Website Loading Time को Test करने के लिए 4 Speed Test Tools

Karn Arya
8 Min Read
Website Loading Time kaise check kare
Website Loading Time Kaise Check Kare

आज हम आपको ऐसे Website Speed Test Tools के बारे में बता रहे है, जिस से आसानी से अपनी वेबसाइट और ब्लॉग की स्पीड को चेक कर सकते है। इन फ्री टूल्स का उपयोग करके समय समय पर website speed check करके अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।

Search Engine Ranking में अच्छी Rank प्राप्त करने के लिए website loading time बहुत ही important factor है। अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग fast loading होती है तो search engine आपके Blog Content को जल्दी Index करता है इसके साथ ही आपकी वेबसाइट का User Experince भी अच्छा हो जाता है।

किसी भी website या blog load time 1 से 2 sec होना चाहिए। यही वजह है की बहुत से SEO Expert वेबसाइट की Speed Optimization की सलाह देते है।

जिन भी वेबसाइट का Loading time ज्यादा होता है Google उनको penalize कर देता है। ये हम नहीं Google Algorithm Guidline कहती है की अगर आपकी वेबसाइट की Loding Speed Slow है तो आपकी वेबसाइट rank नहीं करेगी या फिर आपकी website ranking down हो जाएगी।

फिर चाहे आप अपनी वेबसाइट का SEO कितना भी अच्छा क्यों न कर ले. हर SEO Expert या Blogger को समय समय पर अपनी वेबसाइट की Loading Speed चेक करते रहना चाहिए।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Website Blog Ka Loading Time Check Karne की Free Tools के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप पता कर सकते है की आपकी वेबसाइट की स्पीड Fast है या Slow.

Website Speed Test Tools आपकी वेबसाइट में क्या क्या Analyze करती है

ये Tools आपकी वेबसाइट की सभी जरुरी चीजों को analyze करती है। जिस से आप अपनी website को अच्छे से search engine में रैंक करा सकते है।

  • Load times, page sizes, और requests चेक करते है
  • Different geographical locations से Website performance चेक करते है
  • HTTP Headers चेक करते है
  • Redirects चेक करते है
  • Minification के लिए चेक करते है
  • Time to First Byte (TTFB) Analyze करते है.

तो चलिए अब हम जान लेते हैं वह कौन-कौन से चार Website Speed Test Tools है? और उनका इस्तेमाल हम किस तरीके से कर सकते हैं?

Best Website Speed Test Tools

ये सभी टूल्स बेस्ट है (Website Speed Test Tools) जिस से आप किसी का भी इस्तेमाल कर के website loading time को चेक कर सकते है। इन टूल्स के साथ आप अपने साइट की performance check करने के साथ Fix और Improve कर सकते है।

1. GTMetrix

Website Speed Check करने के लिए GTMetrix सबसे अच्छा और फ्री टूल website speed test tool है इसकी मदद से आप बहुत आसानी से site loading time को कम करने के के साथ साथ किसी web page की error और उसके solution की टिप्स भी मिलेगी।

Check Website Page Speed

इसमें सभी result पूरी details के साथ दिखाए जाते है जिस से इनको improve करना बहुत आसान होता है। Gtmetrix बहुत सारे रिजल्ट एक साथ दिखाता है, जैसे Summary, Performance, Structure, Waterfall शामिल है।

ये Tool आपको WordPress websites के लिए Free GTMetrix Plugin भी देता है जिसे आप अपनी साइट में install कर के जब चाहे अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते है।

लगभग सभी web developer और hosting company swebsite speed test करने के लिए Gtmetrix का ही उपयोग करते है। इसकी ख़ास बात ये है की इसमें आप website को compare भी कर सकते है।

GT Matrix Features:-

  • Page Speed Score
  • Yslow Score
  • Fully Loading Time
  • Total Page size
  • Request
  • Optimize recommend
  • Compair With Another Website

2. Pingdom Speed Test Tools

अगली Website Speed Test टूल का नाम है Pingdom. यह एक और बढ़िया Online Tool है जिसकी मदद से आप page load time को check कर सकते है इसके साथ ही ये आपको आपकी website की overall performance का एक बढ़िया overview भी देती है. Pingdom Tool के साथ वेबसाइट स्पीड टेस्ट के साथ साथ Uptime Monitoring भी चेक कर सकते है।

Pingdom Tools

इसके लिए आपको बस अपनी वेबसाइट की URL को search box में डालना होता है। कुछ समय बाद आप आपकी साइट की Complete Performance Check कर सकते है।

Pngdom की खास बात ये है कि इसमें अलग अलग location के हिसाब से website कि स्पीड टेस्ट कर सकते है। इस टूल के result के अनुसार अपनी वेबसाइट में changes कर सकते है और site के loading time को कम कर सकते है।

Pingdom Fetures:-

  • Performance Grade
  • Loading Time
  • Page Size
  • Request
  • Improve page performance
  • Content Size By content type
  • Content Size By Domain

3. Webpagetest.org

WebPageTest

यह आपकी website की performance और loading time check करने के लिए एक और popular tool है. ये सबसे बढ़िया tools हैं, जोकि आपको overall loading time के बारे में बहुत बढ़िया जानकारी देंगे।

4. Google Page Speed Insights

google page speed insight

यह google का एक free Product है जो आपकी वेबसाइट का स्पीड स्कोर बताता है। इस tool की खास बात ये है की यह आपको Mobile और Desktop दोनों की Speed दिखता है। ज्यादातर लोग इस पर Trust करते है यह आपकी website speed में सुधार के लिए सुझाव देता हैं।

Google page speed test Fetures:-

  • Mobile and Desktop Analyze
  • Index speed time
  • Lab data test
  • Opportunities
  • Diagnostic

Improve Website Loading Time

अपने blog के loading time को improve करने के लिए मैं आप Wp Total cache plugin का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही आप CDN का use भी कर सकते है इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट की images optimize कर के भी Website Speed Increase कर सकते है।

FAQs – Check Website Loading Time

वेबसाइट की Spped Fast कैसे करे?

इसके लिए आप Website की Images को comress कर सकते है, साथ ही जिन pluging का आप उसे नहीं करते उनको हटा सकते है इन दोनों की वजह से आपकी वेबिस्ते सबसे ज्यादा ख़राब होती है।

Site Speed Check के लिए सबसे अच्छा टूल कौन सा है?

सबसे अच्छा टूल्स Google Page Speed Insight है यह Google का Free Tool है।

निष्कर्ष – Website Speed Test Tools

आप इन Website Loading Time Check Tools का इस्तेमाल कर के अपनी वेबसाइट को Fast Load बना सकते है। अगर आपका Website Speed Test Tools को लेकर कोई सवाल हो तो आप Comment Section में पूछ सकते है।

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही अगर आपको हमारी post अच्छी लगी हो तो इसे social media पर सपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर फॉलो करे जहा से लेटेस्ट अपडेट मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment