Zero Investment Business Idea: किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए बहुत से पैसो कि जरुरत होती है. लेकिन कुछ ऐसे भी बिज़नेस है, जिसे Zero Investment के साथ भी शुरू किया जा सकता है. जी है ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिनको शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट कि जरुरत नहीं होती और इसके जरिये हर महीने 20 से 50 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है।
आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें न तो किसी स्टोर की जरूरत है, न ही Products खरीदने का झंझट. इसको शुरू करने के लिए बस एक मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए और थोड़ी सी Skill, और आप कमाई करने के लिए तैयार हैं।
Zero Investment Business idea
बिना पैसे लगाए शुरू किए जाने वाले Business Idea बहुत सारे हैं, जिसमे से कुछ के बारे में हम निचे बता रहे है. इसमें से आप किसी भी प्रकार के Business Idea का चयन करके Business की शुरुआत कर सकते हैं
WordPress Website Design Business
इस बिजनेस का नाम है WordPress ब्लॉग/वेबसाइट डेवलपमेंट सर्विस. अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइन आती है तो वेबसाइट डिज़ाइन बिज़नेस को शुरू कर सकते है. यह बहुत ही अच्छा बिज़नेस है और इसको शुरू करने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ते.
आज के समय में अधिकतर बिज़नेस ऑनलाइन काम कर रहे है, जिस वजह से वेबसाइट कि डिमांड बढ़ती जा रही है. जिस वजह से वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना कर काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. इसके लिए आपको बस थोड़ी सी स्किल आना जरुरी है। जिसके बाद आसानी से आप ₹20,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं।
Real Estate Business शुरू करे
अगर आप जीरो निवेश के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो Real Estate Business एक बढ़िया विकल्प है. इस बिज़नेस में काफी अच्छा मुनाफा होता है और यह देश की इकोनॉमी के साथ बढ़ता चला जा रहा है. एक अच्छा रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना जरुरी है इसके साथ ही RERA (Real Estate Regulatory Authority) के अंतर्गत आपको रजिस्टर करवाना होगा।
Content Writing Agency का बिजनेस
Zero Investment के business शुरू करना चाहते है तो Content Writing Agency बहुत बढ़िया विकल्प है. इसमें भी आपको किसी प्रकार का कोई भी investment नहीं करना है. न्यूज़ वेबसाइट, ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगो को content writer कि जरुरत होती है जिस वजह से कंटेंट लिखवाते है। ऐसे में आप Content Writing का काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक अच्छी टीम होना चाहिए जो कंटेंट लिखने में माहिर हो.
कंसल्टैंट बन कर कमाए पैसा
आज के समय में कंसलटेंट की डिमांड बढ़ती जा रहा है. कंसलटेंट का काम बिज़नेस महिको को सलाह देना होता है, जिस से बिज़नेस में मुनाफा हो सकते. एजुकेशन से लेकर बैंक में और निवेश करने वाली कम्पनियो में कंसलटेंट होते है। इसके साथ ही इसमें काफी अच्छा पैसा मिलत है और इसमें बिना निवेश किये भी पैसा कमाया जा सकता है।
Zero Investment Business idea बहुत सारे है, जिसको करके महीने के 20 से 50 हजार आसानी से कमाए जा सकते है. हालाँकि इसके लिए लिए आपके पास स्किल का होना जरुरी है, कुछ काम को करने के लिए communication तो किसी के लिए अच्छे network की जरुरत होती है।
यहाँ हमने आपको कुछ बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया जिन्हें आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं. बस आपके पास हुनर होना चाहिए, जिसके बाद हर महीने के लाखो रूपए आराम से कमा सकते है।