Blog Promotion Kaise Kare – बहुत से blogger अपना blog तो बना लेते है लेकिन उसका Blog Promotion कैसे करे? इसके बारे में नहीं जानते, जिस वजह से उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता। Blog की लोकप्रियता बढ़ाने के लिया प्रमोशन करना बहुत जरुरी 2है। सिर्फ article publish करने से से blog नहीं बनता इसके लिए और भी बहुत से काम करने पड़ते है।आज के लेख मेहम आपको Blog Promotion Kaise Kare और ट्रैफिक कैसे बढ़ाये इसके कुछ तरीको के बारे में बता रहे है, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
एक Successful Blog को बनाने के लिए SEO के साथ बहुत सी चीज़े करनी पड़ती है जिस से आपका article सर्च इंजन में Top Ranking पर आ सके इसके साथ वो Targeted audience के लिए लिए भी उपयोगी हो।
किसी भी वेबसाइट और blog को promote करने के बहुत सारे तरीके है, जो की बहुत महंगे होते है New bloggers को इसमें परेशानी होती है। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ free tips लेकर आये है। जिस से अपने ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Blog Promotion करने के कुछ Free तरीको के बारे में बता रहे है जिस से आप अपने Posts को rank करा सकते है। इसके साथ इन तरीको से आपकी वेबसाइट पर बहुत अच्छा traffic आएगा और आपके blog की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।
ब्लॉग प्रमोशन क्या है?
जिस तरह से product को sell करने के लिए marketing की जाती है उसी तरह website पर visitor और traffic बढ़ने के लिए marketing करना जरुरी है। जब भी हम नया ब्लॉग बनाते है तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए blog का promotion करना बहुत जरुरी है।
वैसे तो ब्लॉग प्रमोशन करने के बहुत सारे तरीके है, जिसमे free और paid, दोनों शामिल है। हर blogger अपनी पसंद के अनुसार किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
वेबसाइट प्रमोट करने के फायदें
जब हमारी वेबसाइट नई होती है तो लोगो को हमारे ब्लॉग के बारे में बताना जरुरी होता है। Blog को Promote करने के बहुत सारे फायदे है जिसके बारे में हम निचे बता रहे है।
- ब्लॉग का प्रमोशन करने से ट्रैफिक बढ़ता है जिस से earning बढ़ने में मदद मिलती है। .
- वेबसाइट पॉपुलर होती है इस से लोग आपको Online World में जानने लगते है।
- High-Quality Backlinks मिलती है. जो की blog की domain authority को बढ़ने में मदद करता है।
- Google Adsense की कमाई ज्यादा होने लगती है.
- Google Ranking बेहतर होती है.
Blog Promotion के फायदे के बारे में तो आप जान ही गए अब ब्लॉग प्रमोशन कैसे करे इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ जब भी आप अपने ब्लॉग पर किसी कंटेंट को पब्लिश करे तो उसको भी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इस से आपकी साइट पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
Blog Promotion Kaise Kare in Hindi
Blog promotion करने के बहुत सारे तरीके है जिसमे Social media, email marketing, search engine optimization और paid advertising भी शामिल है। (Blog Promotion Kaise Kare) इसमें से कुछ तरीके फ्री तो कुछ के लिए पैसे देना होता है।
1. नियमित रूप Articles Publish करना
Blogging में सबसे जरुरी Content होता है इसके बिना किसी भी ब्लॉग को सफल नहीं बनाया जा सकता। कुछ Blogger नियमित रूप से content को publish नहीं करते जिस वजह से reader को पढ़ने के लिए नया content नहीं मिल पाता। इसलिए हर blogger को लगातार कंटेंट update करते रहना चाहिए।
जितना ज्यादा कंटेंट आपके ब्लॉग पर रहेगा उतने ही ज्यादा keyword से आपकी साइट रैंक कर सकती है, जिस से ज्यादा traffic आएगा। इसके साथ अधिक आर्टिकल पब्लिश करने से आपको ने रीडर्स और follower मिलेंगे और आपके Blog की Authority भी बढ़ेगी.
कुछ ब्लोग्गेर्स content pusblish पर ध्यान तो देते है लेकिन अच्छा कंटेंट नहीं बना पाते या कहे तो किसी दूसरे का कंटेंट copy करते है जिस वजह से उनका ब्लॉग Search Engine Result pages में Top पर rank नहीं कर पाते। इसलिए blog के promotion से पहले new content और कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान देना जरुरी है।
2. Search Engine Optimization ( SEO ) अच्छे से करके
किसी भी Blog को free में प्रमोट करने कर सबसे अच्छा तरीका SEO है। अगर आपको अच्छे सो SEO आता है तो जरूर करे इस तरह से आपके ब्लॉग पर Search Engine से traffic बढ़ने लगेगा और आपके ब्लॉग की लोकप्रियता भी बढ़ने लगेगी।
जब आप आर्टिकल को पब्लिश करते है तो उस समय On page seo करना होता है इसके बाद जब आर्टिकल पब्लिश हो जाता है तो Off page SEO करना होता है। बहुत से ब्लॉगर और digital markter अपने blog और वेबसाइट पर SEO से monthly लाखो का traffic प्राप्त कर रहे है।
3. Guest Blogging करके Blog को Promotion करें
जब हम किसी दूसरे के blog पर अपने content को publish करते है तो उसको Guest Blogging कहा जाता है। जब भी आप गेस्ट पोस्ट करे तो Blog Niche का जरूर ध्यान रखे। इसके साथ उन साइट्स की Authority भी अच्छी हिनी चाहिए।
Guest Blogging करने के बहुत सारे फायदे है इस से आपको Do Follow Backlink तो मिलती है इसके साथ आपके ब्लॉग का free में प्रमोशन करने का सबसे अच्छा तरीका है। इस से आपके blog पर traffic तो बढ़ेगा ही साथ में दूसरे bloggers भी आपको जानने लगेंगे, जिस से आपकी और blog की branding भी होगी।
अपनी निचे से जुड़े High Authority Blogs का पता लगाने के लिए बहुत से tools है जिसमे Semrush, Ahref शामिल है। किसी भी blogger के लिए ये tools वरदान की तरह है।
4. Quora पर जवाब देकर Blog को Promote करें
Quora एक Question और answering website है जहा पर किसी भी तरह का सवाल को पूछा जा सकता है और आप खुद भी किसी सवाल का जवाब दे सकते है। इस साइट पर प्रतिदिन लाखो User सवाल जवाब करते है।
बहुत से blogger और affiliare marketer अपने blog पर traffic लाने के quora का उपयोग करते है। जब आप किसी सवाल का जवाब देते है तो उस Answer में अपने Blog की Link को add कर देते है जिस से User आपके blog पर पहुँचता है। इस पर किसी भी Niche से जुड़े सवाल और जवाब मिल जायेंगे।
इस पर आप अपने gmail id से account क्रिएट कर सकते है जो की पूरी तरह से free है। इसके बाद आप अपनी profile को पूरी तरह से update करे, जिस से लोग आप पर trust करे।
Quora पर blog को promote करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको अपने निचे से जुड़े सवाल ढूंढने होंगे, जिसके बाद उन सवालो के जवाब दे सकते है। जब लोगो को आपके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब अच्छा लगेगा तो वो आपके ब्लॉग पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके आपके साइट पर जाएंगे
5. Social Media में Share करना
आज के समय में पूरी दुनिया social मीडिया पर है जिस वजह से ये बहुत popular है। इनमे Facebook, Pinterest, Reddit और twitter सबसे ज्यादा famous है जहा से आप अपने blog पर अच्छा traffic ला सकते है। सभी ब्लोग्गेर्स और digital marketer सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने blog प्रमोशन करने के लिए करते हैं।
आप अपने content को social media पर शेयर कर सकते है इसके लिए आपको अपना fb page बनाना होगा इसके साथ अपनी profile और groups बना कर भी लिंक की share कर सकते है।
Pinterest एक सोशल site है जहा पर images और infographic को शेयर किया जा सकता है। इस साइट पर आप अपने blog की images को pin कर सकते है इस से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा। Free में Blog को प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका है।
6. Connect to other Bloggers
Blog promotion करने का सबसे अच्छा तरीका ह।, इसमें आप अपने niche से जोड़े अन्य bloggs के साथ अपने content को साँझा कर सकते है। इसके साथ उनके interview को भी publish कर सकते है। जब आप ऐसा करेंगे तो वो आपकी blog link को सोशल मीडिया पर शेयर करते है। जिस से ऑडियंस बढ़ने में मदद मिलती है।
Blogging Commmunity के बहुत सारे Online Groups मिल जायेंगे, यहाँ पर सभी बड़े बड़े blogger मिल जायेंगे। इसके साथ अन्य blogger से जुड़ने के लिए आप social media भी सबसे अच्छा तरीका है।
बहुत से bloggers अपनी साइट पर content तो लिखते है लेकिन उसको promote नहीं करते। जिस वजह से site पर traffic नहीं आता या विजिटर को आपकी साइट के बारे में बता ही नहीं चलता। अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो ब्लॉग्गिंग में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।
एक अच्छा कंटेंट लिखने में जितना समय लगता है उस से ज्यादा उसके प्रमोशन में टाइम लगता है। ऊपर बताये गए steps को follow करके आप फ्री में अपना blog promote कर पाएंगे।
FAQs – ब्लॉग प्रमोशन कैसे करे
जब किसी भी चीज़ को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना promotion कहलाता है। इसके लिए बहुत से साधन उपलब्ध है, सभी कम्पनिया और प्रोडक्ट्स अपने फायदे के लिए प्रमोशन करते है। जिस से उनका revenue बढ़ सके।
ब्लॉग को पॉपुलर बनाने के लिए उसका promotion किया जाता है, जिस से ज्यादा से ज्यादा users आपकी site पर visit करे।
अपने ब्लॉग का SEO करे, सोशल मीडिया पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे। इसके साथ बहुत से तरीके है जिसके जरिये free में blog का promotion कर सकते है।
निष्कर्ष – ब्लॉग प्रमोशन कैसे करे
ये कुछ आसान से और फ्री में ब्लॉग प्रमोट करने के तरीके है (Blog Promotion Kaise Kare) जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर traffic के साथ साथ earning भी बढ़ा सकते है। Blog Promotion की एक Strategy होती है जिसमे Audience Research से लेकर बहुत से point शामिल है। अगर आप इन तरीको को पङते है तो blogging career में बड़ी आसानी से सफलता हासिल कर सकते है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे की Free में Blog Promotion Kaise Kare आशा करते है आपको ये लेख ब्लॉग प्रमोशन के पूरी तरह से समझ में आया होगा।
- Content Planning क्या है और क्यों ज़रूरी है
- अपने ब्लॉग की आय को दोगुना कैसे करें
- Blog और Blogging Kya Hai
- SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
- Successful Blogger Kaise Bane
अगर आपको blog promotion कैसे करे से हुडा कोई सवाल हो तो comment लिख कर जरूर बताये हम एके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे जिस से वो भी Blog को promote करने के बारे में जान सके।
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।