पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन यदि आप करोड़पति बनना चाहते है तो नौकरी से संभव नहीं है। लेकिन पैसे को सही जगह निवेश करे तो रातो रात अमीर बना जा सकता है। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो रातोंरात करोड़पति बनने का सपना देखते हैं? तो क्रिप्टो में निवेश करके कुछ ही समय में लाखो रूपए कमाए जा सकते है।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके कुछ लोगो को अच्छा मुनाफा कमाया है, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले समझदारी और सटीक रणनीति के साथ इसे समझना होगा और इसपर काम करना होगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या अभी भी क्रिप्टोकरेंसी के जरिये करोड़ो रूपयें कमा सकते है? तो मैं आपको बता दूं कि आप आने वाले 2028 तक पैसा कमाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना अच्छा विकल्प है।
Cryptocurrency क्या है?
Cryptocurrency एक तरह की करेंसी है, जिस तरह से भारत की करेंसी रूपयें है, अमेरिका की करेंसी डॉलर है, सऊदी अरब करी करेंसी रियाल है। लेकिन या डिजिटल फॉर्म के रूप में मौजूद होती है और इसका इस्तेमाल केवल डिजिटल रूप से ही किया जा सकता है। क्रिप्टोकरेंसी Decentralized होती है, मतलब कोई भी सेंट्रल अथॉरिटी या बैंक का इस पर कण्ट्रोल नहीं होता। इसके साथ ही प्रत्येक लेन-देन को डिजिटल हस्ताक्षर के द्वारा वैरिफाई किया जाता है।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह Blockchain Technology पर आधारित एक Virtual Currency है। वास्तव में यह एक Peer-to-Peer कैश प्रणाली है, जो Computer Algorithm पर बनी है। इसके एक यूजर दुसरे यूजर को बिना किसी दखल के डायरेक्ट पेमेंट कर सकता हैं।
क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए – Crypto Se Paise Kaise Kamaye
जिस किसी भी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी है वे इसमें इनवेस्ट करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको सही currency का चुनाव करना होता है इसके बाद Cryptocurrency Exchange पर अपना अकाउंट बनाकर अलग-अलग तरीकों की मदद से क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमा सकते हैं। Cryptocurrency से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित हैं।
Cryptocurrency में Invest करके
अगर आप सुरक्षित तरीके से क्रिप्टो के जरिये पैसा कमाना चाहते है, तो क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट कर सकते है। इसके लिए आप क्रिप्टोकरेंसी पर रिसर्च करके लाखो रूपए का इन्वेस्ट कर सकते है, यानी की cryptocurrency खरीद के कुछ सालो के लिए Hold रख सकते है।
Invest Expert के अनुसार आने वाले समय में यानी 2028 तक क्रिप्टोकरेंसी में काफी अच्छा उछाल आएगा। इस तरह से 2028 तक आपको काफी अच्छे रिटर्न मिलेंगे। यह बिल्कुल शेयर बाजार में स्टॉक खरीदने की तरह ही है, जिसमे समय के साथ अच्छा मुनाफा होता है।
बिटकॉइन की कीमत शुरुआत में बहुत कम थी, जिसको हर कोई खरीद सकता था। महज 100 रूपयें में 40 से 50 बिटकॉइन खरीद सकते थे। लेकिन आज एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 80 लाख रूपयें है। इसका मतलब यदि आपने आपने उस समय 50 रूपयें के 20 बिटकॉइन ख़रीदे होते तो आज आपको करोडो रूपए मिलने।
Cryptocurrency में Trading करके
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी से वास्तव में पैसे कमाना चाहते है तो क्रिप्टो ट्रेडिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके लिए आप सस्ते में क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है और जब इसकी कीमत बढ़ जाए तो उसे बेच कर मुनाफा कमा सकते है। इसमें रिस्क बहुत कम होता है लेकिन सही निर्णय लेकर आप प्रतिदिन हजारों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपको इसमें अधिक नुकसान ना हो तो शुरुआत में ₹100 से ₹200 का ही इन्वेस्ट करें. ट्रेडिंग के लिए आप CoinDCX, WazirX या Coin Switch Kuber का इस्तेमाल कर सकते है। ट्रेडिंग करने से पहले क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।
Crypto Mining करके
क्रिप्टो माइनिंग करके पैसा कमाना एक बहुत ही आसान तरीका है। इसके जरिये आप नियमित रूप से लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है। क्रिप्टो माइनिंग करने के लिए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए और आपके पास हार्डवेयर भी होना चाहिए। इसके साथ ही यह काफी महंगा हो सकता है क्युकी इसके लिए आपके पास powerful computer और Mining Device का होना जरुरी है।
अगर आप Crypto Mining के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो अच्छे ग्राफिक कार्ड, बहुत हाई पॉवर वाले CPU और अच्छे प्रोसेसर वाले कंप्यूटर तथा Crypto Mining सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी। इन सब में बहुत सारा पैसा खर्च होता है, लेकिन मुनाफा भी बहुत ज्यादा होता है।
Crypto Stacking के द्वारा पैसे कमाए
भारत में अधिकतर लोग Crypto Investing या फिर Trading के जरिये पैसा कमाते है। लेकिन Crypto Stacking के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है, यह Fixed Deposit की तरह होता है। जिस तरह से हम बैंक में एफडी कराते है और निश्चित समय पर Fixed ब्याज प्राप्त करते है।
इसी तरह क्रिप्टोकरेंसी को भी Crypto Exchange Platform के जरिये निश्चित समय के लिए Stack कर सकते हैं। जिसके बाद Crypto Exchange Platform आपको ब्याज के साथ वापिस क्रिप्टोकरेंसी दे देता है। Crypto Stacking के लिए आप Binance, Coinbase, ChangeNow आदि वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
Crypto App को Refer करके
ऐसे बहुत सारे क्रिप्टो एप है जो Refer And Earn का प्रोग्राम देते है। इसमें आप App को रेफर करके पैसे कमा सकते है, इसमें प्रत्येक रेफरल पर 100 से लेकर 500 रूपए कमा सकते है। यह सबसे आसान तरीका है और इसके लिए आपको पैसे की भी जरुरत नहीं होती।
Top 10 Crypto Currencies
अगर बात की जाये Cryptocurrency की तो मार्किट के बहुत सारी Cryptocurrency उपलब्ध है लेकिन मैंने यहाँ पर 10 Popular Cryptocurrency के बारे में बताया है जिन्हे आप देख सकते हैं।
- Bitcoin (BTC)
- BitTorrenct (BTT)
- Tether (USDT)
- NameCoin (NMC)
- Cosmos (ATOM)
- Peercoin (PPC)
- Monero (XMR)
- Ethereum (ETH)
- Litecoin (LTC)
- Ripple (XRP)
वैसे तो ऑनलाइन बहुत सारी Cryptocurrency उपलब्ध है, जिसमे से आपको बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी को खोजना होता है। सही Coin या Currency का चयन करने से इनको काम पैसो में खरीद सकते है तब जाके आपको बाद में अच्छा मुनाफा होता है।
क्रिप्टोकरेंसी को कहां से खरीदे और बेचे
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाना चाहते है तो क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करना होगा। इसके लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी जहां पर आप Cypto Coin को खरीद और बेच सकते है।
अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जैसे – ID Proof, Bank Account Details, Pan Card, Valid Email ID, Mobile Number आदि। इन दस्तावेज़ों के जरिये आप किसी भी एप में अपना अकाउंट खोल सकेत है।
ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा से क्रिप्टोकरेंसी को ख़रीदा और बेचा जा सकता है। इसके लिए WazirX, CoinSwitch Kuber, Unocoin, ZebPay, CoinDCX आदि का इस्तेमाल कर सकते है। यह भारत के बेस्ट Cryp Trading App है जहां से क्रिप्टो करेंसी Buy and Sell किया जा सकता हैं।
निष्कर्ष
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से फायदा और नुकसान दोनों हो सकते है. इसके साथ सही समय पर निवेश करने की जानकारी भी होना जरुरी है, तभी आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को समझे और रिसर्च करके ही निवेश करे। क्रिप्टोकरेंसी के मच्याम से बहुत पैसा कमाया जा सकता है, बस आपको सही जानकारी और समझदारी से काम लेना होगा।