आज के समय में पॉडकास्टिंग (Podcast) का चलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. लोग इसे सिर्फ शौक के लिए ही नहीं है, बल्कि अब इस फील्ड को एक करियर के तौर पर भी देखा जा रहा है. पॉडकास्ट के जरिये पैसे कमाने के साथ-साथ अच्छा-खासा नाम भी कमा सकते हैं। यह एक ऐसी दुनिया है, जिसको करने में आपको यकीनन काफी मजा आने वाला है।
पॉडकास्टिंग शुरू करने के लिए किसी प्रोफेशनल कोर्स की जरूरत नहीं होती है और आज के समय में बहुत से लोग इस फील्ड में काम कर रहे हैं. हालाँकि एक अच्छा पॉडकास्ट बनाने के लिए आपको मेहनत, समय और लोगो के साथ कनेक्शन जरुरी है. अगर आप भी पॉडकास्टिंग के फील्ड में सफल करियर बनाना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है।
पॉडकास्ट क्या होता है?
पॉडकास्ट एक तरह का ऑडियो प्रसारण (Audio File) है, जिसे डिजिटल डिवाइस पर सुना जा सकता है. जिस प्रकार से इंटरनेट पर टेक्स्ट कंटेंट को हम ब्लॉग कहते हैं उसी प्रकार से इंटरनेट पर ऑडियो कंटेंट को पॉडकास्ट कहा जाता है. इसके जरिये चलते-फिरते किसी भी टॉपिक के बारे में सुन सकते है।
पॉडकास्ट को सुनने के लिए अनेक सारे ऐप है, जैसे कि Anchor.fm, Google Podcast, Spotify आदि. इसके जरिये अपने मोबाइल में अपने इंटरेस्ट के अनुसार पॉडकास्ट सुन सकते हैं.
यह भी पढ़े: Successful Blogger Kaise Bane? सफल ब्लॉगर बनने के 10 टिप्स
Podcasting Tips in Hindi
पॉडकास्ट में कंटेंट ऑडियो के फॉर्म में होता है, जिसको कही से भी सुना जा सकता है. पॉडकास्ट शुरू (How to start podcast) करने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए. जिस से आप लोगो को आसानी से अपनी बाते समझा सके. पॉडकास्टिंग के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी।
किसी विषय को चुने
अगर सच में आप पॉडकास्टिंग फील्ड में अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक फील्ड का चयन करे. पॉडकास्टिंग फील्ड बहुत बड़ी है, आप किसी भी विषय पर कर सकते है, फिर चाहे वह फ़िटनेस हो, टेक हो या स्टोरीटेलिंग हो. इससे आपको एक खास ऑडियंस को आकर्षित करने में मदद मिलती है और अपनी विश्वसनीयता भी बढ़ती है।
कंटेंट पर करें फोकस
अगर आप वाकई एक सफल पॉडकास्ट (Successful Podcaster) बनाना चाहते है तो अपने कंटेंट (Content Planning) पर फोकस रखना बेहद जरुरी है. किसी भी एपिसोड को बनाने से पहले अच्छे से रिसर्च करे. इस बात का ध्यान रखे कि अच्छा कंटेंट ही ऑडियंस को बार-बार वापस आने के लिए मजबूर करता है. अपने पॉडकास्ट पर बाकी अन्य चैनलों से कुछ अलग करने कि कोशिश करे।
कंसिस्टेंट रहें
किसी भी करियर में कंसिस्टेंट रहना बहुत जरुरी है. यदि आप पॉडकास्ट शुरू कर रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि नियमित रूप से नए-नए पॉडकास्ट को अपलोड करते रहना चाहिए. इससे ऑडियंस का विश्वास बना रहता है और उन्हें नया कंटेंट देखने को मिलता रहता है. इस तरह से दर्शक आपके अगले एपिसोड का इंतजार भी करते हैं।
यह भी पढ़े: अपने ब्लॉग की आय को दोगुना कैसे करें, जाने 6 आसान तरीके
ऑडियंस को भी करें शामिल
पॉडकास्टिंग में अपने दर्शको (Audience) के साथ रिलेशन बनाने की कोशिश करनी चाहिए. कोशिश करे कि सभी दर्शको के सवालो का समय पर जवाब दे. इसके साथ ही अपने दर्शको के अनुसार विषय को चुने और उस पर पडकास्ट बनाये. ऑडियंस की भागीदारी से एक कम्युनिटी बिल्डअप करने में मदद मिलती है.
अन्य क्रिएटर्स के साथ काम करें
पॉडकास्टिंग के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ पर आप मेहमानों को आमंत्रित कर सकते है. अन्य क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करते है तो नए दर्शको तक पहुँचने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही आपको नई और जानकारीपूर्ण बातचीत करने का मौका मिलता है।
अच्छा पॉडकास्ट कैसे बनाएं?
एक अच्छा पॉडकास्ट बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा माइक होना जरुरी है, जिससे दर्शको को स्पष्ट रूप से आपकी बात सुनाई दे. इसके साथ ही पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने के लिए आप अच्छे रिकॉर्डिंग और एडिटिंग सॉफ्टवेयर का चयन करना जरुरी है. Podcast करते समय शांत वातावरण कि जरुरत होती है।
इन्टरनेट पर कंटेंट कन्जूम करने के साधन बढ़ते जा रहे है, जिसमे ब्लॉग, विडियो कंटेंट पॉपुलर है. लेकिन इस तरह के कंटेंट को हर वक्त कन्जूम नहीं किया जा सकता है. कंटेंट को पढ़ने और यूट्यूब पर वीडियो देखने के काम को जिम, जॉगिंग, घरेलु काम, यात्रा करते समय नहीं देख सकते।
हर कोई अपनी लाइफ में इतना बिजी हो गया है कि आर्टिकल पढने और विडियो देखने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में अच्छा कंटेंट कन्जूम करने के लिए पॉडकास्ट को सुन सकते है।