Computer Speed Kaise Badhaye? कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये

Neha Arya
8 Min Read
Slow Computer Speed Kaise Badhaye

दोस्तों आज आपको लैपटॉप कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं (Computer Speed Kaise Badhaye) इसके बारे में बता रहे हैं। अक्सर लोग कंप्यूटर और लेपटॉप के Hang या Slow होने की वजह से बहुत से लोग परेशान रहते है। कंप्यूटर स्पीड धीमे होने की वजह से लोग समय पर काम नहीं कर पाते। अगर आप भी इस समस्या का समाधान पाना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

कंप्यूटर के आ जाने से ज्यादातर काम इस पर निर्भर हो गए है। सरकारी कामो से लेकर हर क्षेत्र में कंप्यूटर की मांग बढ़ रही है। समय के साथ लेपटॉप और कंप्यूटर पर काम करने की वजह से slow काम करने लगता है। आज हम आपको कुछ ख़ास तरीको के बारे में बता रहे है जिस से आप अपने Computer ya Laptop Ki Speed को फ़ास्ट कर सकते है। इस से आपकी work performance भी अच्छी होगी।

Computer Speed Kaise Badhaye
Computer Speed Kaise Badhaye – कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये

लेपटॉप या कंप्यूटर के स्लो होने के बहुत से कारण हो सकते है। इसी तरह फ़ास्ट करने के भी बहुत सारे तरीके है, ज्यादातर लोग तो अपने system को formate कर देते है, जिस से computer की speed बढ़ जाती है। इन सभी के बारे में हम विस्तार से चर्चा करने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये (Computer Speed Kaise Badhaye)

अगर आप अपने computer या laptop की speed slow हो गई है तो हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे है। जिसको फॉलो करके आप अपने device को बिना formate किये ही speed बढ़ा सकते है।

1. Recycle Bin folder हमेशा खाली रखे

जब भी हम अपने computer से किसी भी प्रकार की file को delete करते है तो वह रीसाइकिल बिन में चला जाता है। समय के साथ इस Folder का में file बढ़ती जाती है, जो की computer speed को बहुत slow कर देता है। क्युकी Recycle Bin folder का डाटा dard disk की space को घेरता है। इसलिए समय रहते रीसाइकिल बिन से डाटा को डिलीट करते रहना चाहिए।

Recycle Bin Folder को खाली कैसे करें?

Recycle bin folder में जाए Right click करे अब Empty Bin option पर क्लिक कीजिए। इस तरह से आपके फोल्डर से सारा डाटा permanently delete हो जायगा। अगर आपसे कोई फाइल गलती से डिलीट हो गई तो यहाँ से restore भी कर सकते है। अगर आप किसी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो Shift+Delete key button press करना होगा।

यह भी पढ़े:- Computer Shortcut Keys With Pdf A to Z

2. Windows Update करे

अगर आप अपने कंप्यूटर इस्तेमाल अनुभव को बेहतर करना चाहते है तो Windows को समय समय पर update करते रहे। आपके लेपटॉप में पायरेटेड विंडोज नहीं होना चाहिए। कुछ तो अपने system में बहुत पुराण window इस्तेमाल करते है जो की speed को slow करने का प्रमुख कारण है।

विंडोज को अपडेट करने के लिए Software Update notificate पर जाके क्लिक करे। एक बार सिस्टम अपडेट हो जाने के बाद कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी। इसके साथ सभी पुराणी सिस्टम ड्राइवर्स अपडेट करते रहे।

3. Computer Hardware Check करें?

पुराने कंप्यूटर के स्लो होने की सबसे बढ़ी वजह computer hardware है। समय के साथ system के hardware को update करते रहे, इसके लिए आप अपने computer system की RAM increase करा सकते हो। कंप्यूटर की केबल्स को चेंज कर सकते है, कभी कभार System की स्पीड इस वजह से भी स्लो हो जाती है।

बहुत से लोग अपने computer को saalo तक चेक नहीं करवाते, जिस से computer में problem तो आती है, इसके साथ खर्चा भी बढ़ जाता है। इसलिए समय रहते अपने system को चेक करवाते रहे।

4. C Drive को खाली रखें

अपने कंप्यूटर में C Drive के लिए पर्याप्त Space जरूर रखे और सीके फालतू का कोई भी डाटा स्टोर ना करे। C Drive में कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले software के लिए बनाया गया है। ये फोल्डर जितना साफ़ रहेगा उतना ही computer fast रहेगा।

C Drive के बिना computer नहीं चलेगा , सभी जरूर फाइल्स और प्रोग्राम्स इसके जरिये ही चलते है। इस ड्राइव में किसी भी प्रकार का पर्सनल डाटा नहीं रखे।

यह भी पढ़े:- कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया

5. टेम्परेरी फाइल्स डिलीट करना

जब भी हम कंप्यूटर में कुछ काम करते है या फिर किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है तो उसकी एक टेम्पेररी फाइल बन जाती है, जो की उस फाइल को Temp Folder में store करता है। समय के साथ इस फाइल के डाटा को डिलीट करते रहे, वर्ना आपके कंप्यूटर की hard disk काफी स्पेस घेरेगी, जो की कंप्यूटर स्पीड को स्लो करने का मुख्य कारण है। इसलिए समय एक साथ Temp File को delete करते रहना बहुत जरुरी है।

6. Software Installation

जब भी कॉम्पटर में सॉफ्टवेयर को इंस्टाल किया जाता है तो लेपटॉप की स्पीड थोड़ी स्लो हो जाती है। जब भी अपने लेपटॉप में किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करे तो इस बात का ध्यान रखे की उसका साइज थोड़ा छोटा हो। इसके साथ अगर ज्यादा software इस्तेमाल कर रहे है तो अपने डिवाइस में RAM को Upgrade जरूर करे, इस से आपका डिवाइस फ़ास्ट चलेगा।

7. Change Cooling Fan

अगर आपके लेपटॉप में Cooling fan डैमेज हो गया है टप्प उसे तुरंत बदलवा ले। बिना कूलिंग फैन के Processor बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, जिस वजह से कंप्यूटर slow हो जाता है या फिर बार बार बंद होने लगता है। ज्यादातर लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते, अगर आपका फैन नहीं चल रहा तो उसे बदल दीजिये।

8. Upgrade RAM

अगर आपका कंप्यूटर स्लो चल रहा है तो, Properties में जाके RAM Status को check कर सकते है। अगर आपको लगता है की RAM कम है तो अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए RAM को बढ़वा सकते है। किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल के लिए रेम बहुत जरुरी होती है। जब भी आप अपने लेपटॉप को चली करते है तो सारा डाटा RAM में स्टोर होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में कंप्यूटर स्पीड बढ़ने के टिप्स के बारे में विस्तार से बताया। अगर आप भी अपने लरपटोप या कम्प्यूटर की स्पीड को तेज करना चाहते है तो बताये गए Tips को follow कर सकते है। इन सभी में computer formate किये बिना ही कंप्यूटर स्पीड बढ़ा सकते है, इसके साथ किसी भी प्रकार का डाटा ढलते भी नहीं होता।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। जिस से ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment