Free Franchise Business Idea: मुफ्त की फ्रैंचाइज़ी से होगी जबरदस्त कमाई

Neha Arya
5 Min Read
Free Franchise Business Idea

Free Franchise Business Idea: अगर आप कम निवेश में बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस तरह के बिज़नेस में सिर्फ पैसा निवेश करना होता है बाकी सब कुछ कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है. बहुत सी कम्पनिया है जो फ्री फ्रैंचाइज़ी ऑफर करती है और इसके जरिये अच्छी इनकम कमा सकते है।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने और नाम कमाने में काफी पैसा खर्च होता है, जो सभी के लिए आसान नहीं होता. लेकिन यदि पहले से स्थापित बिज़नेस का नाम मिल जाये तो ग्राहकी जल्दी बढ़ जाती है और कमाई भी जल्दी शुरू ही जाती है।

आमतौर पर Franchise लेने के लिए पैसा देने होते है, लेकिन कुछ कम्पनिया है जो मुफ्त में Franchise देती है. इसके जरिये आप बिना किसी बड़े खर्च के एक शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर महीने हजारों से लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते है. तो चलिए बिना देरी के Free Franchise Business Idea के बारे में विस्तार से जानते है।

Free Franchise Business Idea

आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. सरकारी नौकरियों से लेकर प्राइवेट सेक्टर, हर जगह Computer Knowledge की जरूरत होती है. ऐसे में Computer Training Center खोलना एक बहुत अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है. हर साल हज़ारो छात्र DCA, ADCA, Tally और Typing जैसे कोर्स करने के लिए एडमिशन लेते है।

ऐसे में यदि आप अपने इलाके में Computer Training Center खोलते है तो महीने के हजारो रूपए आसानी से कमा सकते है. इसके लिए सरकार द्वारा भी विभिन्न स्कीम्स को चलाया जा रहा है, जिसका लाभ ले सकते है।

अगर आप इसके लिए Franchise लेना चाहते है तो DRISHTI Computer Education में आवेदन कर सकते है. सबसे अच्छी बात यह आपको बिना किसी आवेदन शुल्क के अपनी फ्रैंचाइज़ी लेने का मौका देता है. इसमें आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं होती है. बस आपको सेण्टर पर कंप्यूटर खरीद कर ट्रेनिंग देना होगी।

फ्री का फ्रैंचाइज़ी के लिए प्रक्रिया

अगर आप DRISHTI Computer Education के जरिये खुद का कंप्यूटर सेंटर खोलना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले DRISHTI Computer Education की Official Website पर जाएं।
  • वहां “STUDY CENTRE” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “APPLY FOR NEW FRANCHISE” विकल्प चुनें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे सही जानकारी के साथ भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें।

आवेदन करने के बाद DRISHTI द्वारा फॉर्म को चेक किया जाता है. सब कुछ सही पाए जाने पर कंप्यूटर सेंटर DRISHTI से मान्यता प्राप्त हो जाएगा और आप अपने सेंटर पर छात्रों को एडमिशन देकर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए जाते है।

जरूरी दस्तावेज जो आवेदन के लिए चाहिए

अगर आप Computer Center की Franchise लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी:

  • डायरेक्टर/फ्रैंचाइज़ी धारक की ईमेल आईडी
  • डायरेक्टर/फ्रैंचाइज़ी धारक का मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डायरेक्टर की शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (मार्कशीट या डिग्री)
  • आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र

मिलेगी इन कोर्स की ट्रेनिंग

DRISHTI Computer Center को खोलने के बाद आप निम्नलिखित कोर्स ऑफर कर सकते हैं, इसके साथ ही कोर्स के पूरा होने पर वैध सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

  • DCA (Diploma in Computer Application): Basic से Advance कंप्यूटर एप्लिकेशन की ट्रेनिंग।
  • ADCA (Advanced Diploma in Computer Application): कंप्यूटर अनुप्रयोगों और सॉफ्टवेयर डिजाइन की गहन जानकारी
  • Tally: Accounting, Inventory Management और GST संबंधित ट्रेनिंग
  • Typing: हिंदी और अंग्रेजी में तेज और अच्छी टाइपिंग की ट्रेनिंग

इन सभी कोर्सेज की मांग हमेशा बनी रहती है, जिस वजह से हमेशा एडमिशन होते रहते है. इस से नियमित रूप से बिज़नेस बढ़ता जायेगा और मुनाफा भी अच्छा होगा।

अगर आप भी कम निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो DRISHTI Computer Education के जरिये चलाई जा रही Free Franchise Business को ज्वाइन कर सकते है. इसमें होने वाली कमाई Students की संख्या पर निर्भर करती है, जितने ज्यादा छात्र होंगे उतना अधिक कमाई होगी. इसके लिए आप विभिन्न तरह के कोर्स ऑफर कर सकते है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *