डोमेन नाम क्या होता है और डोमेन के प्रकार

Neha Arya
6 Min Read
Domain Name Kya Hai in Hindi

Domain Name Kya Hai in Hindi : इंटरनेट के जरिये सभी जानकारी को कुछ से सेकंड में प्राप्त कर सकते है। इसके लिए search engine का इस्तेमाल किया जाता है, जहा पर किसी भी query को सर्च करने पर बहुत सारे रिजल्ट दीखते है। जिसको वेबसाइट कहते है, जो की डोमेन नाम के जरिये चलती है।

इंटरनेट से जानकारी तो सभी को मिल जाती है, लेकिन बहुत ही कम लोगो को डोमेन नाम के बारे में जानकारी है। इस लेख में Domain Name Kya Hai और ये कितने प्रकार का होता है इसके बारे में विस्तार से बता रहे है।

डोमेन नाम क्या है? (What is Domain Name)

सरल शब्दों में कहे तो डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है, डोमेन नाम के जरिये ही यूजर इंटरनेट के माध्यम से आपकी वेबसाइट पर पहुंच पाते है। डोमेन नाम अक्षरों और संख्याओं को मिलकर बना होता है जो की विभिन्न एक्सटेंशन जैसे .com, .net, .in आदि के साथ आता है।

What is Domain Name

डोमेन का इस्तेमाल करने के लिए डोमेन को पंजीकृत करना जरुरी है। जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट को उस डोमेन पर ऑनलाइन कर सकते है। एक बात हमेशा याद रखे की किसी भी दो वेबसाइट का एक domain name नहीं हो सकता।

पूरी दुनिया में करोडो डोमियन नाम रजिस्टर्ड है। डोमिन का नाम अलग होता है और extension अलग है। डोमेन का इस्तेमाल IP Address का पता आसानी से किया जा सकता है।

डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों है?

इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को चलने के लिए Domain Name की जरुरत होती है। किसी भी व्यक्ति, व्यवसाय और संगठन की ऑनलाइन उपस्तिथि के लिए domain name बहुत जरुरत है। इस तरह से आप अपनी वेबसाइट पर बिज़नेस से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर सकते है।

डोमेन नाम को को आप online platform के जरिये खरीद सकते है। अधिकतर .com domain का इस्तेमाल किया जाता है, ये ग्लोबली काम करता है।

डोमेन नाम के प्रकार

डोमेन नाम कई प्रकार के होते है। यहाँ हम आपको सबसे महत्वपूर्ण डोमेन प्रकारो के बारे में बता रहे है। जिस पर आप अपनी वेबसाइट को बना कर चला सकते है।

  1.  .com (Company)
  2. .org (Organisation)
  3. .Net (Network)
  4. .gov (Government)
  5. .edu (Education)
  6. .biz (Business)
  7. .info (Information)

TLD या Top Level Domain Extensions का उदाहरण

LevelDescription
aeroAirlines and Aerospace Companies
bizBusinesses
comCommercial Organizations
coopCooperative Business Organization
eduEducational Institution
govGovernment Institutions
infoInformation Service Provider
intInternational Organization
milMilitary Groups
muesumMuesums and Other Non Profit Organizations
namePersonal Name
netNetwork Support Centers
orgNon Profit Orgainizations
proProfessional Individual Organinzation

यहाँ बताये गए किसी भी extension के साथ डोमेन नाम को खरीद सकते है। कभी-कभी एक domain name उपलब्ध नहीं होता, जिस वजह से आप दूसरे extension के साथ अपने पसंदीदा domain को खरीद सकते है।

डोमेन नाम पंजीकरण (Domain Name Registration)

डोमेन का इस्तेमाल करने के लिए उसको खरीदना जरुरी है, आप ऑनलाइन अपनी पसंदीदा कंपनी के माध्यम से डोमेन को खरीद सकते है। Domain में कितने भी शब्द हो सकते है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे के ये दो या तीन शब्दों से ज्यादा का ना हो। छोटा domain name सर्च इंजन के अनुकूल होता है।

इंटरनेट पर, कुछ सर्वश्रेष्ठ डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन सर्विस हैं:

  • https://www.bigrock.in
  • https://www.namecheap.com
  • https://www.crazydomains.in
  • https://godaddy.com
  • https://www.hostgator.in

एक डोमेन नाम खरीदने के लिए इंटरनेट पर अच्छा Domain Name Service Providers का चयन करे, वह पर आप अपना स्वयं का अकाउंट बना कर domain को search कर सकते है।

एक Top Level Domain को 500 से लेकर 1500 रूपए खर्च करके ख़रीदा जा सकता है, जो की एक लिमिटेड समय के लिए होता है। इसके बाद डोमेन को renew करना होता है, आप चाहे तो एक साल, से लेकर 5 साल के लिए डोमेन को खरीद सकते है।

FAQs – Domain Name in Hindi

मैं एक डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करूं?

डोमेन को खरीदने के लिए Domain Registrar की जरूर होगी, जैसे कि GoDaddy या Namecheap. यहाँ पर कुछ आसान से tips को follow करके डोमेन नाम को खरीद सकते है।

डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन कितने समय तक चलता है?

डोमेन नाम एक विशिष्ट अवधि के लिए होता है, इसके बाद Domain Renew करना होता है। आमतौर पर एक साल से लेकर पांच साल के लिए डोमेन को ख़रीदा जा सकता है।

निष्कर्ष

यदि आप अपनी बिज़नेस वेबसाइट या फिट ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो Domain Name की जरुरत होगी। यहाँ हमने इस आर्टिकल में डोमेन नाम क्या है में आपको Domain के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। IP Address की तुलना में डोमेन नाम को याद करना आसान होता है। आप चाहे ब्लॉग्गिंग कर रहे हो ये फिर बिज़नेस वेबसाइट को online कर रहे है दोनों के लिए domain की जरुरत होती है।

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल डोमेन नाम क्या है पसंद आया तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करे।

Share This Article
Leave a comment