Laptop Buying Guide लैपटॉप खरीदते समय जरूर चेक करें

Neha Arya
5 Min Read
tips for laptop buying guide in hindi

Tips For Laptop Buying Guide in Hindi – लेपटॉप का इस्तेमाल Collge से लेकर Business तक किया जाता है। आज के दैनिक जीवन में ये बहुत आवश्यक बन चूका है और कम्फर्टेबले होने की वजह से कही भी लेकर जा सकते है। अगर आप भी लेपटॉप को खरीदने का प्लान बना रहे है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज के लेख में हम आपको लैपटॉप खरीदते समय चेक करने वाली बातो के बारे बता रहे है, जिस से बाद में पछताना न पड़े।

आज के समय में सभी काम वेबसाइट के माध्यम से हो रहे है, जिसको आप mobile और leptop के जरिये इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन कोई भी वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल लेपटॉप पर अच्छे से काम करता है। इसके साथ Leptop पर video eiditing से लेकर graphic design और अन्य सभी तरह के कामो को कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बहुत आसानी से अपने लिए सही लैपटॉप चुन सकते है.

Laptop Buying Guide | लैपटॉप खरीदते समय चेक करने वाली चीज़े

मार्किट में बहुत तरह के लेपटॉप उपलब्ध है। लेकिन Leptop के उपयोग के अनुसार सही तरह के लेपटॉप का चयन करना चाहिए। अगर आपको Game खेलना पसंद है तो RAM और Graphic Card का होना जरुरी है।

Leptop Screen

किसी भी लेपटॉप में screen का सबसे अहम् रोले होता है। फिल्मे देखना हो या फिर गेम खेलना हो, बड़ी स्क्रीन के साथ मज़ा भी बढ़ जाता है। हालाँकि ज्यादा बड़ी स्क्रीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना कठिन होता है ,इसके लिए 15 से 17 इंच का लेपटॉप सही रहेगा। जिससे आपको इसे कही भी ले जाने में कोई दिक्कत न आये.

RAM

मोबाइल की तरह लोप्टोप में जितनी ज्यादा RAM रहेगी उठा अच्छा होगा। अगर आपका काम हल्का फुल्का है तो 2GB से लेकर 4GB की RAM सही रहेगी। अगर आप बड़े softwar जैसे Video editing और high graphic game खेलना पसंद है तो 8GB RAM के लेपटॉप को लेना चाहिए।

Processor

प्रोसेसर किसी भी लेपटॉप के लिए सबसे जरुरी होता है। जितना अच्छा ये होगा लेपटॉप भी उठा अच्छे से काम करेगा। अगर आपको लेपटॉप में अच्छी स्पीड चाहिए तो आई3, आई5 और आई7 जैसे प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेना चाहिए। जितना अच्छा processor लेंगे उठा ही अधिक लेपटॉप की कीमत बढ़ती जाएगी।

Hard Disk

Leptop में File को store करने के लिए hard disk का इस्तेमाल किया जाता है। ये 2 प्रकार की होती है, SSD में storage कम मिलता है लेकिन इसकी speed अच्छी होती है। आप अपनी जरुरत के अनुसार 500 GB से लेकर 1TB तक की hard disk का इस्तेमाल कर सकते है।

कंपनी

जब भी आप लेपटॉप लेने जा रहे हो तो किस company का लेना है उसके बारे में थोड़ा research जरूर कर ले। इसके साथ local brands के leptop का न ख़रीदे। इसके साथ service center के बारे में भी पता करे। जिसके बाद अगर leptop में कोई problem आये तो आसानी से उसको सही करवा सके।

बैटरी

लेपटॉप की बैटरी भी अलग अलग पावर की आती है। कोई 6 से 8 घण्टे चली है, जबकि local brand वाले leptop की battery 2 से 3 जानते में ही discharge हो जाती है। अगर आप travel करते है तो ज्यादा समय तक चलने वाला leptop ही खरीदना चाहिए।

निष्कर्ष

लेपटॉप खरीदते समय इन बातो को ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इसमें से अगर किसी का ध्यान नहीं देते तो भरी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook और Instagram पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment