फ़ूड ब्लागिंग क्या है? Food Blogging Kaise Kare in Hindi

Neha Arya
7 Min Read
Food Blogging Kya Hai in Hindi
Food Blogging Kya Hai in Hindi

Food Blogging Kya Hai : आज हम आपको फ़ूड ब्लागिंग क्या है और फ़ूड ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे इसके बारे में बता रहे है। आज के समय में बहुत से लोग इस से पैसा कमा रहे है। यहाँ तक की बहुत से लोगो ने अपनी job को छोड़ कर food blogging को अपना career बना लिया अगर आप भी खाना खाने के साथ साथ पैसे कामना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

पिछले कुछ सालो में फ़ूड ब्लॉग्गिंग में बहुत growth हुई है, खास कर खाने के शौकीन लोगो के लिए तो ये सबसे मज़ेदार तरीका है। जिसमे अच्छा अच्छा खाने के साथ पैसे भी कमा पाएंगे। बहुत से लोगो ने तो अपनी job को छोड़ कर Full Time के लिए फ़ूड ब्लॉग्गिंग को career option के रूप में अपना लिया।

अगर आप भी Food Blog से पैसे कामना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में फ़ूड ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है की food blogging kya hai और इस से पैसे कैसे कमाए।

फ़ूड ब्लागिंग क्या है? What is Food Blogging in Hindi

ये ऐसे ब्लॉगर हैं जो बड़े पैमाने पर खाना बनाते हैं, और अपनी खाना पकाने की कहानियों के बारे में पोस्ट करते हैं। यह एक ब्लॉग से कुछ भी हो सकता है जो अत्यधिक प्रामाणिक व्यंजनों, या अनुभवात्मक भोजन या बस किसी भी चीज़ के बारे में दस्तावेज करता है जो कि खाना पकाना है।

ब्लॉग पोस्ट के साथ अक्सर एक कहानी होगी। विभिन्न प्रकार के खाने व उससे जुड़े तमाम पहलू लोगों को फोटो (Food Photography), वीडियो (Food Macking Videos) या उनके बारे में लिख कर लोगों को देते हैं तो फूड ब्लागिंग कहलाता है।

फूड ब्लागिंग कैंसे करे

फूड ब्लागिंग करने के लिए आपको किसी विशेष स्थान की जरुरत नहीं होती है आप चाहे तो अपने घर के किचन, रेस्टोरेंट या बाजार कहीं भी कर सकते हैं। फ़ूड ब्लागिंग करने के लिए आपको खाना या खाने से संबंधित सामाग्री दिखनी जरुरी है।

Food Blogging Kya Hai How Start Food Blog
Food Blogging Kya Hai How Start Food Blog

फूड ब्लागिंग के अंतर्गत हम रेस्टोरेंट, फूड, रेसिपी या खाने से जुड़े स्थानीय महत्व की जानकारी हम लोगों को देते हैं। इसके लिए आपको बस एक स्मार्ट फोन, कैमरे और अच्छा ज्ञान की आवश्यकता होती है। ताकि आप उस खाने की विडियो या फोटो लेकर लोगों को जानकारी दे सके।

फूड ब्लागिंग के लिए वेबसाइट की आवश्यकता है

ब्लागिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में वेबसाइट (Website) का ख्याल जरूर आएगा कि क्या फूड ब्लागिंग के लिए भी वेबसाइट की आवश्यता होती है। ब्लाँगिंग‌ के लिए आपको किसी भी वेबसाइट की आवश्यकता होती है। मगर फूड ब्लागिंग को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social media Account) से ही कर सकते हैं।

यदि आप खाने के बड़े शौकीन हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं तो खाने से संबंधित जानकारी फोटो या पोस्ट लिखकर आप फूड ब्लाँगिंग कर सकते हैं।

आप अपना food blog भी शुरू कर सकते है इसके लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की जरुरत होगी। जिसके बाद आप अपनी ब्लॉग पर सभी प्रकार के कंटेंट को पब्लिश कर सकते है। इसमें बहुत ही कम निवेश लगता है।

आज के समय में तो बहुत से सोशल मीडिया साइट्स उपलब्ध है जहा पर आप आसानी से अपने food ब्लॉग्गिंग से जुड़े videos को post कर सकती है। इसके साथ YouTube पर अपने food video को पब्लिश कर सकते है। जिस से आप online google adsense से पैसा भी कमा सकते है। एक बार जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाये तो आप sponsorship और किसी भी products को promote करके पैसा कमा सकते है।

भारत के टाँप फूड ब्लाँगर | India’s Top Food Bloggers

Top Food Blogger In India में उमा रघुरमन (मास्टर शेफ माँम), नताशा (आर्गेनिक एंड हैप्पी), दीबा राजपाल (पैशोनेट अबाउट बेकिंग), रिचा हिंगल (वेगन रिचा), नंदिता अय्यर (शेफराँन ट्रेल) आदि आते हैं।

ये सभी अपने व्यंजनों से पूरी दुनिया में छाए हुए है। हर कोई इनकी recipies को बहुत पसंद करता है। इन सभी ने अपने खास अंदाज़ से Indian Food को पूरी दुनिया में फैलाया।

FAQs – Food Blogging Kya Hai

फूड ब्लॉगर कितना कमाते हैं?

बड़े बड़े food blogger एक महीने में 1 से 5 लाख तक कमा रहे है। फ़ूड ब्लॉग्गिंग से एअर्निंग आपके views पर निर्भर करती है। जितने ज्यादा व्यूज उतनी ज्यादा कमाई।

फूड ब्लॉगर क्या करता है?

एक फ़ूड ब्लॉगर आपके लिए जगह जगह के मूल व्यंजनों, रेस्तरां समीक्षाएं और स्वास्थ्य भोजन के बारे में अपने वीडियो के माध्यम से बताते है। आप अपने ब्लॉग पर video और text दोनों के माद्यम से content को publish कर सकते है।

भारत में नंबर 1 फूड ब्लॉगर कौन है?

दीबा राजपाल भारत की सबसे प्रेरक फूड ब्लॉगर्स में से एक हैं। वह अपने व्यंजनों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।

निष्कर्ष – फ़ूड ब्लागिंग क्या है

अब तो आप समझ ही गए होंगे की फ़ूड ब्लॉग्गिंग क्या है और इसको कैसे शुरू करे। बहुत से लोग इस field में अपना करियर बना रहे है। यदि आप भी खाने के शौकीन है तो food blogging को शुरू कर सकते है। इसके साथ आप अपनी website भी शुरू कर सकते है, जहा पर आप अपनी recepies के कंटेंट और उसको बनाने के वीडियो भी अपलोड कर सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment