Online Earning App Without Investment: रोजाना ₹1000 कमाए बिना पैसे लगाए

Karn Arya
7 Min Read
Online Earning App Without Investment

Earning App Without Investment : आज के समय में घर बैठकर पैसे कामना बहुत ही आसान हो गया है. खास कर ऐसी बहुत सी ऑनलाइन एप्लीकेशन है, जिसके जरिये रोज 1000 रूपए तक कमा सकते है। अगर आप भी बिना निवेश किये पैसा कमाना चाहते है तो Online Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल कर सकते है।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप और फ्री में पैसा कमाने वाला गेम मौजूद है, जिसके जरिये आसानी से Daily के ₹1000 रूपए कमा सकते है। अधिकतर एप्लीकेशन Earning App Without Investment होने का दावा करते हैं, लेकिन उनमें से कुल 10% ही ऐप ऐसे होते हैं, जिनके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में जितने भी पैसे जीतने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं, उनकी मदद से आप रियल में पैसे कमा सकते हैं।

List of Online Earning App Without Investment

वर्तमान में इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले ऐप की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और इसके जरिये लाखो लोगो ने बहुत पैसा भी कमाया है। Real Money Earning App Without Investment खास कर स्टूडेंट और घरेलू महिलाओं के लिए वरदान साबित हुए है। क्युकी Students और महिलाओ के पास पैसे कमाने के अधिक विकल्प नहीं होते, इस वजह से घर बैठे ऐसे Real Money Earning App उनकी पैसे कमाने में मदद करते हैं।

घरेलू महिलाएं पैसों की तंगी से परेशान रहती हैं, हालाँकि इन Ghar Baithe Paisa Kamane Wala App का इस्तेमाल करके घरेलू महिलाएं भी अच्छा पैसा कमा रही है. इन App से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन गेम खेलना, ऑनलाइन सर्वे करना, रेफर करना और वीडियो देखना जैसे तरीके शामिल है।

Gromo – Daily Earning App Without Investment

अगर आप Real Money Earning App की तलाश कर रहे है, तो Gromo में जरिये रोजाना ₹1000 तक की कमाई कर सकते है. यदि आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते है तो इसकी मदद से रोजाना ₹1000 ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए Financial Product को बेचना होता है. इसके साथ पैसे कमाने के आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी रेफर कर सकते हैं।

Gromo ऐप ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है जो Financial Products Selling का काम करती है। इसमें आप दुसरो का बैंक खता खोलकर आसानी से पैसा कमा सकते है। Gromo App पर आप डिमैट अकाउंट खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप के जरिए किसी को भी लोन दिलाकर 4% तक का ब्याज कमा सकते है।

Winzo – Paise Jitne Wala Game

वर्तमान में पैसे कमाने वाला प्लेटफार्म विंजो है, जहा पर आपको लूडो, कैरम, सांप सीढ़ी, रम्मी जैसे 100 से भी अधिक गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं। अगर आप Daily ₹1000 Earning App Without Investment की तलाश में हैं, तो इस ऐप को अपने फ़ोन में जरूर इनस्टॉल करे.
इस ऐप पर आपको फ्री और Paid दोनों तरीके के गेम खेलने को मिल जाते है।

यहाँ पर फ्री गेम खेल कर जीतने पर आपको कम पैसे मिलते हैं. लेकिन यदि आप Paid गेम खेलते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ Entry Fees देना होती है और जब आप वह गेम जीते हैं, तब आप को अधिक पैसे मिलते हैं. इस ऐप के द्वारा आप जो भी पैसे जीतते हैं, उसे आप Paytm, UPI या सीधा Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

ySense से रियल पैसा कमाए

ySense एक ऐसा ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है, जहा पर यूजर्स को सर्वे करने के साथ, छोटे-मोटे टास्क को पूरा करना होता है। जिसके बदले में पैसा कमाने का मौका मिलता है. अगर आप वाकई किसी ऐसे Real Money Earning App के तलाश में है, तो ySense एक बढ़िया प्लेटफार्म है, जहा पर बिना निवेश किये पैसे कमा सकते है।

ySense पर पैसे कमाने के लिए Refer And Earn Program भी मिलता है. इसके जरिये आप अपने दोस्तों को Invite भी कर सकते हैं, जब आपका दोस्त इस ऐप Download करेगा, तब आपको Referral Bonus दिया जाता है। इस ऐप के द्वारा आप जो भी पैसा कमाएंगे, उसे आसानी से अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।

EarnEasy से रियल पैसा कमाए

EarnEasy App ख़ास कर घरेलू महिलाओं और छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के उद्देश्य से शू किया गया है. इस App को गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. यहाँ पर आपको छोटे-मोटे टास्क पूरे करने पर पैसे मिलते है, कमाए गए पैसों को आप Wallet, Bank Account या UPI के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट बुकिंग, एसेसरीज खरीदने, ऑनलाइन शॉपिंग आदि बहुत सारे काम कर सकते है। अगर आप रोजाना 500 से 1000 रूपए कमाना चाहते है तो आसानी से EarnEasy App का इस्तेमाल कर सकते है।

Cash Baron से रियल पैसा कमाए

Cash Baron के जरिये बिना निवेश किये ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, वो भी बिना कोई निवेश किये. इस एप्लीकेशन के वर्तमान में लगभग 1 लाख से अधिक एक्टिव युजर्स मौजूद हैं, जहा पर गेम खेलकर, ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही Refer & Program के माध्यम से भी पैसा कमाया जा सकता है।

इस Daily ₹1000 Real Money Earning App Without Investment के जरिये आपने जो भी कमाया है उसे Amazon, Gift Card, Google Play Gift Card तथा Bitcoin के जरिए Redeem कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के समय में ऑनलाइन बिना निवेश किये पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। यहाँ पर आपको Best Earning App Without Investment के बारे में बताया. जिसके जरिये आसानी से प्रतिदिन ₹1,000 की कमाई कर सकते हैं और वो भी बिना निवेश किये।

Share This Article
Follow:
Karn Arya is a Digital Marketer and the Founder of TheRVTechnology - Digital Marketing Company. He's been blogging since 2016 and has learned so many interesting things pertaining to blogging, SEO, and online earning. He has launched this blog to cover blogging related topics.
Leave a comment