Kanya Sumangala Yojana क्या है? लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Neha Arya
7 Min Read
Kanya Sumangala Yojana
Kanya Sumangala Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री Kanya Sumangala Yojana को शुरू किया है. इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इससे बेटियों के सपने साकार होंगे और समाज को नई दिशा मिलेगी।

समाज में बालिकाओं का आर्थिक विकास अत्यंत आवश्यक है, लेकिन मूलभूत आवश्यकताओं के लिए दुसरो पर निर्भर ना होना पड़े इसके लिए Kanya Sumangala Yojana की शुरुआत की. जिसके अन्तर्गत राज्य की बच्चियों को जन्म से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए 25 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस धनराशि का इस्तेमाल बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता है।

अगर आप अपनी बालिका की शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) का लाभ लेना चाहते है तो इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए. इसलिए हम आपको कन्या सुमंगला योजना क्या है, योजना के लाभ, इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बता रहे है।

कन्या सुमंगला योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक बालिकाओ को किस्तों में 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

ऐसे बहुत से परिवार है जो बच्चियों को बोझ समझते है और जन्म से पहले ही मार देते है या फिर उनको शिक्षा nhi देते. ऐसे में परिवार को सही मार्गदर्शन देने के लिए कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया है. इस से लोगो में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने में मदद मिलेगी और बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा।

यह भी पढ़े : Kamgar Kalyan Yojana के जरिये श्रमिकों को मिल ₹5,000 रुपये की वित्तीया सहायता

इन श्रेणियों के तहत मिलता है लाभ

इस योजना के तहत बालिकाओं को छः श्रेणियों के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसका विवरण आप नीचे देख सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत राशि विभिन्न चरणों में जारी की जाएगी, जैसे कि टीकाकरण, जन्म, कक्षा 1, 6, 9 में प्रवेश और स्नातक स्तर पर.

श्रेणीडिटेल्स लाभ राशि (रू)
प्रथम श्रेणीबालिका के जन्म परएक मुश्त 2000 रुपए की राशि
द्वितीय श्रेणीबालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के पश्चातएक मुश्त 1000 रुपए की राशि
तृतीय श्रेणीकक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के पश्चातएक मुश्त 2000 रुपए की राशि
चतुर्थ श्रेणीकक्षा छः में बालिका के प्रवेश के पश्चातएक मुश्त 2000 रुपए की राशि
पंचम श्रेणीकक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के पश्चातएक मुश्त 3000 रुपए की राशि
षष्टम श्रेणीस्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने परएक मुश्त 5000 रुपए की राशि

Kanya Sumangala Yojana के लिए पात्रता

अगर आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  • बालिका और उसके अभिभावक उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए.
  • जिस भी बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • एक परिवार में अधिकतम दो बच्चे ही इस योजना का लाभ ले सकते है.
  • जिस भी परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है, वह इस योजना के लिए पात्र है.
  • आवेदन करते समय वैध मोबाइल नंबर के साथ एक अन्य नंबर भी दर्ज़ करना होता है.
  • गरीब परिवार की बालिकाओं को इस योजना के तहत लाभ में दिए जाने का प्रावधान है.
  • हर धर्म या जाति या वर्ग की बालिकाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगी.
  • यदि दस्तावेज या आवेदन फार्म में गलती पाई जाती है तो आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया जाता है.

Kanya Sumangala Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज

कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी. दस्तावेज़ों की जानकारी को निचे देख सकते है।

  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

Kanya Sumangala Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

राज्य के सभी पात्र परिवार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए वह नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “नया उपयोगकर्ता-खुद को पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक यूजर आईडी प्राप्त होगी जिसकी मदद से वापस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद योजना का आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसे सावधानीपूर्वक विधिवत भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भर लेने के उपरांत महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इतना करने के बाद अंत में दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • ऐसा करने के बाद कन्या सुमंगला योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बालिकाओं की संमृद्धि एवं कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया है. उत्तरप्रदेश में रहने वाले सभी गरीब परिवार की बच्चियों को इसका लाभ मिलेगा. बच्ची के जन्म से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है.

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *