अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है और सुरक्षा कारणों से चिंतिंत रहते हैं तो Proxy Server आपकी समस्या का समाधान हो सकता है. प्रॉक्सी सर्वर के जरिये आप अपने कंप्यूटर के IP एड्रेस को छुपाकर सुरक्षित तरीके से इन्टरनेट एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन आखिर Proxy Server Kya Hai और प्रॉक्सी सर्वर किस तरह काम करता है।
जब भी आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो वेबसाइट के सर्वर पर आपके Leptop या Computer के IP Address भी पहुँच जाता है. इस तरह से कोई भी आपके इंटरनेट डिवाइस की लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है, इसके साथ किस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे यह भी पता लगाया जा सकता है।
लेकिन यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करते है तो यह आपके डिवाइस की IP एड्रेस को दिखाये बिना आपकी request लेकर उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है। इस तरह से प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके आप पूरी तरह से सुरक्षित रहते है।
प्रॉक्सी क्या होता है? What is Proxy Server in Hindi
प्रॉक्सी सर्वर एक सिस्टम या राउटर है जो यूजर्स और इंटरनेट के बीच गेटवे का काम करता है। यह साइबर हमलावरों को प्राइवेट नेटवर्क में प्रवेश करने से रोकने में मदद करता है। जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो किसी वेबसाइट को अपने एक्सेस करने के लिए अपने कंप्यूटर की IP को छोड़ कर दूसरे सर्वर की IP का इस्तेमाल किया जाता है.
साधारण भाषा में कहें तो यह एक सर्वर है, जिसे ‘intermediary’ कहा जाता है, क्योंकि यह एंड-यूजर्स और उनके द्वारा ऑनलाइन देखे जाने वाले वेब पेजों के बीच काम करता है। इस तरह से IP Address का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही प्रॉक्सी सर्वर के जरिये Blocked Website Access की जा सकती है।
प्रॉक्सी सर्वर आपकी IP को छुपा देता है और उसके स्थान पर अपनी IP का इस्तेमाल करके वेबसाइट को एक्सेस करता है. प्रॉक्सी सर्वर एक फ़ायरवॉल की तरह कार्य करता है इसके साथ ही हैकर और वायरस से आपके डिवाइस को सुरक्षित रखता है. प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अपनी पहचान छुपाकर इन्टरनेट एक्सेस कर सकता है.
प्रॉक्सी सर्वर काम कैसे करता है – How Does Proxy Work
हर डिवाइस का अपना एक IP Address होता है, जिसके द्वारा उस डिवाइस की पहुंच इंटरनेट तक होती है। इस IP एड्रेस के द्वारा कोई भी अपनी लोकेशन और सिस्टम को हैक कर सकता है। लेकिन प्रॉक्सी का इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस की IP को आसानी से छुपा सकते है। दरअसल प्रॉक्सी सर्वर का अपना Unique IP Address होता है, जो की बार-बार बदलता रहता है।
जब भी आप अपने सिस्टम में Proxy Server का इस्तेमाल करते है तो यह आपके कंप्यूटर की IP एड्रेस को छुपाकर अपनी IP एड्रेस का इस्तेमाल करके उस वेबसाइट से जुड़ता है. इसके लिए सबसे पहले Proxy Server वेबसाइट को एक्सेस करता है, इसके बाद उस वेबसाइट की साड़ी इनफार्मेशन लेकर आपके कंप्यूटर तक भेज देता है।
इस तरह से कंप्यूटर और वेबसाइट के बीच किसी भी तरह का डायरेक्ट कनेक्शन नहीं होता। इसलिए वेबसाइट के सर्वर को आपके IP का पता नहीं चलता और आपके सिस्टम की पहचान छुपी रहती है।
प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार – Types of Proxy Server
Proxy Server कई प्रकार के होते है, जो की यूजर की उपयोग कर निर्भर करते है है। नीचे कुछ प्रमुख प्रकार के प्रॉक्सी सर्वर के बारे में हमने आपको बताया है.
Forward Proxy
Forward Proxy में क्लाइंट प्रॉक्सी सर्वर को बताता है कि उसे किस वेबसाइट को एक्सेस करना है, इसके बाद प्रॉक्सी क्लाइंट की request को टारगेट सर्वर के पास फॉरवर्ड कर देता है जहाँ पर वेबसाइट मौजूद है. इसके वेबसाइट को देख सकते है।
Reverse Proxy
Reverse Proxy में यूजर बिना किसी प्रॉक्सी के डायरेक्ट वेबसाइट से कनेक्ट हो जाता है, लेकिन वास्तव में क्लाइंट के द्वारा की request कई प्रॉक्सी सर्वर से होकर गुजरती है. इस तरह के प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नेटवर्क की स्पीड और परफॉरमेंस के लिए करती हैं.
High Anonymity Proxy
यह बहुत ही High Security प्रदान करने वाला प्रॉक्सी सर्वर होता है जिसको ट्रैक करना बहुत मुश्किल है. इसका इस्तेमाल करने से यूजर की डिटेल किसी भी सर्वर को पता नहीं चलती और साथ में अपनी IP को भी लगातार बदलते रहता है. इस तरह के प्रॉक्सी का सबसे अच्छा उदाहरण TOR ब्राउज़र है.
प्रॉक्सी सर्वर के फायदे – Advantage of Proxy Server
प्रॉक्सी आपके कंप्यूटर की सिक्योरिटी को अधिक मजबूत बनाता हैं। इस तरह से कंप्यूटर या इंटरनेट डिवाइस को मैलवेयर जैसे इंटरनेट खतरों से बचाया जा सकता है. अधिकतर लोग प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल अपने डिवाइस की IP एड्रेस छुपाकर सुरक्षित तरीके से इन्टरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
ऐसी कई वेबसाइट है जिसको भारत सरकार द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है, उनको एक्ट्रेस करने के लिए भी Proxy Server का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने में भी प्रॉक्सी सर्वर काम आते हैं.
प्रॉक्सी सर्वर के नुकसान – Disadvantage of Proxy Server
वैसे तो प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है, लेकिन यह आपकी डिवाइस के लिए हानिकारक भी हो सकते है। इसका इस्तेमाल करने से प्रॉक्सी सर्वर के पास आपकी पूरी इनफार्मेशन रहती है. जिस से आपका डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है और इस से आपके डिवाइस में वायरस आने का डर बना रहता है।
निष्कर्ष
आज के समय में Proxy Server का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ा रहा है. इसके जरिये आप ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकते है और अपनी पहचान छुपा कर internet का इस्तेमाल कर सकते है। इस लेख में आपको प्रॉक्सी सर्वर से जुड़ी सारी जानकारियां बताई गई है, जिसके द्वारा आप अपनी पहचान छुपाकर सुरक्षित तरीके से वेब ब्राउज़िंग कर सकते हैं.
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।