अगर आप हिंदी ब्लॉगर है और हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको Free Hindi Keyword Research Tool के बारे में जानकारी होना जरुरी है। एक सही कीवर्ड के जरिये हर महीने लाखो रूपए तक कमा सकते है।
किसी भी काम को करने से पहले planning करना बहुत जरुरी होता है, ये आपके काम की सफलता की संभावना को बढ़ा देता है। Blog के Niche से लेकर Blog Article लिखने तक, सभी के लिए research जरुरी है।
ऐसा ही अगर आप blogging करने से पहले research करे तो अपने ब्लॉग को कम समय में Profitable Blog बना सकते है और adsense से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Keyword Kya Hota Hai?
कीवर्ड का मतलब होता है वो शब्द, वाक्य, और Phrases जिसे internet पर user द्वारा search engine जैसे Google, Yahoo, bing में खोजै जाता है। सर्च इंजन पर जिस भी शब्द को लिख कर सर्च किया जाता है, उसको ही keywords कहा जाता है।
किसी भी टॉपिक्स पर blog लिखने के लिए keyword का अहम् रोल होता है। अच्छा और सही keyword किसी भी blog पर traffic को बढ़ा सकता है। अगर कोई users ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में जानना चाहता है तो वो अपनी इस Queries को कुछ ऐसे keywords के इस्तमाल कर के सर्च करेगा।
- Blog kaise banaye
- ब्लॉग क्या होता है
- how to create a blog in hindi
- how to start a blog in hindi
- ब्लॉग कैसे शुरू करे
- ब्लॉग को कैसे बनाये हिंदी में
- ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए
- फ्री ब्लॉग कैसे बना
इन कीवर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह जब किसी अन्य टॉपिक पर content लिखेंगे तो उसके अनुसार hindi keywords search करना होगा। जिस से आपका blog post जल्द ही top ranking में आएगा और traffic भी मिलने लगेगा।
Keyword Research Ke Fyade?
ब्लॉग्गिंग के लिए Keyword सबसे महत्वपूर्ण है, अगर आपके पास सही कीवर्ड है तो आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते है और महीने में लाखो रूपए कमा सकते है। हालाँकि blogging में keyword research करना सबसे बड़ा चुनौती का काम है। Keyword Research के बहुत सारे फायदे है, जिसके बारे में यहाँ चर्चा कर रहे है।
- सही keyword को target करने से Google ke First page पर कम समय में आ सकते है
- ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है
- अपने बोग पर organinc traffic को बढ़ा सकते है।
- अपने Competitors पर keyword research करके उसको पीछे छोड़ सकते है।
Hindi Keyword Research Tool
अब तो आप keywords के बारे में अच्छे से समझ ही गए होंगे, अब आपके मन में बिचार जरूर आएगा की Hindi Keyword Research कैसे करे। आज के समय में बहुत सारे हिंदी कीवर्ड रिसर्च टूल है। यहाँ हम कुछ Free और Paid Keyword research tools लेकर आये है जो की अच्छे से काम करते है। Hindi Blog के लिए बहुत ही कम अच्छे टूल्स है, इस वजह से Research करने में हम Hindi bloggers को काफी मुस्किल होती है।
Ubersuggest
Ubersuggest एक सबसे बढ़िया Google Chrome Extension है जो की Google में search किये जाने वाले सभी शब्दों और उस keyword से related matrix की लिस्ट को search volume के साथ result बना देता है। इसके साथ keywords का volume, कितना competition है और उस keyword में कितना CPC मिलता है।
यहाँ पर आपको एक पूरी लिस्ट मिल जाएगी, इसमें से अच्छे Keywords को निकल कर उस पर content लिख कर अपनी earning को बढ़ा सकते है। ज्यादातर ब्लॉगर keyword का चयन करते समय गलती कर देते है।
Ahref
Hindi Blog के लिए Keyword Research करने का सबसे अच्छा तरीका है। Ahref का इस्तेमाल तो सभी ने किया ही होगा, ये दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Hindi Keyword Research Tool है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और आर्टिकल के लिए अच्छे से keyword research कर सकते है।
सबसे बढ़िया बात की ये Hindi Blog के लिए अच्छे से काम करता है और keyword की पूरी लिस्ट बना कर देता है। जिस से serch volume, competition, CPC Rate जैसी जानकारी मिल जाएगी।
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने Best Hindi Keyword Research Tools के बारे में जाना और ये किस तरह से काम करते है ये भी विस्तारपूर्वक पता किया। किसी भी ब्लॉग को लिखने के लिए Focus Keyword का होना जरुरी है।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें अगर आपको SEO करने में कोई problem आ रही है तो हमे Comment में जरूर बतायें।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।