Laptop Buying Guide: लैपटॉप खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये 7 बातें

Neha Arya
8 Min Read
tips for laptop buying guide in hindi

Laptop Buying Guide in Hindi: लैपटॉप खरीदते समय आप इस का सोच-समझकर विचार करें कि आप किस कहा से और किस प्लेटफार्म से लैपटॉप को खरीद रहे है. अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ये आसानी से समझ आ जायेगा कि कौन सा लैपटॉप आपके लिए उपयुक्त है।

किसी भी लैपटॉप की परफॉरमेंस मुख्यतः इन 6 चीजों पर निर्भर करती है: Processor, RAM, Storage, Graphics, Battery, Operating System. जब भी आप अपने लिए लेपटॉप की खरीदने जाए तो इन सभी का श्यान रखना बहुत जरुरी है.

लोग अक्सर ट्रेंड में चल रही चीजें या दूसरों की नकल करके लैपटॉप खरीद लेते हैं, जो उनकी जरूरत के हिसाब से फिट नहीं बैठते और बाद में पछतावा होता है. आज के लेख में हम आपको लैपटॉप खरीदते समय चेक करने वाली बातो के बारे बता रहे है।

Laptop Buying Guide in Hindi | लैपटॉप खरीदते समय चेक करने वाली चीज़े

मार्किट में बहुत तरह के लेपटॉप उपलब्ध है, लेकिन Leptop के उपयोग के अनुसार सही तरह के लेपटॉप का चयन करना चाहिए. अगर आपको Game खेलना पसंद है तो RAM और Graphic Card का होना जरुरी है. यहां हम कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आपको सही लैपटॉप चुनने में मदद मिलेगी.

Leptop Screen Size

किसी भी लेपटॉप में screen का सबसे अहम् रोले होता है. फिल्मे देखना हो या फिर गेम खेलना हो, बड़ी स्क्रीन के साथ मज़ा भी बढ़ जाता है. हालाँकि ज्यादा बड़ी स्क्रीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना कठिन होता है ,इसके लिए 15 से 17 इंच का लेपटॉप सही रहेगा. जिससे आपको इसे कही भी ले जाने में कोई दिक्कत न आये.

यदि आप स्टूडेंट हैं और लैपटॉप को ज्यादा समय तक कैरी करना होता है तो आपको छोटी स्क्रीन साइज वाला लेपटॉप लेना चाहिए. यदि आप ग्राफिक्स, या एडिटिंग के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो स्क्रीन का साइज बड़ा रहेगा तो अच्छा होगा.

यह भी पढ़े: Computer Speed Kaise Badhaye? कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके

RAM

Laptop इस्तेमाल करते वक़्त आप जो भी एप्लीकेशन, फाइल्स इत्यादि खोलते हैं उसका ज्यादातर डाटा RAM में स्टोर होता है. Laptop में जितनी ज्यादा RAM उसकी Performance उतनी ज़्यादा अच्छी होगी. अगर आपका काम हल्का फुल्का है तो 4GB से लेकर 8GB की RAM सही रहेगी।

RAM कितने प्रकार की होती है?

आजकल मार्केट में 2 तरह की RAM उपलब्ध है. अपने बजट और जरुरत के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते है।

  • DDR4: ये ज्यादा तेज़ है और कम पॉवर खाती है
  • DDR3: ये थोड़ा धीमी है और ज्यादा पॉवर खाती है

आजकल बाजार में 2GB, 4 GB, 8 GB, 16 GB RAM वाले Laptops मार्केट में उपलब्ध है. Processor के अनुसार RAM का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़े: Generation of Computer – कंप्यूटर की पीढिया और फायदे

Processor

प्रोसेसर किसी भी लेपटॉप के लिए सबसे जरुरी होता है. जितना अच्छा Processor होगा लेपटॉप भी उठा अच्छे से काम करेगा. प्रोसेसर लैपटॉप की स्पीड और परफॉर्मेंस को तय करता है. अगर आपको लेपटॉप में अच्छी स्पीड चाहिए तो आई3, आई5 और आई7 जैसे प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेना चाहिए.

आज कल बाज़ार में Intel कंपनी के निम्नलिखित Processors वाले Laptops मार्केट में उपलब्ध हैं: Atom, Celeron, Pentium,  Core i3, Core i5, Core i7. एक Processor में जितने ज़्यादा Core होते हैं उसकी Speed भी उतनी तेज़ होती है।

यह भी पढ़े: Types of Computer in Hindi – कंप्यूटर के प्रकार, वर्गीकरण को जाने

Hard Disk

Leptop में File को store करने के लिए hard disk का इस्तेमाल किया जाता है। ये 2 प्रकार की होती है, SSD में storage कम मिलता है लेकिन इसकी speed अच्छी होती है। आप अपनी जरुरत के अनुसार 500 GB से लेकर 1TB तक की hard disk का इस्तेमाल कर सकते है।

Speed के अनुसार Internal Storage भी तीन तरह की होती हैं:

  • HDD (Hard Disk Drive)
  • SSHD (Solid-State Hybrid Drive)
  • SSD (Solid-State Drive)

Speed की अगर बात करने तो SSD (Solid-State Drive) सबसे तेज़ होती है, हालाँकि या बहुत महँगी होती है. जबकि HDD (Hard Disk Drive) सबसे धीमी होती है.

जिन Laptops में SSD का इस्तेमाल होता है उनमे 5 Seconds के अन्दर Window या Operating System लोड हो जाता है. अपनी जरुरत के अनुसार के अनुसार 500 GB, 1 TB और 1 TB से ज्यादा साइज़ में Internal Storage उपलब्ध है.

यह भी पढ़े: Ram Kya Hai? RAM के प्रकार और RAM का इतिहास

Leptop Company

जब भी आप लेपटॉप लेने जा रहे हो तो किस company का लेना है उसके बारे में थोड़ा research जरूर कर ले. इसके साथ local brands के leptop का न ख़रीदे. इसके साथ service center के बारे में भी पता करे। जिसके बाद अगर leptop में कोई problem आये तो आसानी से उसको सही करवा सके.

Battery Power

अगर आपके यहां पॉवर कट की प्रॉब्लम है तो Battery आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. लेपटॉप की बैटरी भी अलग अलग पावर की आती है, कोई 6 से 8 घण्टे चली है, जबकि local brand वाले leptop की battery 2 से 3 घण्टे में ही discharge हो जाती है. अगर आप travel करते है, तो ऐसे लैपटॉप की तलाश करें जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ अच्छी परफॉरमेंस देता हो.

बजट और जरूरत

लैपटॉप खरीदने से पहले अपनी जरूरतों और उद्देश्य की पहचान करना जरुरी है. क्या आप एक गेमर हैं, एक प्रोफेशनल हैं जो अपनी जरुरत के अनुसार परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग की तलाश में हैं. अपनी आवश्यकताओं को जानने के बाद अपनी जरुरत के अनुसार लेपटॉप खरीदने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही आपको लैपटॉप के लिए बजट तय करने में मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

किसी एक तरह की Configuration के Laptop के बेहतर कहना सही नही होगा. Price और Performance के अनुसार विभिन्न तरह के Laptop मार्किट में उपलब्ध है. जितनी अच्छी Configuration होगी Laptop भी उतना अच्छा होगा. एक अच्छा लेपटॉप खरीदते समय इन बातो को ध्यान रखना बहुत जरुरी है. इसमें से अगर किसी का ध्यान नहीं देते तो भरी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *