Keyword Research Kya Hai और कीवर्ड रिसर्च कैसे करे

Karn Arya
15 Min Read
Keyword Research Kya hai benefits hindi

आज के लेख में Keyword Research क्या है और इसके क्या benefits हैं आदि के बारे में जानेंगे। एक blogger और SEO करने वाले के लिए Keyword research बहुत ही important है जिसकी मदद से आप search engine पर सर्च किये जाने वाले कीवर्ड को ढूंढते है। एक Best Keyword Search करने में बहुत टाइम और मेहनत लगती है।

कीवर्ड्स डिजिटल मार्केटिंग में सबसे जरुरी है ये आपको user के search करने के तरीके के बारे में बताता है जिस से वेबसाइट को search engine के अनुसार आसानी से optimize किया जा सकता है।

जब भी हम किसी इनफार्मेशन को पढ़ने के लिए google पर search करते है तो उस terms को Keyword कहा जाता है। अगर आप सही keywords को चुनेंगे तो यह आपकी वेबसाइट पर बहुत सारा ट्रैफिक लेन में मदद करेगा।

यहाँ तक की बिना keyword research के आप Quality post भी नहीं लिख पाएंगे। यदि आपको सही से पता होगा तो आप अपने कंटेंट को अच्छे से optimize कर पाएंगे। तो चलिए सुरु करते है की कीवर्ड रिसर्च क्या है।

आज हम आपको इस पोस्ट में Keyword research क्या है और इसके benefits के बारे में बताने जा रहे है। साथ ही आपको Keyword Research Tools के बारे में भी बताएँगे।

Keyword Research क्या है? (What is Keywords Research Hindi)

Keyword research एक search engine optimization practice है जो की search terms को find करने के लिए उपयोग की जाती है। किसी भी साइट का SEO करने के Keyword research बहुत जरुरी है। जिसकी माध्यम से ज्यादा सर्च किया जाने वाले words और phrases की पहचान की जाती है।

keyword-research-tools-online-minidea

इसके साथ ही उस से मिलते जुलते alternative search terms को भी find किया जाता है। इसके साथ ये भी पता किया जाता है की कितने लोग इसको सर्च कर रहे है। जिसको keyword volume कहते है। जिस कीवर्ड का volume high होगा उस पर compition भी ज्यादा होगा। इन सभी बातो का ध्यान रख कर keywords की लिस्ट त्यार की जाती है।

इसके बाद Keyword Volume और Compition को देख कर हम best keyword को चुनते है, और उसी को ध्यान में रख कर content लिखते है। इस से आपको On Page SEO करने में मदद मिलती है।

बिना कीवर्ड रिसर्च के आप अपनी वेबपेज को search engine पर rank नहीं करवा सकते। ये आपके blog और website पर traffic लाने के लिए बहुत जरुरी है। जितना अच्छे से आप keyword research करेंगे उल्टा ही ज्यादा आपको वेबसाइट पर traffic आएगा।

Keywords क्या होता है

जब भी कोई user की query को search engine पर सर्च करता है तो ये एक तरह का keyword कहलाता है। अगर आपको कुछ भी information की जानकारी आपको कीवर्ड्स की मदद से ही मिलती है। बिना इसके आप कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते।

Keyword Research Kaise Kare in Hindi

Keywords किसी भी site की ranking और उनके traffic में बहुत महत्वपूर्ण Role अदा करते है। जब भी blogger या seo expert किसी साइट का seo करते है तो उसके लिए popular और ज्यादा search किये जाने वाले words को ढूंढा जाता है इसे ही keyword research कहा जाता है।

Types of Keywords

मुख्य रूप से Keywords दो तरह के होते है – Short tail keywords और Long tail Keywords

1. Short Tail Keywords

एक या दो वर्ड्स के कीवर्ड्स को short tail keywords कहा जाता है। इनका search volume और compition बहुत ज्यादा होता है। इसलिए इनको rank करना बहुत मुश्किल होता है। उदहारण के लिए – SEO Tips, link building ऐसे और भी कीवर्ड्स है।

2. Long Tail keywords

तीन वर्ड्स से ज्यादा लम्बे keyword को long tail keywords कहा जाता है। इनका search volume थोड़ा काम होता है इसके साथ ही compition भी कम होता है जिस वजह से इनको रैंक करना थोड़ा आसान होता है। उदहारण के लिए – Make Money Online With Instagram, wordpress me website kaise banaye ये सभी long tail keywoords है।

3. LSI Keywords

आपके focus keyword से मिलते जुलते शब्दों को Latent Semantic Indexing (LSI Keywords) कहा जाता है। ये किसी भी page को search engine पर rank करने के लिए बहुत जरुरी होते है। इन कीवर्ड्स की मदद से सर्च इंजन को आपकी पोस्ट के बारे में अच्छे से पता चलता है की वो किस बारे में है और उसमे आप किस प्रकार की जानकारी शेयर कर रहे है।

अपने ब्लॉग के कंटेंट को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Article से Related Keywords का इस्तेमाल जरूर करें। इस तरह से गूगल content को बेहतर तरीके से समझ पायेगा की आपका कंटेंट किस बारे में है। जिस से आपको अच्छी search engine ranking में फायदा होगा।

कुछ blogger relevent keywords पर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिस वजह से बहुत कम कीवर्ड search engine पर rank करते है और साइट पर traffic भी नहीं आता।

अगर आप भी अपने blog पर traffic को increse करना चाहते है तो related keywords का उपयोग जरूर करे.

Keyword Research क्यों जरुरी हैं?

जब हम किसी topics या subject पर आर्टिकल लिखते है तो लोगो के interest और users द्वारा search किये जा रहे शब्दों को content में शामिल किया जाता है जिस से आप अपनी post को आसानी से search engine पर rank करवा सकते हैं। जिन keywords का search volume अच्छा होता है और उन पर Competitve score कम होता है, उनके अनुसार content optimize करना होता हैं। इस से आपके site पर quality traffic आएगा और conversion भी अच्छा होगा।

इस तरह के wards का पता लगाने के लिए keywords रिसर्च बहुत जरुरी हैं। इसके लिए आप online tools की मदद ले सकते है कुछ free है तो कुछ paid. बा हम आपको keyword research tools के बारे में बता रहे हैं।

Best Keywords Research Tools

Keywords के बारे में समझने के बाद आपको यह जानना बहुत जरुरी है की इसको कैसे Find किया जाये। ऐसे बहुत से Keywords Research Tools है जिस की मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छे और populer keywords को खोज सकते है।

1. Keywords everywhere

यह Google Chrome का एक्सटेंशन है जहा से आप फ्री में keyword research कर सकते है। इसको एक बार install करने के बाद आप आप Keywords search Volume और उस से relevent कीवर्ड आपको दिखने लगेंगे।

बहुत से blogger और seo expert कंटेंट लिखने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। इस tool की ख़ास बात ये है की इस से बहुत सारे relevent keywords के बारे में पता चल सकता है। यह एक फ्री टूल्स है, इसको chrome पर install किया जा सकता है।

2. Answer the Public

यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला keyword research tool है जो की Google और Bing द्वारा बनाया गया है। अगर आप Long Tail keywords की तलाश कर रहे है तो ये टूल आपके लिए बेस्ट रहेगा।

3. Ubersuggest

इस टूल को Neil patel द्वारा बनाया गया है यहाँ पर आप keyword research के साथ अपनी वेबसाइट को analyze भी कर सकते है। इसके साथ आप Backlinks को भी चेक कर सकते है।

4. Twinword Ideas

यह अब तक के सबसे अच्छे keyword research tools में से एक है, जिसमे आपको बहुत सारे फीचर्स एक साथ मिलने वाले है। सबसे खास बात की इसमें आपको एक डैशबोर्ड भी मिलेगा, जहा से अपने कीवर्ड की लिस्ट को बना सकते है। यहाँ पर आपको relevant keywords, popular topics, keyword score और competition data देखने को मिलेगा।

5. Google Auto Suggest

Google auto suggest एक बहुत ही अच्छा feature है जिस से आप किसी भी word को search कर के इस से जुड़े keywords का पता कर सकते है। ये पूरी तरह से फ्री है। बहुत से blogger इस तरह से अपने ब्लॉग के लिए keyword search करते है।

Important Factor For Keyword Research

कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको कुछ important factors का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इस से आपको अच्छे keywords को find करने में बहुत मदद मिलती हैं

Search Volume

Search Volume का मतलब की उस Topics को कितने लोग सर्च कर रहे है। जितना ज्यादा search volume होगा उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। जब आपकी पोस्ट Google में रैंक होती है तो आपको उतना ही ज्यादा organic traffic मिलता हैं। अगर आप किसी trending topic या upcoming event पर लिखते है तो इसका result तो अच्छा मिलेगा, लेकिन कोई भी tool आपको इसका search volume नहीं दिखायेगा।

Kisi भी कीवर्ड्स का search volume समय के साथ बदलता रहता है, ये हमेशा एक जैसा नहीं रहता। इसलिए आपको keywords को हमेशा track करते रहना जरुरी हैं।

Competition

कीवर्ड के search volume के साथ competition के बारे में भी analysis करना जरुरी हैं। अगर अपने ऐसे keyword को चुन लिया जिसमे competition बहुत ज्यादा है तो आपको सर्च इंजन पर rank होना बहुत defficult हो जाता हैं।

High Competition के keyword को target करने के लिए आपके वेसीते की domain authority और page authority ज्यादा होना चाहिए। इसलिए अगर आप new blogger है तो low competition वाले keyword पर ही focus करे।

CPC (Cost Per Click)

अगर आप blogger है और adsense की मदद से पैसे कामना चाहते है तो आपको High CPC keyword को search करना जरुरी हैं। अगर आपका cpc low या zero है तो इस तरह के keywords का इस्तेमाल करने से आपको फायदा नहीं होने वाला, इस से आपकी earning नहीं होगी। अपने ब्लॉग में हमेशा High CPC Keywords का इस्तेमाल करे।

Keyword Research के क्या-क्या फायदे है?

अगर आप blogger है तो आप इसके importance के बारे में जानते ही होंगे। Search engine में top rank के साथ साथ blog पर traffic बढ़ने के लिए ये बहुत जरुरी है।

  • अच्छे Keyword की मदद से आपको अपने Article के लिए Idea (Topic) मिल जाता है
  • अगर आप अच्छे तरीके से research कर आर्टिकल लिखेंगे तो post जल्दी रैंक करेगी जिस से आप ज्यादा Targeted traffic gain कर पाएंगे।
  • आप अपने keywords को आसानी से रैंक कर सकते है।
  • अगर आपको google search engine से अधिक organic traffic चाहिये तो आपको keyword searching करनी चाहिये।

कीवर्ड रिसर्च बहुत ही शांति से किया जाने वाला काम है क्युकी अगर अपने इसमें गलती की तो article या website को rank करना बहुत मुश्किल हो जायेगा। ब्लॉगर अपना सबसे ज्यादा समय ऐसी में लगते है। इसलिए इसमें आप जितना जयादा समय देंगे उतना ही अच्छा होगा।

FAQs – Keyword Research Kya hai

कीवर्ड रिसर्च क्या है?

Keyword Research एक SEO Process है। जिस से आप जिस से आप High Ranking और Volument वाले keyword का पता लगा सकते है।

Keyword research कैसे करे?

इसके बहुत सारे Online Tools है जिस से कीवर्ड रिसर्च किया जा सकता है। इसमें keyword volume, CPC Rate, Keyword dificulty के बारे में पता कर सकते है।

Keyword रिसर्च के Free Tools कौन से है?

कीवर्ड रिसर्च के बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स है जिसमे Google Keywords Planner, Answer the publie, keyword everywear और Ubbersuggest शामिल है।

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने आपको Keyword Research क्या है और इसके benefits क्या है ये क्यों जरुरी है इन सभी के बारे में विस्तार से बताया। किसी भी blog या website को search engine में रैंक करने के लिए keyword research बहुत जरुरी है। ये SEO Process का सबसे important SEO Ranking Fator हैं. आशा करता हु की ये पोस्ट आपके लिए मददगार होगी।

अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment