अपने ब्लॉग की आय को दोगुना कैसे करें 2024 में

Neha Arya
13 Min Read
Blog Income Ko Kaise Badhaye

आज के लेख में हम आपको Blog Income Ko Kaise Badhaye इसके बारे में बता रहे है। बहुत से blogger अपनी online earning से संतुष्ट नहीं है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ख़ास होने वाली है। इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे है जिस से आपकी blog earning को आप कई गुना तक बढ़ा सकते है।

हर नए ब्लॉगर के लिए काम Income हमेशा से समस्या रही है जिसकी वजह से बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते है या फिर मेहनत करते रहते है मगर फिर भी blogging में सफलता नहीं मिलती। क्युकी Google Adsense Revenue बहुत से कारणों पर निर्भर करती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ Blog Income ko badhane के तरीको के बारे में बताने जा रहे है।

बहुत से ने ब्लोग्गेर्स को इस बारे में पता नहीं होता, जिस वजह से उनको पैसे कमाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और धीरे धीरे ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है। इसलिए हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपकी सभी ब्लॉग्गिंग से जुडी समस्याओ को सुलझाने की कोशिश करते रहते है। जिस से आप अच्छे से blogging कर सके और उनके साथ earning भी अच्छी हो। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Blog Income Ko Kaise Badhaye

यहाँ निचे दिए कए कुछ आसान से Steps को follow कर के आप अपने Adsense CPC को बढ़ा सकते है जिस से आपकी BLog Earning बहुत जल्दी बढ़ने लगेगी।

1. ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाएं

किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए उस पर Traffic होना बहुत जरुरी है क्युकी जब तक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होगा तब तक ब्लॉग पर Google Ads लगाने का कोई फायदा नहीं होगा।

इसलिए सबसे पहले आपको अपने blog पर traffic बढ़ने का काम करना चाहिए। इसके लिए आप Quality Content लिखे जो की User के लिए फायदेमंद हो। हो सके तो अपने Blog Article को Social media plateforms पर जरूर शेयर करे।

Social media एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर हर दिन हजारो का traffic ला सकते है।

2. High CPC Keywords पर पोस्ट लिखें

Adsense Earning को बढ़ने के लिए आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते समय High CPC Keywords का इस्तेमाल जरूर करे। Blog Earning ko badhane का ये सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए आज से ही आप अपने blog पर अच्छे Keywords पर पोस्ट लिखना शुरू कर दें. और हो सके तो अपने Blog पर आलतू फालतू पोस्ट्स को Delete कर दें. इसके अलावा आप

  • आप अपने कॉम्पिटिटर पर जरूर नज़र रखे और उसके ब्लॉग के Best performing keywords पर नजर रखें। इसके लिए आप SEMrush या फिर Ahref टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पोस्ट लिखते समय Long Tail Keywords का इस्तेमाल जरूर करे क्युकी इसको रैंक करना बहुत आसान होता है। जिस से आपके ब्लॉग पर Organic traffic increase होने लगता है इसके बाद आपके Adsense CPC और blog earning औटोमाटिकली बढ़ जाएगी।
  • Article की length काम से काम 1000 से 2000 वर्ड्स के बिच में होना चाहिए इसके साथ ही आप जिस कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहे है वो Low compition वाला होना चाहिए।

3. Ads Placement

यदि आप अपने ब्लॉग पर गूगल adsense का इस्तेमाल करते है तो आपको Ads Platement पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। बहुत सारे Bloggers अपने blog में गलत जगह Ad को लगते है जिस से उनको अच्छा CPC नहीं मिलता। इसके साथ ही Google Adsense Ads Size का ध्यान रखना भी जरुरी है। Ads size और ads location का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर आपके blog ki earning badh जाएगी।

यहाँ पर मैंने कुछ Best Google AdSense Sizes को लिस्ट किया जिस से आपकी AdSense Earnings बहुत ज्यादा और जल्दी बढाने में मदद मिलेगी।

  • Large Rectangle (336 x 280 pixels)
  • Medium Rectangle (300 x 250 pixels)
  • Leaderboard (728 x 90 pixels)
  • Wide Skyscraper (160 x 600 pixels)

इसके साथ आप Auto Ads का उपयोग भी कर सकते है इसमें Google अपने हिसाब से तय करता है की कहाँ, कब और कौनसा Ad दिखाना है. जब कोई User आपके द्वारा दिखाए गए Auto Ads पर Clicks करता हैं तो आपको अच्छी CPC मिलती है जिससे आपकी Earning Boost होती है.

ad placement website

जिस किसी का ब्लॉग adsense के लिए approve नहीं हो रहा वो इस तरह से earning कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बहुत से Popular Bloggers इस तरह से अच्छी एअर्निंग कर रहे है।

4. Affiliate Marketing

किसी भी ब्लॉग की एअर्निंग को बढ़ने का ये सबसे अच्छा तरीका है। Affiliate marketing के माध्यम से आप अपने blog की earning को दुगना कर सकते है। आज कल यह सभी bloggers और digital marketer के बिच बहुत ही popular है।

Affiliate marketing में जब भी कोई व्यक्ति आपकी affiliate link से कुछ भी चीज़ को खरीदता है तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए, एक ब्लॉगर को एक Affiliate Program को join करना होगा। इन प्रोग्रामों को खोजने के लिए कुछ लोकप्रिय नेटवर्क में FlexOffers , ClickBank , और ShareASale शामिल हैं। इन सभी पर free में registartion कर सकते है, इसके लिए आपके पास Gmail ID होना जरुरी है।

affiliate marketing platform hindi

5. Blog Outreach

Blog से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है। बहुत से popular blogs अपनी साइट पर links लगाने के पैसे लेते है जिसके बदले आपको Do Follow Backlink देते है। इसके लिए आपके ब्लॉग की अथॉरिटी और पॉपुलैरिटी दोनों ही अच्छी होनी चाहिए।

6. प्रमोशन करें

बहुत से ब्लॉगर content को तो publish कर देते है लेकिन उसकी marketing नहीं करते, ये सबसे बड़ी गलती है। Blog का promotion करने से आपकी site पर traffic तो बढ़ेगा साथ ही earning भी बढ़ जाएगी। अगर आप अपने blog पर Ebook, Online Course और किसी तरह का product बेच रहे है तो अपनी साइट का दूसरी वेबसाइट पर जाके promote जरूर करे।

एक लाभदायक ब्लॉग कैसे शुरू करें

ऑनलाइन ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए शुरुआत में वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते है, ये SEO और Content Writing के लिए सबसे अच्छा है। जिससे आपकी वेबसाइट को आसानी से सर्च इंजन में उच्च रैंक प्राप्त कर सकते है।

ब्लॉग विषय चुनें

एक अच्छे ब्लॉग के लिए ब्लॉग विषय का बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप अपनी पसंद और नॉलेज के अनुसार किसी भी टॉपिक का चयन कर सकते है।

वेब होस्टिंग और डोमेन ख़रीदे

टॉपिक्स के चयन के बाद एक अच्छा डोमेन और सर्वर ख़रीदे, जहा पर आप अपनी वेबसाइट की फाइल को संगृहीत कर सकते है, इस तरह से आपकी वेबसाइट online हो जाएगी।

ब्लॉग थीम चुनें

जब आप वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर लेते है तो उसके बाद theme को अपलोड कर दे, इसे से पाहे अच्छी थीम का चयन करना बहुत जरुरी है। एक अच्छी थीम विज़िटर के ब्लॉग पर बने रहने या छोड़ने के निर्णय को प्रभावित कर सकता है। हर किसी थीम का डिज़ाइन अलग अलग होता है, जो विभिन्न उद्देश्यों के अनुरूप होती हैं।

उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएं

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपकी सामग्री अद्वितीय, मूल्यवान और बहुत उच्च गुणवत्ता वाली होना जरुरी है। इसके साथ Keyword का इस्तेमाल करना भी बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको पता होना चाहिए की लोग क्या सर्च कर रहे है, इस से आपको मूल्यवान ब्लॉग पोस्ट बनाने में मदद मिलेगी।

प्रकाशित करें और प्रचार करें

एक बार जब आप सामग्री को बना ले तो अपने ब्लॉग पर प्रकाशित कर दे। इसके बाद आपको विजिटरों को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग योजना बनानी होगी।

ब्लॉगर्स के बीच प्रचार का एक लोकप्रिय तरीका ईमेल मार्केटिंग है, इस तरह से आप अपने blog पर ज्यादा यूजर को ला पाएंगे। इसके साथ अपनी blog post की backlink भी बनाये।

Blog से पैसे कितने दिनों में कमाना शुरू हो जाता है?

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे से काम करना होगा। इसके बाद 2 से 3 महीनो के अन्दर पैसे आना शुरू हो जायेंगे। सभी blogger शुरुआत में adsense के जरिये पैसे कमाते है इसके बाद जब ट्रैफिक आने लगता है तब affiliate marketing और product selling के जरिये भी earning करना शुरू कर देते है।

Ads के जरिये पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग पर 1 week में 3 से 4 पोस्ट्स लिखा जरुरी होता है। जितना ज्यादा users आपकी site पर visit करेंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी।

Affiliate marketing के जरिये आप कुछ ही समय में पैसे कमाना शुरू कर सकते है इसके साथ adsense की तुलना में ज्यादा ही earning होगी।

NOTE – किसी भी ब्लॉग के जरिये पैसे कमाने में कम से कम 6 महीने लग सकते है।

FAQs

अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है?

ब्लॉग से पैसे कमाने का कोई सीमा नहीं है. जितना ज्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आएगा, उतना जायदा जी आप पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग से ऑनलाइन इनकम कैसे होती है?

ब्लॉग में AdSense, Affiliate Marketing, Paid Post, services को sell इत्यादि से online earning होती है।

एडसेंस में कितने $ होने के बाद पैसा अकाउंट में आता है?

Google Adsense में 100 USD पुरे हो जाने के बाद यह राशि एक निश्चित तारीख पर Bank में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

ब्लॉग से पैसे कमाने के कितने तरीके है?

Blog से पैसे कमाने के तरीको में Google Adsense, Affiliate Marketing, Guest Post सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

निष्कर्ष – Blog Income Ko Kaise Badhaye

आज की पोस्ट में हमने आपको Blog Income Ko Kaise Badhaye के बारे में विस्तार से बताया आशा करता हु की ऊपर बताये दिए गए सभी पॉइंट्स आपको Adsense earning को बढ़ाने में मदद करेंगे। इन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर के आप अपने ब्लॉग की Earning को बढ़ा सकते है।

यदि आपको अपने ब्लॉग की इनकम को बढ़ने में कोई परेशानी आ रही है तो comment कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment