Blog Ke Liye Domain Name कैसे चुनें, पूरी जानकारी

Neha Arya
10 Min Read
Blog Ke Liye Domain Name Kaise Chune

अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम कैसे चुने इसके बारे में बात करने वाले है। किसी भी business को शुरू करने से पहले उसके नाम के बारे में सोचते है, जो की आगे चलकर आपका brand name बन जाता है। इस से आपके कारोबार में उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बढ़ती हैं जिस से आपकी साइट पर traffic बढ़ेगा और अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

बहुत से new blogger और businessman डोमेन नाम के छान करते समय गलती कर देते है, जिसका सीधा असर उनके काम पर पड़ता है और उनको अच्छे result नहीं मिलते हैं। इसलिए अपने blog या website को शुरू करने से पहले domain name को चुनना बहुत जरुरी हैं।

किसी भी ब्रांड और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए website को बनाते है और इसके लिए domain name को सर्च करते है। एक अच्छा डोमेन आपके बिज़नेस को बढ़ा सकता है। लेकिन अगर डोमेन क चुनते समय गलती की तो इसका बिज़नेस पर गलत असर भी पढ़ सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको domina name कैसे चुने इसके बारे में बता रहे है। इसके साथ डोमेन नाम को कहा से ख़रीदे और डोमेन कितने तरह के होते है इसके बारे विस्तार से बता रहे हैं।

Domain Name क्या हैं?

domain-name-kaise-chune

डोमेन नाम एक तरह का address होता है जिसका इस्तेमाल कर के किसी भी website पर visit किया जाता हैं, उसे domain name कहा जाता है. इसको बहुत से नामो से जाना जाता है जैसे – वेब एड्रेस (web address), ब्लॉग यूआरएल (blog url). World Wide Web पर हर दिन लाखो domain name को ख़रीदा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Domain name हमेशा unique होता है।

http://www.google.com ये एक domain name का format है. यहाँ,

http: Hypertext Transfer Protocol
www: World Wide Web
google: Domain Name
com: Domain Extension

Domain Name कहा से और कितने पैसे में खरीद सकते है?

डोमेन को को आप कही से भी कही से भी खरीद सके है। Inline ऐसी बहुत सी sites है को की domain को बेचने का काम करती हैं। डोमिन को खरीदने के लिए आपको कुछ जानकारी देना होती हैं, जिसके बाद डोमेन आपके नाम से registred हो जाता है। इसको आप कितने भी सालो के लिए खरीद सकते है। अगर आप एक साल के लिए खरीदते है तो next year फिर से renew करना पड़ेगा। निचे दी गई किसी भी domain registrar से आप अपने डोमेन को करोड़ सकते हैं।

  • Godaddy.com
  • EasyDNS
  • Ixwebhosting
  • 1and1
  • Yaahu Small Business

डोमेन को कितने भी सालो के लिए खरीद सकते है। 1 साल से लेकर 5 साल के लिए, एक साल से ज्यादा के लिए खरीदने पर ज्यादा Discount भी मिलता है। डोमेन कितने में मिलेगा या Domain Type पर निर्भर करता है। आमतौर पर .com डोमेन एक साल के लिए 1000 रूपए में मिल जायेगा।

Best Domain Name कैसे चुनें

किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग की सफलता में उसके domain name (डोमेन नाम कैसे चुने) का बहुत बड़ा महत्त्व होता है। इसलिए डोमेन नाम का चुनाव बहुत ही कठिन है। जब भी Domain का चयन करे तो कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्युकी एक बार फाइनल हो जाने के बाद इसको बदला नहीं जा सकता इसलिए सोच समझ कर चयन करे।

1. डोमेन की लंबाई

Domain में सबसे ख़ास उसकी लम्बाई होती है। छोटे नामो को याद रखना आसान होता है, कोशिश करे की जिस भी डोमेन का चयन करे वो 2 से 3 word का होना चाहिए। अक्सर बड़े बड़े brands अपनी वेबसाइट के लिए छोटा नाम ही चुनती है। इस तरह से याद करने और google पर type करने में परेशानी नहीं होती।

2. लोकप्रिय डोमेन की Copy ना करें

कभी भी अच्छे domain के चक्कर में किसी दूसरे के domain को copy ना करे। इस से आपकी सीट पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। कुछ लोगो को ऐसा लगता है की इस तरह से उनका ब्लॉग पॉपुलर हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं है। हमेशा अपने डोमेन का नाम हट कर रखे, जिससे आपका एक नया पहचान बने.

3. बोलने में आसान हो

हमेशा ऐसा domain नाम चुने जिसको बोलने में आसानी हो। इस तरह से कोई भी आसानी से याद कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Hindime.net एक बहुत ही popular tech blog है जिसको याद रखना बहुत ही आसान है और ये सबसे हट कर नाम है।

4. Top Level Domain (TLD) का ही चयन करे

अक्सर blogger सस्ते के चक्कर में किसी भी डोमेन को चुन लेते है जिस से search engine पर रैंक होने में बहुत परेशानी होती है। आप कुछ ख़ास domains को चुन सकते है जिस से की सभी country में आपकी website रैंक कर सके।

इसके लिए .com, .net और .org जैसे डोमेन की चुन सकते है। वैसे .com सबसे ज्यादा पॉपुलर है क्युकी दुनिया में हर व्यक्ति ऐसी तरह के डोमेन्स को खरीदना पसंद करता है।

5. मुख्य विषय

एक अच्छे डोमेन का चयन करने समय अपने Blog Niche का जरूर ध्यान रखे। इस तरह से जब भी आप अपने blog को social platform पर share करेंगे तो कोई भी topic के बारे में समझ सकता है। अपने डोमेन नाम में हमेशा Topics से जुड़े keyword को जरूर शामिल करे। इस से आपको search engine पर ranking में मदद मिलेगी। जैसे Blogging, Food, Technology, Health & Fitness etc.

6. Tradmarks Issue

जब भी आप डोमेन खरीद रहे हो तो ट्रेडमार्क वाले word का जरूर ध्यान रखे। इस तरह के words पर उसी company का हक़ होता है। अगर आप उनके tradmark वाले domain नाम का इस्तेमाल करते है तो कंपनीलीगल एक्शन ले सकती हैं और कंपनी के नुक्सान के लिए आप पर बड़ी रकम का फाइन भी लगा सकती हैं।

7. Avoid Hyphen

अपने डोमेन नाम में hypen का इस्तेमाल ना करे। यह आपके पुरे काम को बिगड़ सकता है। इसके साथ याद रखना भी थोड़ा मुश्किल होता हैं। डोमेन में किसी भी प्रकार का नंबर नहीं होना चाहिए। बहुत से लोग अपने डोमेन में Number और Hyphen का इस्तेमाल करते है, जिस से ranking में नुकसान होता है।

8. Google का इस्तेमाल करे

जब भी डोमेन को ख़रीदे तो Google की मदद ले सकते है, जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करना चाहते है उसके नाम को Google पर Search कर सकते है। यहाँ पर पको topic से related बहुत सारे शब्द मिलेंगे। जिस से आपको पता चलेगा की किस नाम का domain लेना है। इस से वेबसाइट को आसानी से Search Engine में rank करने में मदद मिलेगी।

FAQs : अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें

गवर्नमेंट का डोमेन नाम क्या है?

किसी वेबसाइट की पहचान करने के लिए URL के अंत में जिस extension का इस्तेमाल किया जाता है जिस से tomain type को जाना जाता है। यदि किसी domain के आखिरी में .gov है तो वो सरकारी डोमेन हैं।

एक अच्छा डोमेन नाम क्या है?

एक अच्छा डोमेन नाम छोटा और याद रखने में आसान होता है।

निष्कर्ष : डोमेन कैसे चुने

आज हमने जान कि डोमिन नाम कैसे चुने, उम्मीद करता ही कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। हमने आपको सभी steps के बारे में बताया जिस से अपने blog के लिए अच्छा domain चुन सकते है।

हमारे इस लेख में हमने जाना की डोमेन नाम क्या है और अच्छे डोमेन को कैसे चुने इसके बारे में बताया। इसके साथ डोमेन को कहा से ख़रीदे ये भी बताया। इस लेख को कृपया Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर अपने दोस्तों के साथ share कीजिये। जिस से उनको भी इस बारे में जानकारी मिल सके। अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook और Instagram पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और SEO से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment