक्षा को देते है लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता कुछ गिने चुने स्टूडेंट्स ही आईएएस (IAS) की परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते है।
Page Contents
आईएएस का फुल फॉर्म (IAS FULL FORM)
IAS का Full Form, Indian Administration Services है. भारतीय प्रशासनिक सेवा भारत सरकार की प्रमुख प्रशासनिक सिविल सेवा है।
IAS अधिकारी को भारतीय समाज में शक्ति और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. हर साल IAS के परीक्षा होती है आईएएस एग्जाम को इंडिया में होने वाले सभी एग्जाम में से टॉप एग्जाम के रूप में माना जाता है। सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लगभग 6 लाख उम्मीदवार फॉर्म भरते हैं लेकिन अंत में केवल 1000 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

IAS आधिकारिक को आम तौर पर CSE (civil services examination – सिविल सेवा परीक्षा) कहा जाता है, जो हर साल central recruiting agency, UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION – संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित की जाती है.
UPSC के माध्यम से, जो लोग IAS की परीक्षा में पास कर लेते है तो उन लोगों को अलग अलग जोन में भेजा जाता है जैसे की District Magistrate (DM), SDM आदि.
IAS Exam देने के लिए योग्यता
Nationality
अगर आप एक IAS Officer बनना चाहते है तो आपको भारत का नागरिक होना चाहिए तभी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Educational Qualification
अगर आपने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन पूरा कर लिया है तो आप IAS की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप अभी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में है तब भी आप अप्लाई कर सकते है लेकिन शर्त यह है कि डॉक्यूमेंट जांच के समय तक आपकी डिग्री आपके हाथ में होनी चाहिए।
Number of Attempts
IAS Officer की परीक्षा पास करने के लिए अलग श्रेणियों के आधार पर कितनी बार परीक्षा दे सकते है यह निर्धारित किया गया है जैसे
- 32 Years General 6 बार परीक्षा दे सकता है
- 35 Years OBC 9 बार परीक्षा दे सकता है
- SC/ST के लिए कोई लिमिट नही रखी गयी है।
Age Criteria
एक IAS Officer बनने के लिए आपकी नून्यतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- 32 Years(General) के लिए आयु-सीमा
- 35 Years (OBC) के लिए आयु-सीमा
- SC/ST के लिए 37 वर्ष की आयु-सीमा
तो अगर आपके पास ऊपर दिए गई योग्यताएं है तो आप IAS के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के कुछ महीनों बाद आपको आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बैठना होगा इसलिए आईएएस के लिए आवेदन करने से पहले आपको IAS Selection Procedure और Syllabus के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
IAS Officer पद कोन-कोन से है?
एक IAS Officer को कोन – कोन से पद मिलते है.
- जिला कलेक्टर
- आयुक्त
- मुख्य सचिव
- सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख
- कैबिनेट सचिव
- चुनाव आयुक्त आदि
IAS Exam Pattern
इस परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
इन तीनों चरणों में सफल होने वाले छात्रों को ही आईएएस के पद के लिए चयनित किया जाता है |
निष्कर्ष: IAS Full Form in Hindi
मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट पढ़के समझ गया है की IAS क्या है या IAS Full Form Kya Hai. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं तो हमें Comment कर के जरूर बताये।
इस पोस्ट आपको कैसे लगा जरुर मुझे कमेंट करके बताइए. अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सुझाब है तो भी मुझे बता सकते है.
कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social Media जैसे Facebook, Twitter पर जरूर Share करें.
यह भी पढ़े :-