5 Best Online Payment Apps in India For Digital Payment

Neha Arya
7 Min Read
Best Online Payment Apps in India
Best Online Payment Apps in India

आज के लेख में हम Best online payment app in India के बारे में जानेंगे. Demonetization के बाद से online transactions बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आजकल सभी दुकानों में Online Payment करने की सुविधा बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। India को cashless बनाने के इस मकसद के साथ बहुत सारी companies के द्वारा बहुत सारी Best Online Payment Apps launch की गयी है. जिस से आप किसी को भी पेमेंट Send और Recive कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में App को Install करना होता है।

ज्यादातर लोग Confuse हो जाते है कौन सी app को install करना चाहिए या कौन सी app geniune है ताकि आप किसी भी तरह के online fraud का शिकार ना बने। इसलिए इस article में आज हम आपको 5 Best online payment app in india के बारे में बताने जा रहे है जो की पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है।

भारत के टॉप 5 बेस्ट पेमेंट्स ऍप्स

भारत में तो वैसे बहुत सारे payment apps है, जिसके जरिये एक अकाउंट से दूसरे bank में आसानीसे पैसे भेज सकते है। लेकिन इसमें से कुछ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। जिनके बारे में हम आपको निचे बता रहे है।

  • PayTM
  • Google Pay
  • Phone Pay
  • Airtel Payements Bank
  • Amazon Pay

ये सभी भारत के बनाये UPI System पर कार्य करते है, जो की Cashless Economy को बढ़ावा देने के लिए मददगार है। ये सभी UPI Payment Apps पूरी तरह से सुरक्षित और सेफ है। इसके लिए किसी भी तरह का charge नहीं देना होगा।

Best Online Payments App in India

नीचे पांच ऐसी payment apps mention की है, जो कि India में रहते हुए, 24×7 transactions करने में आपकी बहुत मदद करेंगी. इनका इस्तेमाल करके आप कहीं भी किसी को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

1. PayTM

यह India की सबसे ज्यादा Popular & Best Online payment apps में से एक है इसके साथ ही यह एक विश्वसनीय App है जो कि आपके Bank Account की सुरक्षा करता है और किसी भी तरह के fraud होने से आपको रोकता है। आप चाहे तो अपने Bank Account को भी इससे जोड़ सकते हैं। या फिर आप बिना Bank Account के भी इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm Best Online Payment Apps in India

इस App का उपयोग करने पर आपको जबरदस्त cashback दिया जाता है। आप इसमें Bank transfer, Money transfer, Online Payment के साथ साथ mobile recharge, electricty bill pay और बहुत से Bill payment बहुत आसानी से कर सकते हैं।

2. Google Pay

यह Google द्वारा design किया गया है एक Online Money Payment App है। इसको पहले Tez के नाम से जाना जाता था। बाद में Google ने Tez को खरीद लिया और Google Pay नाम हो गया। इसमें Online Payment करना बहुत आसान होता है। Google Pay में आपको Online Payment करने के लिए बहुत सारे options दिख जाते हैं।

google pay online payment app

इस App की मदद से आप बहुत से Bills Pay कर सकते है और online shopping भी कर सकते है। इस अप्प की सबसे खास बात ये है की जब भी आप कोई transection करते है तब आपको Google एक scratch card देता है जिस सेम आपको कुछ न कुछ reward मिलता है कभी कभी आपको Money Cashback मिल सकता है तो कभी आपको coupon code जिस से आप online shopping sites पर redeem कर सकते है और अच्छा खासा discount ले सकते है।

3. Phone Pay

phone pay payment app in india

जब भी सबसे अच्छे Pay App की बात होती है तो PhonePe का नाम सबसे पहले आता है। PhonePe की parent company Flipkart है. PhonePe भी PayTM की तरह एक बहुत ही useful और full of features app है. इसके माध्यम से आप एक Bank से दूसरे Bank में पैसे बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं। यह एक UPI supported App है जिसका मतलब कि इसमें आप आसानी से अपने Bank Account को लिंक कर सकते हैं।

4. Airtel Payements Bank

जैसा की आप जानते ही है Airtel Telecommunication में बहुत बड़ा brand है। Airtel का भी अपना online payment app है जिसमे आप सभी banking सुविधाओं और UPI का लाभ उठा सकते है इसमें आप shopping भी कर सकते है।

Airtel Payments Bank

अगर आप इस App का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करने पर अच्छा खासा cashback दिया जाता है। आप इसे आप के माध्यम से सभी प्रकार के बिल Payment कर सकते हैं।

5. Amazon Pay

amazon pay app

Amazon पर सबसे पहले Online Book Selling website थी मगर अब amazon एक Worldwide Most Online shopping website है, जिस पर आप सब कुछ खरीद सकते है। Amazon ने online payment के लिए कुछ समय पहले ही अपनी अप्प Amazon pay लॉन्च की है ये अभी अपनी struggling stage में है ये बहुत ज्यादा Popular नहीं है मगर इसमें आपको अच्छा कैशबैक मिलता है। Amazon pay आपके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा मिलकर काफी अच्छे cashback Offer चलाता है।

बदलते समय के साथ सभी काम online होने लगे है, किसी भी चीज़ का order करने से लेकर banking system भी online हो गया है। ऑनलाइन ऐसी बहुत सी apps है, जिसके जरिये किसी को भी पैसे भेज सकते है। इनका इस्तेमाल करने के लिए registration करना होआ और अपने Bank को link करना होगा। जिसके बाद Payment send और recive दोनों कर सकते है।

निष्कर्ष

आज का आर्टिकल में हमने आपको Best Online Payments App in India के बारे में बताया दोस्तों ऊपर दिखाए गए किसी भी Apps का इस्तेमाल आप कर सकते है सभी बिल्कुल सुरक्षित हैं।

अगर आपको Online Payment App से जुड़े कुछ भी सवाल हो तो आप निचे Comment Box में पूछ सकते है। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment