आज की पोस्ट में हम सबसे important SEO Ranking Factors के बारे में जानेगेंगे। Google अपने Visitor को अच्छा result देने के लिए लगातार अपने Search Algorithm को update करता रहता है। यदि आप भी अपने Blog और website को Search Result में Top पर लाना चाहते है तो Latest SEO Ranking Factors को Apply करना बहुत जरुरी है।
बहुत से Bloggers और Entrepreneurs अपनी साइट की ranking के लिए बहुत पैसे खर्च करते हैं, लेकिन ये भूल जाते है की ये एक Process है जिसको लगातार करना पड़ता है और updates को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी होता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि Google अपना SERP (Search Engine Result Page) वाला Algorithm प्रतिवर्ष बदलता है और regularly उसे update करता रहता है। जिस में नए नए factors जुड़ते रहते है जिसके बारे में पता होना जरुरी है।
Google Ranking Factors क्या हैं?
रैंकिंग कारक Google (और अन्य खोज इंजन) द्वारा लागू मानदंड हैं, जब किसी खोज क्वेरी के लिए प्रासंगिक परिणामों का सर्वोत्तम क्रम तय करने के लिए पृष्ठों का मूल्यांकन किया जाता है। Effective SEO के लिए रैंकिंग कारकों को समझना आवश्यक है। सभी विपणक, सामग्री निर्माता, और एसईओ रणनीतिकारों को उनसे परिचित होना चाहिए।
SEO Experts के अनुसार Google किसी पेज को रैंक करने के लिए 200 SEO Ranking Factor का उपयोग करता है। लेकिन इन सब में से important signals के बारे में आपको यहाँ बताने जा रहे है। एक study के हिसाब से ऐसे 10 factors होते हैं जो की Google ranking के लिए बहुत जरुरी है।
Google SEO Ranking Factors of 2023
यहां, मैंने कुछ Google Ranking Factors की एक लिस्ट बनाई है जिन्हें पढकर आप आसानी से अपनी वेबसाइट ट्रैफिक और रैंकिंग बढ़ा सकते है।
1. Content Quality
Google Ranking का सबसे Important part है। पिछले कुछ समय में Google Algorithms को बहुत बदलाव किया है अब Quality Content को ज्यादा महत्त्व देता है। गूगल अपने उपयोगकर्ता को अच्छा content देना चाहते है इसके लिए content Length से ज्यादा quality पर काम करना जरुरी है। जो की Users की मदद करे।
एक रिसर्च में पाया गया की जिन वेबसाइट पर अच्छा और ज्यादा बड़ा कंटेंट है वो सभी दुसरो की तुलना में search ranking के ऊपर रहते है। इसलिए आर्टिकल जितना लम्बा हो सकते उतना ही आपके Article की rank होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके साथ Visitor को ज्यादा समय तक आपके BLog पर content को पढ़ने की लिए रुकेगा जो आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा हैं।
2. Keyword Research
Google Ranking का सबसे important factor है जिसके बिना किसी भी वेबसाइट या blog को रैंक कराना मुश्किल है। Blog लिखने से पहले Keyword research करना जरुरी है जी से आप अपने आर्टिकल को Search Engine के अनुसार अच्छे से अपने आर्टिकल को Optimize कर सकते है।
बिना Keyword research के blog या website को search engine में rank करना बहुत मुश्किल है। गूगल अपने visitor को better result देना चाहता है इसके लिए लगातार अपने algorithm में अपडेट करता रहता है। आज के समय में Keyword research करना बहुत जरुरी है तभी आपका blog top ranking में आएगा।
3. Internal Linking
Blog post में internal linking का होना जरुरी है, इस तरह से Authority एक Page से दूसरे पेज को ट्रांसफर होती रहती है। इसके आपकी वेबसाइट पर visitor भी ज्यादा समय तक रुकता है, जिस से Bounce Rate कम होता है। जब आप इंटरनल लिंक कर रहे हो तब relevent links को ही add करे।
यह ऐसा बनाता है जिससे सर्च इंजन सामग्री को आसानी से समझ और अनुक्रमित कर सकते हैं। उपयोगकर्ता अनुभव के दृष्टिकोण से विषय समूह भी फायदेमंद होते हैं। यह आपकी सामग्री को नेविगेट करने में आसान बनाता है और पाठकों को यह एहसास होगा कि वे जो खोज रहे हैं उसे खोजने के लिए उन्हें कई साइटों पर जाने की ज़रूरत नहीं है।
4. Backlink Building
Google का ये सबसे पुराना और महत्वपूर्ण ranking factor है। किसी भी website या Blog को सर्च इंजन रैंकिंग में टॉप पर लाने के लिए उसकी Domain Authority और Page Authority बहुत इम्पोर्टेन्ट है, जो की Backlink पर निर्भर करता है।
यदि आप अपनी site पर Quality backlinks बनाते है तो DA और PA दोनों बढ़ने लगते है और आपकी वेबसाइट रैंक होने में आसानी होती है। इसलिए अगर आप एक blogger है तो backlink जरूर बनाये।
Backlinks बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे की उसका Spam Score ज्यादा ना हो, अगर ऐसा हुआ तो आप उस site से backlink ना ले। जिन भी साइट का spam score ज्यादा होता हो वो आपकी साइट की रैंकिंग को नुकसान पहुंचा सकती है।
Also Read – Backlinks क्या है ये SEO के लिए क्यों जरूरी होते है
5. Website Speed
एक Blog के success होने का राज उसकी loading speed में होता है। इससे आपके साइट Visitors को अच्छा experience मिलता है जिस से वो ज्यादा समय तक आपकी वेबसाइट पर रुकेगा। इस तरह से आपकी साइट website का bounce रेट भी कम हो जायेगा।
कुछ समय पहले Google ने अपने algorithm update में कहा कि जिस भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी होगी वो साइट search engines में fast loading होगी और उसकी ranking भी सुधार होगा।
6. Domain Authority, Age
Bloggers के लिए Domain Authority बहुत मायने रखती है। जिस site का DA ज्यादा होता है, उसका content जल्दी rank होता हैं और बहुत लम्बे समय तक top पर रहता हैं। Google Ranking Factors में ये सबसे demanded ranking point हैं। DA को बढ़ने के लिए quality backlink बनाते रहे।
DA के साथ साथ Domain Age भी बहुत imprtant factor है। जितना ज्यादा old domain होगा उतना ही उसकी ranking अच्छी होगी। ईसिस वजह से pro blogger लोगो को expired domain खरीदने के लिए बोलते है।
FAQs : Top Google Ranking Factors
अगर आप अपने आर्टिकल को रैंक करना चाहते है तो Quality Content पर सबसे ज्यादा ध्यान देना जरुरी हैं।
किसी भी साइट को search engine में रैंक करने के लिए जिन points पर work किया जाता हैं, उनको Google Ranking Factor कहा जाता हैं। Google ने Ranking की लिए लगभग 200 Factor चुने हैं।
किसी भी वेबसाइट को लम्बे समय तक सर्च इंजन में ranking बनाये रखने के लिए लगभग तीन से छह महीने का समय लगता हैं।
निष्कर्ष : Google Ranking Factors
आज के इस लेख में आपको Top SEO Ranking Factors के बारे में बताया, जिसका ध्यान एक Blogger और SEO Professionals को जरूर रखना चाहिए। आशा करते है की ये आपके लिए helpful रहा होगा।
किसी भी साइट के वेब पेज को search engine पर rank करने के लिए SEO करना बहुत जरुरी है, Google ने ranking के लिए 200 से ज्यादा फैक्टर है। लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है, अगर आप अपनी साइट को सेअर्चे इंजन में पहले नंबर पर लाना चाहते है तो इनको जरूर follow करे।
- SEO Kya Hai? What is SEO in Hindi
- Keyword Research Tools For SEO in Hindi
- Website Loading Time को Test करने के लिए 4 Speed Test Tools
अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।