SEO क्या है? और ये कैसे काम करना है पूरी जानकारी हिंदी में

Neha Arya
22 Min Read
seo kya hai in hindi search engine optimization
SEO Kya Hai in Hindi

आज के लेख में हम जानेंगे कि SEO क्या है और ये कितने प्रकार का होता है, इसको कैसे करते है आदि के बारे में जानेंगे। Digital Marketing और Internet की दुनिया इस तीन शब्द के word “SEO” के ऊपर निर्भर करती है। बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां जो अपने Proudct और servies online बेचती है। वह अपने लाखों रुपये सिर्फ seo पर ख़र्च करती है। आपको ये जानना बहुत जरुरी है की आखिर ये SEO Kya Hai इसके बारे में आपको बताने जा रहे है।

हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में इसके बारे में बताने वाले है। अगर आप इस Post को एक बार ध्यान से पढ़ ले तो आप आसानी से seo के बारे में जान जायगे।

हम सभी जानते ही हैं की कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग तभी successful होता है जब उस पर बहुत ट्रैफिक आता हो. वैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन अगर हम Free Organic तरीके से ट्रैफिक लाने की बात करें तो उसके लिए Google से बेहतर कुछ भी नहीं।

Websites पर traffic increase होने से हमारी online earning बढ़ती है। साथ ही website की value search engine में increase हो जाती है जिससे website SERP’S में Ranking Improve होती है।

Website को Google पर first Page पर लाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि ज्यादातर लोग first page पर आने वाली website पर ही visit करना पसंद करते है जिसके लिए हमे Seo को follow करना पड़ता है।

SEO Kya Hai? What is SEO in Hindi

SEO full form – Search Engine Optimization है। इसका संबंध Search Engine से होता है। अगर आप इन SEO Rules को follow करते है तो आपकी website search engine में first Page पर show होती है।

किसी भी Blog या webpage को search engine में rank करने के लिए आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इस process को ही SEO कहा जाता है। सभी कम्पनिया अपनी वेबसाइट के SEO पर बहुत पैसा खर्च करती है। जिस से उनके Products और services की search visibility बढ़ जाती है। इसी के साथ उनका revenue भी बढ़ जाता है।

why website need seo

अगर आप भी अपनी साइट को रैंक करना चाहते है तो आप भी SEO को follow करे। लेकिन इस से पहले आपको यहाँ समझना होगा की Search Engine Kya Hai तभी आप SEO के Working Process के बारे में समझ सकते हैं.

Also Read – What is XML Sitemap In SEO? How to Create a Sitemap

सर्च इंजन क्या है What is Search Engine in Hindi

सर्च इंजन एक तरह की डायरेक्टरी होती है जहाँ पर लाखो वेबसाइटों का डाटा इकट्ठा होता है| जो भी लोग वेबसाइट बनाते हैं वो अपनी वेबसाइट को Google में सबमिट करना होता है जिसके लिए Google ने Google search console बनाया है जहा से आप अपनी वेबसाइट को google पर सबमिट कर सकते है।

Google,Yahoo, Bing यह सब search engine है। किसी भी Page को search Result में Top पर लाने के लिए SEO की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

best search engines in the world

आज के समय मे Google Search Engine सबसे ज्यादा popular है दुनिया मे 70 Precent लोग Google का use करते है। जब भी हमे कुछ सर्च करना होता है तो हम google search engine का इस्तेमाल करते है।

Search Engine कैसे काम करता हैं

जैसे अगर आप search करते हो “what is seo“ तो Search engine आपके सामने Crawl और Index की Websites को आपके सामने ले आता है। Search engine के bots और spider लगातार 24 hours वेबसाइट को crawl और index करते है ताकि यूजर को उसकी Search Query के अनुसार Best list दिखा सके।

Search Engine Kaise Kam Karta Hai

सभी search engine की Post को रैंक करने के कुछ steps होते है आप निचे इनको देख सकते है। अगर इसमें से किसी में भी error आएगी तो आपकी साइट रैंक करने में problem होंगी।

सभी Search Engine तीन step में काम करता है।

1. Crawling

Crawling यह सबसे पहली स्टेप्स हैं जो वेब पेज की इंडेक्सिंग के लिए की जाती हैं इसमें Search Engine Spider आपकी website पर Visit करता हैं और Web Pages की crawling करता हैं. जिस से Google कजो ये पता चलता है की अपने website पर कुछ content plublish किया है।

2. Indexing

Crawling के दौरान सभी Web Pages Index किये जाते हैं उनके डेटा को कलेक्ट करना, पार्स करना और स्टोर करना इंडेक्सिंग के अंतर्गत आता हैं जिसे Indexing कहते हैं। इसमें search engine को या पता चलता है की आपकी साइट पर text content क्या है और साथ ही keywords को भी read करता है।

3. Ranking

Search Engine का यह आखिरी स्टेप है जब यूजर Search Engine पर किसी Keyword को search करता हैं तब Ranking की Process शुरू होती हैं Search Query के अनुसार आपको exect वही information देना बहुत ही कठिन होता है जिसके लिए Google कुछ Algoritham का इस्तेमाल करती है।

जिस से की आपको आपके Keywords के अनुसार Search Results मिल सके। Result का चुनाव Web pages में लिखे Meta Description और Title से करता हैं | इस पूरी प्रक्रिया को Ranking कहते हैं |

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि Search Engine Kya Hai और कैसे काम करता है। इसलिए अब आपको search engine optimise समझने में आसानी होगी।

Also Read – Major Benefits of Guest posting

Type of SEO

Search engine optimization दो भागो में बटा हुआ है सबसे पहले हम बात करते है on page Seo के बारे में क्योकि यह website पर organic traffic increase करने का सबसे important factor है।

type of seo

ON Page SEO Kya Hai

अपनी website को search engine optimize के अनुसार आपकी वेबसाइट में जो changes किये जाते है उसे ON Page SEO कहते है। SEO Services in India.

आपकी Website Search Engine के Guidlines के अनुरूप बनानी होती है जिस से गूगल आपकी वेबसाइट को बेहतर तरीके से समझ सके और आपकी वेबसाइट पर organic traffic भेज सके। Google पर keyword search करके direct आपकी website पर आना organic traffic कहलाता है।

On page SEO के बहुत सारे factor होते है जिनकी help से आप अपनी website को on page के लिए optimize कर सकते है हम आपको कुछ common factor बताने वाले है।

1. Post Title

आपका ब्लॉग Post का टाइटल Attractive होना चाहिए। जिस से Users आपके Post Title को देख कर क्लिक करे। ध्यान रखे की आप जिस भी टारगेट कीवर्ड पर website या post को रैंक कराना चाहते हैं उस कीवर्ड हमेशा अपनी Blog post और Website Title में जरूर रखे। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट का CTR तो बढ़ेगा ही साथ ही वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ेगी।

अपनी पोस्ट की URL में Focused Keywords का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है. और इस बात का हमेशा ध्यान रखे की Post Permalink में Stop Word जैसे (am,is ,are,on) का कभी भी use ना करें. URL जितना छोटा हो उतना अच्छा है. ऐसा करने से आपका Article गूगल में जल्दी Rank करेगा।

3. Meta Description

जिस भी कीवर्ड्स से आप अपनी पोस्ट को रैंक करना चाहते है उन कीवर्ड्स को अपने पोस्ट के description में जरूर डालें. आप अपने blog description में LSI Keywords को भी add कर सकते है।

आपका डिस्क्रिप्शन ऐसा होना चाहिए की लोगों की नज़र पड़ते ही वो पोस्ट को ओपन किये बिना ना रह सके. ऐसा Description न लिखें की उसका कोई meaning न निकले।

Also Read – 5 SEO Tactics To Create The Right Meta Description

4. Keyword

जब भी हम अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं तो उससे पहले हम ऐसे keywords को ढूंढते हैं जिसे गूगल पर ज्यादा सर्च किया जाता है और उसपर रैंक किया जा सके।

कीवर्ड के कारण ही सर्च इंजन को समझ आता हैं कि यह पेज किस टॉपिक पर हैं सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन एक रोबोटिक प्रक्रिया हैं उसमे ह्यूमन सेन्स नहीं होता हैं इसलिए कीवर्ड और URL काफी सोच कर बनाये जाते हैं

पोस्ट के अंदर keywords को कितनी बार use करना है इसे Keyword Density के नाम से जाना जाता है। अगर आप अपने Targeted Keywords को बार बार घुमा फिरा कर या जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करना Google की Search engine policy का उल्लंघन करना है जिसे Keywords Stuffing कहलाता है.

Keyword research के लिए कई सारे tools हैं जिनका उपयोग किया जाता है जैसे:

  • Google Keyword Planner
  • Ahref
  • SEMrush
  • Ubersuggest

5. Website Loading Speed

वेबसाइट की loading speed जितनी कम होगी आपकी वेबसाइट के उतने ज्यादा चान्सेस होंगे की आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक हो। On page के माध्यम हम Website की Loading Speed को काम करने के लिए हम images को compress करते हैं

Google अपने users को quality रिजल्ट देना चाहता है और वो भी तुरंत। यदि आपकी साइट देर से लोड होगी तो Google search ranking में ये नीचे ही रहेगी। इसलिए website loading speed का हमेशा ध्यान रखे।

6. Sitemap

Sitemap के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की पूरी जानकारी Search Engines को देते है जिससे हमारी वेबसाइट की Organic Ranking Improve होती है। Google Webmaster पर हम sitemap का .xml फाइल bana के सबमिट करते है.

Sitemap के माध्यम से google आसानी से आपकी website के content के बारे में पता चल जाता है। अगर आप sitemap submit नहीं करते तो search engine अपने कंटेंट को read नहीं कर पाएंगे और आपकी वेबसाइट search engine ranking में नहीं आएगी।

7. Proper use of Headings ( H1, H2, H3, H4, H5, H6)

Heading में आपको अपने Targeted Keyword का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. अपना पोस्ट जब भी लिखें तो H1 का इस्तेमाल न करें क्यूंकि पोस्ट का Title H1 होता है।

अगर आप LSI कीवर्ड के बारे में जानते है तो आप LSI Keywords का इस्तेमाल Heading 3 में जरूर करें. इस तरह से आपका ब्लॉग कंटेंट बहुत ही सुन्दर दिखेगा और reader को पढ़ने में भी आसानी होगी।

8. Image Optimization

Image Optimization 2 चीज़ों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. पहला ये की Image का साइज कम होना चाहिए क्यूंकि इमेज का साइज जितना काम होगा आपकी website का loading time उतना ही अच्छा होगा। इसीलिए इमेज को compress कर के डालें और साथ ही इमेज में alt attribute में आप Keywords का इस्तेमाल कर सकते है.

किसी भी ब्लॉग के लिए Page Speed बहुत ही important और महत्वपूर्ण role निभाती है। Image Optimize कर के आप अपनी वेबसाइट को आसानी से search engine पर रैंक करवा सकते है। ऐसी बहुत ही Image Optimization Plugins है जिसके माध्यम से आप वेबसाइट की सभी इमेजेज को compress कर सकते है।

9. Internal Linking

आप अपनी पोस्ट में अपने लिखे और पोस्ट की लिंक भी add करे जिस से विजिटर आपके दूसरे पोस्ट को भी पढ़ेंगे और आप यूजर इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं. Internal Links आपकी दूसरी पोस्ट को Rank करने में भी बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है

Internal Links के माध्यम से आप एक पेज से दूसरे पेज पर reders को ले जा सकते है जिस से visitor आपकी वेबसाइट वेबसाइट पर ज्यादा समय तक रुकेगा। इस तरह से आप अपने blog के bounce rate को भी कम कर सकते हैं।

10. External Linking

आप अपने Website और Blog में कम से कम एक external लिंक जरूर add करें जो की उस टॉपिक को represent करता हो. जब भी आप किसी high authority वाली वेबसाइट को अपनी ब्लॉग site में ऐड करते है तो Search engine की नज़रो में आपकी वेबसाइट की authority बढ़ जाती है।

Off Page SEO Kya Hai

अपनी Website और Post को search engine में Rank करने के लिए आपको website link को internet पर promote करना off Page SEO कहलाता है।

Also Read – Best Off Page Seo Techniques, Off-Page SEO Strategy

Off Page SEO करने के बहुत सारे तरीके है। जिनकी help से आप अपनी Post की Ranking increase करने के साथ साथ आप अपनी website की Domain Authority और Page Authority को भी बढ़ा सकते हो जिस से आपकी वेबसाइट को rank करने में मदद मिलती है। हम आपको कुछ off Page करने के तरीके बता रहे है।

1. Social Networking Site

  • Facebook
  • Facebook page
  • Twitter
  • Facebook group
  • Google plus etc

2. Social Bookmarking Sites

  • Tumblr
  • Pinterest
  • Diggo
  • Digg
  • Linkedin
  • Reddit
  • Stumbleupon
  • Delicious etc

3. Guest Posting

Quality Backlinks बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है Guest Posting में आपको किसी दूसरे की वेबसाइट जिसका Content आपकी वेबसाइट से similar हो वह पर आपको Guest Post लिखना चाहिए।

जब आप किसी अच्छी और High DA और PA वाली वेबसाइट के लिए गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तो आपको एक Do-follow बैकलिंक मिलता है जो आपके domain की authority को बढ़ाता है. और High Domain Athority आपकी Website Ranking में बहुत मदद करता है।

Guest Posting के बहुत सारे फायदे है जब भी आप किसी बड़ी वेबसाइट में लिखते हैं तब आपको लोग पहचानने लगते हैं और आपकी वेबसाइट को भी विजिट करते हैं. जिस से आपकी वेबसाइट का Traffic बढ़ने में मदद मिलती है.

4. Discussion Sites

इस तरह की वेबसाइट पर लोग Question डालते है और Experts उन सवालो के जवाब देते है सबसे Popular Discussion Site Quora है।

जब हम किसी Question का जवाब लिखते हैं तो साथ में एक reference लिंक भी लगा देते है जिस से User आपकी वेबसाइट पर आ सके। इस तरह उन्हें इसके जरिये Quora से भी ट्रैफिक मिलती है.

5. Other Work

इसके अलावा और भी बहुत सी एक्टिविटीज होती हैं जो ऑफ पेज सबमिशन में आती हैं जैसे कि – सर्च इंजन सबमिशन, क्लासिफाइड सबमिशन साइट, वीडियो शेयरिंग साइट, फोटो शेयरिंग साइट, क्वेश्चन आंसरिंग साइट

SEO क्यों जरुरी है

हमने ऊपर जाना की SEO Kya Hai और SEO कितने प्रकार का होता हैं. अब हम जानेंगे की SEO करने से हमे क्या -क्या फायदा होता है और SEO website के लिए क्यों जरुरी है? तो चलिए जानते हैं –

1. Free Organic Traffic

SEO (SearchEngine Optimization) का सबसे बड़ा फायदा यह की इस से आप की website या blog पर Organic Traffic Increase होता है आज के समय में Google Search Engine पूरी दुनिया में Use होता है हमने किसी भी सवाल पर एक ब्लॉग बनाया है और इस सवाल को लाखों लोग गूगल पर सर्च करते है तब हम अपने Post का SEO कर लेते हैं

जिस से हमारी पोस्ट google में रैंक करने लगती है और फिर जब भी यूजर Google पर हमारे टॉपिक से रिलेटेड सर्च करेगा तो उसको हमारा पोस्ट show करेगा और वो उस पर क्लिक करके हमारे ब्लॉग पर आ जायेगा। इस तरह से हम अपने ब्लॉग पर सो की मदद से फ्री में ट्रैफिक (Free Traffic) ला सकते है।

2. Targeted Traffic

SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग पर targeterd traffic ला सकते है। क्योंकि SEO (SEO Kya Hai) से user अपनी मर्जी से वेबसाइट पर क्लिक करता है। यूजर को आसानी से अपने सवाल का जवाब मिल जाता है। और अगर यूजर जवाब अच्छा लगा तो वो हम से जुड़ जायेगा हमारा permanent यूजर बन सकता है ये फायदा है SEO करने का सबसे बड़ा | इसके अलावा इस टाइप के प्रमोशन में कोई पैसा आपको नहीं देना बस मेहनत करनी है.

3. Site Authority

SEO करने से आपके वेबसाइट की Search Engine Ranking के साथ साथ Authority बढ़ती है। जब अथॉरिटी बढ़ती है तो गूगल के नज़र में आपके वेबसाइट की Value भी बढ़ जाती है। जिससे आपके आर्टिकल को जल्दी रैंक करने में मदद मिलती है। इसके साथ यदि आप अपनी साइट्स की Social Media Presence को भी बढ़ाते तो वेबसाइट को अथॉरिटी और भी ज्यादा बढ़ने लगती हैं। बड़े बड़े blogger और digital marketer की डोमेन अथॉरिटी 50 से ज्यादा होती है। इस वजह से उनके आर्टिकल हमेशा 1 position पर rank करते हैं।

FAQs

What is SEO in Hindi?

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसा process है जिसके जरिये हम अपने Website and Blog Post को Google and Other Search Engine में top पर ला सकते हैं ताकि ज्यादा -से -ज्यादा विजिटर हमारे ब्लॉग पर आ सके |

सर्च इंजन क्या है

सर्च इंजन (What is Search Engine) एक तरह की डायरेक्टरी होती है जहाँ पर लाखो वेबसाइटों का डाटा इकट्ठा होता है. Google,Yahoo, Bing यह सब search engine है।

Different Type of Search Engine Optimization

Search Engine Optimization दो भागो में बता हुआ है सबसे पहले हम बात करते है on page Seo and Off Page SEO.

क्या SEO हमेशा बदलता रहता है?

जी हाँ! समय के साथ Google अपने algorithm में update करता रहता है जिस वजह से website ranking पर असर पड़ता हैं जिससे हमे SEO करने के तरीको में भी बदलाव लाना होता है। इसीलिए SEO Experts को follow करे और google guidlines के बारे में हमेशा update रहे.

अंतिम शब्द – SEO Kya Hai

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना की Seo क्या होता है (What is SEO in Hindi) और वह किसी भी website के लिए क्यों जरूरी होता है इसके बारे में बिल्कुल आसान शब्दो मे बताया है

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें अगर आपको SEO करने में कोई problem आ रही है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment