10+ Useful Google Chrome Extension for Blogger in Hindi

Neha Arya
14 Min Read
Google Chrome Extension for Blogger

अगर आप एक ब्लॉगर है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है क्यों की आज की post में हम आपको Best Google Chrome Extension for Blogger के बारे में बताने जा रहे है। जो आपके blogging career के लिए मददगार साबित होंगे। एक बार Chrome Browser में Install करने के बाद आप बहुत आसानी से इन Tools का इस्तेमाल कर सकते है।

वैसे तो बहुत सारे chrome extension है जो एक ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी हैं मगर आज हम आपको कुछ ऐसे एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहे है जिस से आप अपने काम को जल्दी और आसानी से कर पाएंगे। ये आपको productivity को बढ़ा सकते है।

ये सब chrome extensions आपको blogging के लिए बहुत काम आएंगे। इसके जरिये Site Audit, Keyword research, Grammer Mistakes से लेकर सभी तरह के कार्य कर सकते है। इस से पहले Chrome Extension क्या होते है इसके बारे में जानना जरुरी है। तो चलिये शुरू करते हैं

Chrome Extension क्या होता है?

एक्सटेंशन क्या होते है ये तो आप जानते होंगे, सिंपल सब्दो में कहे तो ये जो हमारा ब्राउज़र है उसकी Usability बढ़ाने के लिए होते है, जिनको इनस्टॉल करके हमारे ब्राउज़र में और फंक्शन ऐड हो जाते है। ठीक उस तरह है जैसे हम WordPress में Plugin Install करते है.

आज के समय में आपको हर तरह के extension मिल जायेंगे, ये आपके काम को बहुत ही आसान बना देते है। इसको आप एक तरह का software समझ सकते है। लेकिन ये browser पर काम करता है। जिस से आपके leptop या system पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता।

ये आपके leptop या computer में mini software की तरह काम करते है। Blogging के लिए जितने भी tools इस्तेमाल किये जाते है वो सभी Online होते है। लेकिन यदि आप extension को इनस्टॉल कर लेते है तो बार बार website visit नहीं करना होगा। महज इन एक्सटेंशन की मदद से सभी काम हो जायेंगे।

Useful Google Chrome Extension for Blogger

ये जो Chrome Extension में आपसे शेयर कर रहा हु, वो सभी Useful है और खासकर blogger के लिए है। सभी का अपना अपना काम है। तो आप ये न सोचे की जो लिस्ट में ऊपर है वो अचे है और जो निचे है वो अच्छे नहीं है। आप पूरी लिस्ट को अच्छे से देखे और जो भी आपके लिए Usefull हो उसे आप अपने Browser पर Install कर ले। चलिए blogger के लिए उपयोगी कुछ chrome extension के बारे में जानते है।

1. Bookmark Manager

अगर आप ब्लॉगर और Digital markete है तो आप को बहुत सी website को विजिट करना होता है। बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो SEO के लिए तो कुछ ऐसी वेबसाइट है जो Blog के लिए काम में आती है। और कुछ ऑनलाइन टूल्स भी होते है जो की ब्लॉग्गिंग में काम आती है। इन सभी को आप याद तो नहीं कर सकते है, इसलिए ऐसी वेबसाइट को हम Bookmark कर लेते है ताकि जब भी उनकी जरुरत हो तो आसानी से वेबसाइट पर जा सकते है।

Bookmark manager की मदद से आप आसानी से सभी websites को category के अनुसार Bookmark कर सकते है। इसके अलावा हम वेबसाइट visit किये बिना हे वेबसाइट का preview check कर सकते है।

2. Page Analytics (by Google)

अगर आप ब्लॉगर है और आपकी वेबसाइट है तो आप Google Analytics का use तो जरूर करते होंगे। अगर नहीं करते है तो आपको जरूर करना चाहिए क्युकी इसकी मदद से आप अपनी website का पूरा Status Check कर पाएंगे। जैसे की आपकी वेबसाइट कहा से ओपन हो रही है। वेबसाइट पर Live कितने यूजर है। इसके साथ आपकी वेबसाइट का कोण सा कंटेंट ज्यादा पढ़ा जा रहा है। जिस से आप अपनी वेबसाइट पर अच्छे से काम कर सके।

Google Analytics Extension की मदद से आपको बार बार लॉगिन करने की जरुरत नहीं पड़ती। और आप अपनी वेबसाइट की Live Status और इतर Data dekh सकते है।

3. Google Translate

अगर आप एक Language को दूसरे लैंग्वेज में बदलना हो तो उसके लिए ये एक्सटेंशन बहुत जरुरी है। वैसे तो आपने Google Translate का नाम तो सुना ही होगा। Google translate extension की मदद से आप किसी भी भाषा को बहुत आसानी से किसी भी Language में ट्रांसलेट कर सकते है।

इसके लिए आपको बार बाद Online Transletor पर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने webpage पर रहते हुए ही किसी भी text को अपने अनुसार किसी की भाषा में translate कर पाएंगे।

4. Grammarly for Chrome

Grammarly for Chrome

जब भू हम ENglish में कुछ लिखते है तो Spelling Mistake होना या Grammer mistake होना आम बात है। तो ऐसे में Grammarly Free Extension आपके लिए बहुत Usefull होगा। Grammarly एक online tool है जिसकी मदद से आप किसी भी sentence या spelling को correct कर सकते है।

इस Extension को आप दूसरे Online Platform के साथ बहुत आसानी से Connect कर सकते है जैसे WordPress, Facebook, Twitter, Ms office, Gmail, Instagram, LinkedIn और Google Docs. और अपनी Spelling mistake को करेक्ट कर सकते है।

5. Show Password

ये एक छोटा सा पर useful extension है, जिसकी मदद से हम जो भी पासवर्ड या टेक्स्ट हाईड रहता है वेबसाइट में वो देख सकते है। इसके साथ आप यह भी बदल सकते हैं कि विकल्पों में पासवर्ड कब दिखाना है।

6. ColorZilla

किसी भी website की इमेज में अगर कोई कलर है और आपको उसके कलर कोड का पता करना है तो ये extension उसके लिए एक best और आसान ऑप्शन है। यह extension ख़ास कर Website Designer के लिए बहुत काम का है।

इस से आप अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करते समय आसानी से Color Code के बारे में पता कर सकते हैं। इसको install करने के लिए आपको colorzilla.com इस लिंक पर click करना होगा। यहाँ से आप अपने browser पर आसानी से install हो जायेगा।

7. Lightshot (Screenshot Tool)

इस extension की मदद से आप किसी भी Page या Website का Screenshot ले सकते है इसके साथ हे आप उसे Image को Online Edit भी कर सकते है। अगर आप किसी को Turant Screen Shot सेन करना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा Tool है।

8. ZenMate Free VPN

ZenMate एक Free VPN Extension है जिस से आप आपके सभी ट्रैफ़िक को सुरक्षित करने के लिए मजबूत एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने डेटा की सुरक्षा कर सकें। इसके साथ आप किसी भी Blocked Website को ओपन कर सकते है। VPN आपके System के IP को चेंज कर देता है जिस से Blocked website ओपन हो जाती है।

9. MozBar

mozbar extension for chrome

ब्लॉगर के लिए ये एक useful extension है क्यों की इसकी मदद से हम किसी भी पेज की Domain Authority और Page Authority चेक कर सकते है। इसके साथ आप अपनी Website की Do Follow और No Follow Backlink को भी देख सकते है। इसके लिए आपको अपने Chrome Browser में इस Extension को Install करना होता है। इसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना होता है। इसके बाद आप अपनी Website को इसमें Open करे इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट से जुड़े Matrix show होने लग जाते है।

वेबसाइट की Domain Authority और Page Authority क्या है इसके बारे में में आपको पहले बता चूका हु

10. SEOquake

SEOquake

अगर आपको अपनी या किसी भी website की audit report निकलना हो तो ये टूल आपके लिए जरुरी है। इसके साथ ही किसी भी website की SEO से related details चेक करना हो तो ये extension आपके लिए Best है। इस extension की मदद से आप किसी भी Page की Backlinks, Traffic को देख सकते है। इसके साथ आप वेबसाइट की SEO Error को भी चेक कर सकते है।

11. Ubbersuggest Chrome SEO Extension

यह एक website analysis Tool है जिसकी मदद से आप Keyword Research, Keyword Difficulty, Site Audit, Check Backlinks जैसे बहुत से काम करता है। Keyword Research के लिए यह बहुत अच्छा टूल है। यश टूल फ्री और पेड दोनों में available है।

एक बार जब आप Ubersuggest कीवर्ड रिसर्च टूल इंस्टॉल कर लेते हैं, तो आपको बस Google, YouTube, या Amazon पर जाकर सर्च करना होता है। यहीं पर आपको कीवर्ड्स और सर्च टर्म्स के आसपास डेटा दिखाई देगा। और यदि आप अपने द्वारा खोजे गए किसी दिए गए कीवर्ड के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो बस खोज बार के बगल में “सभी देखें” पर क्लिक करें और आपको और भी अधिक कीवर्ड और एसईओ अंतर्दृष्टि तक पहुंच प्राप्त होगी।

12. Tubebuddy

जिस तरह से Website को रैंक करने के लिए website का SEO किया जाता है उसी तरह VYouTube में Video को रैंक करने के लिए Video का SEO करना होता है इसके लिए आपको ऐसे Tool की जरुरत होती है जो आपके वीडियो को analyze करके Keyword research कर सके।

इसके लिए TubeBuddy Extension का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप YouTuber है तो आपके लिए ये एक्सटेंशन बहुत जरुरी है।

13. Save For Pocket

Save To Pocket एक free chrome extension है। यह एक तरह का Bookmark है जिसमे आप Articles और videos को save कर सकते हो और उन्हें बाद में पढ़ सकते हो। Blog पर traffic लाने के लिए ये extension आपकी मदद करेगा। किसी भी blog की सफलता उसके traffic पर निर्भर करती है, जिसमे Get Pocket Extension आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

14. Keyword Serfer

Blogging के लिए Keywords research करने के लिए ये सबसे अच्छा और popular extension है। जब भी आप किसी कीवर्ड को गूगल में सर्च करोगे तो आपको उसका Search volume कितना है, Related keyword सबका suggestion आपको देखने को मिलेगा। इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने content को search engine के अनुसार optimize कर पाएंगे।

FAQ – Chrome Extension For Blogger

Keyword Research के लिए कौन सा extension अच्छा है?

Keyword Reserch के लिए आप Ubbersuggest, Keyword Everywere एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते है ये दोनों बहुत अच्छे टूल है.

क्या Google एक्सटेंशन मुफ़्त हैं?

ऊपर जो एक्सटेंशन आपको बताये है वो सभी एक्सटेंशन मुफ़्त हैं, इसलिए इन्हें आज़माने में कोई बुराई नहीं है।

निष्कर्ष – Best Google Chrome Extension For Blogger

इसमें से बहुत से Chrome extension हम भी Blogging में use करते है। एक अच्छे extension की वजह से blogger का काम थोड़ा आसान हो जाता है। Internet पर आपको सभी तरह के extension मिल जायेंगे। जिसको install करना भी बहुत आसान है।

खास कर SEO और Blogger के लिए ये सबसे best है। Chrome Extension की मदद से आप free में keyword research, Domain Analysis के साथ सभी तरह के काम कर सकते है।

मुझे आशा है कि आपको ये हमारी पोस्ट Useful Chrome Extension for Blogger अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook पर जरूर शेयर करे।

यहाँ पर मैंने आपको जो लिस्ट शेयर की है उस में से अगर कोई Extension रह गया है तो आप हमें Comment Box में बता सकते है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment