Off Page SEO क्या हैं और कैसे करे, Off Page SEO Guide in Hindi

Neha Arya
13 Min Read
Off Page SEO Kya hai in hindi

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो Off Page SEO क्या है, ये तो जरूर पता होगा. आमतौर पर लोगो ने SEO के बारे में सुना है, लेकिन ऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में नहीं पता तो यह लेख आपके लिए है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें (Complete Off-Page SEO Guide In Hindi) के बारे में जानेंगे।

उन सभी चीजों के बारे में है जिसके जरिये आप अपनी वेबसाइट को आसानी से सर्च इंजन पर रैंक कर सकते है। अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना ऑन-पेज SEO कहलाता है और इसमें साइट स्ट्रक्चर (Site Structure), कंटेंट (Conetent) और स्पीड ऑप्टिमाइजेशन (Speed Optimization) जैसी चीजें शामिल हैं.

Search Engine में साइट को rank करने के बहुत सारे factor है, लेकिन बहुत से लोग Link Bulding को Off Page SEO संमझते है मगर सही नहीं है आसान शब्दों में जब भी वेबसाइट को Search Engine में रैंक करने के लिए जिस भी Process का उपयोग किया जाय है उसे Off Page SEO कहा जाता है।

अगर हम इसे सरल शब्दों में कहें तो मुख्य रूप से दो SEO techniques दो प्रकार की होती हैं on-page SEO और off-page SEO इन दोनों का इस्तेमाल search engines में rank करने के लिए हमें दोनों SEO techniques की जरुरत होती हैं.

ऐसी बहुत सी कम्पनिया है जो अपने Customers को SEO की सर्विसेज देते है। इसके लिए वो कुछ Charges लेती है और आपकी वेबसाइट को Search Engine में Rank करने का काम करती है। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

Off Page SEO क्या हैं?

जब किसी साइट को search engine में रैंक करने के लिए जिस प्रोसेस या तकनीक का उपयोग किया जाता है उसको Off Page SEO कहा जाता है। बेहतर Search Engine Ranking और Blog Traffic बढ़ाने के लिए ये करना भी बहुत जरुरी होता है और हमें इसे कभी भी अनदेखा नही करना चाहिए.

इसको करने के बहुत सारे तरीके है। Off-Page SEO की मदद से अपनी साइट के लिए quality backlinks build करते है। जो आपको ranking में मदद करेगी। ऐसा भी कह सकते है की ये एक तरह की process है जिसमे Directory Submission, Social Bookmarking, Article Submission, Guest Posting, RSS Feed Submission और भी बहुत से task शामिल है।

अक्सर नए blogger इस बात का ध्यान नहीं रखते जिस वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। Blog को success करने के लिए backlinks बनाना बहुत जरुरी है।

Off Page SEO कैसे करे

अगर आपको अपने ब्लॉग का ट्रैफिक और वेबसाइट की Domain Authority को बढ़ाना चाहते है तो आपको Off-page SEO techniques के बारे में जानना बहुत जरुरी है. यहाँ मैं कुछ top Off Page SEO tips शेयर करने जा रहा हूँ, तो चलिए शुरू करते है.

1. Social Bookmarking Sites

Social Bookmarking कितना powerful है ये तो आप सभी जानते ही है सोशल साइट्स पर हम अपने वेबपेज या ब्लॉग पोस्ट को बुकमार्क करते हैं जिस से वेबसाइट की Authority बढ़ती है जो की अच्छा और ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त करने में मदद करता हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको इन popular social bookmarking sites, जैसे की; Facebook, LinkedIn, Twitter, Quora, इत्यादि में Sign Up करके अपनी एक profile create करनी होगी. जहा पर आप अपनी website की content को शेयर कर सकते है।

Top Social Networking Sites List:-

Sr.NoTop Social bookmarking sitesDAPAPR
1https://delicious.com98968
2http://stumbleupon.com98908
3http://slashdot.org94957
4http://www.digg.com99967
5http://diigo.com92657

2. Guest Blogging

किसी भी वेबसाइट को Search Engine में रैंक करने के लिए guest blogging सबसे अच्छा तरीका है। जब भी आप किसी दूसरे ब्लॉग पर article लिखते है तो उसे Guest Posting कहते है। इसके लिए आपको unique content लिखना होगा और जिस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए लिखते हैं। वह एक लोकप्रिय साइट होनी चाहिए।

आप अपने niche के अनुसार वेबसाइट से Guest Blogging के लिए contact भी कर सकते है या फिर उन्हें approch करके गेस्ट पोस्टिंग ले सकते हो। जिस से आपकी Popularity बढ़ेगी।

3. Forum Posting

वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी के लिए Forum marketing एक और अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको अपने niche से related, forums को search करना होगा। अगर आप Forum Posting मे हिस्सा लेते है तो यह Blog Traffic और Serf Ranking बढ़ने का काफी अच्छा फैक्टर है.

इस प्रकार की साइट्स पर आप content से जुड़े सवालो के जवाब देकर और अपनी site की लिंक्स को भी शेयर कर सकते है। आप Quora, Yahoo Answer जैसे quesion answer plateforms का उपयोग कर सकते है। जो की बाहर Popular साइट्स है।

S.NoForum Submission Top SitesDAPAPR
1https://www.flickr.com/help/forum/en-us/98619
2http://www.addthis.com/forum100578
3http://www.careerbuilder.com88907
4http://www.chronicle.com/forums88444
5http://https://bbpress.org/forums/79647

4. Directory Submission करें

बहुत से लोग directory submission को ही Off Page SEO मानते है मगर कुछ seo experts का हे भी कहना है की ये higher rank प्राप्त करने में कोई मदद नहीं करता। लेकिन ये सब गलत है। अगर आप अच्छी और High DA वाली साइट्स पर अपनी वेबसाइट को submit करते है तो आपकी site अच्छी तरह से rank करेगी।

सही और effective directories का चुनाव करना बहुत जरुरी है हमेशा अपनी niche directories में ही सबमिट करना चाहिए। एक बात और जान लीजिये की इन सब में थोड़ा टाइम लग सकते है क्युकी Off-page SEO थोड़ी लम्बी प्रोसेस है।

S.NoDirectory Submission SitesDAPAPR
1http://www.technorati.com99957
2http://www.boingboing.net91898
3http://www.networkedblogs.com91927
4http://www.elecdir.com36426
5http://www.a1webdirectory.org/49575

5. Search Engine Submission करें

Off-Page SEO techniques के अंतर्गत सर्च इंजन में अपनी लिंक, कंटेंट और पेज को सबमिट करना बहुत जरुरी है। इसकी मदद से Google Bots आपकी वेबसाइट के हर content को पढ़ रकते है इससे वेबसाइट सर्च रिजल्ट में आने लगती है। इसके लिए आपको अपने website को popular search engines जैसे की Google, Yahoo, Bing, इत्यादि में submit करना होगा.

6. Article Submission

Article Submission ऑफ-पेज activity का बहुत ही best तरीका है अगर आप अपने blog के लिए खुद ही articles लिखते हैं तब आप उन्हें famous article submission sites जैसे की; Ezine, Go Articles, Now Public, इत्यादि में publish कर सकते हैं। अगर आप 250 से 300 words के बिच Quality Article लिख कर High PR and Domain Authority sites पर submit करते है तो वह से आपको क्वालिटी बैक-लिंक मिलेगी जिस से आपके ब्लॉग की Search Engine Ranking भी बढ़ने लगेगी।

S.NoArticle Submission SitesDAPAPR
1http://www.thefreelibrary.com/78827
2http://www.magportal.com54616
3http://ezinearticles.com89926
4http://hubpages.com/87896
5http://www.brighthub.com/68735

7. Local Listings करना

जब आप किसी साइट का SEO कर रहे हो तब उसकी Local Listing उसके niche के आधार पर की जाती है। लोकल लिस्टिंग के माध्यम से आप तय कर सकते है की आप अपना कंटेंट कहा पर रैंक करना चाहते है।

ज्यादातर Local दूकानदार और Business वाले listing करते है जिस से आप अपनी business profile की visibility को अपने area में बढ़ा सके।

8. Search Engine Submission

Online बहुत सारे search engine है, जहा से किसी भी website को उसके address/domain के जरिये search किया जा सकता है। जब भी किसी वेबसाइट को ऑनलाइन लाते है तो सबसे पहले सर्च इंजन पर सबमिट करना होता है। जिस से कोई भी user आसानी से आपकी साइट पर विजिट कर सके। पूरी दुनिया में Google सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है।

Off Page SEO के फायदे

वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए Off-Page SEO करना बहुत ही महत्वूर्ण है. यह आपकी वेबसाइट की ऑनलाइन प्रतिष्ठा, विश्वसनीयता, और सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ाने में सहायता करता है. यहां कुछ कारण दिए गए हैं कि आज के समय में Off-Page SEO क्यों जरूरी है:

Improve Website Domain Authority

Web Page को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए Domain authority का high होना बहुत जरुरी है, जितना ज्यादा DA उतनी ही ranking का अवसर होता है। Off page SEO के जरिये इसको बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए पैसे देने की जरुरत नहीं है, खुद से quality backlinks बना सकते है।

Search Engine Visibility

Off page seo करने से आपकी साइट की SERPs पर विजिबिलिटी बढ़ जाती है जिस से traffic बढ़ने लगता है। जिस से आपकी website की earning भी बढ़ेगी।

Keywords Ranking

हर ब्लॉगर चाहता है की उनके keywords पहले पेज पर rank करे अगर आप अपनी साइट का अच्छी तरह से और सही keywords के साथ off page seo करते है तो आपके सभी keywords बहुत ही आसानी से rank करने लगेंगे।

Increase Website Traffic

Off-Page SEO के जरिये आप अपनी वेबसाइट पर Quality Traffic को बढ़ा सकते है. जब भी आपकी साइट को किसी अन्य साइट से लिंक करते है तो आपके ब्लॉग को बैकलिंक मिलती है. इसके साथ ही साइट पर विज़िटर्स की संख्या भी बढ़ती है।

FAQs: Off Page SEO क्या हैं

बैकलिंक्स बनाना ही off-page seo है?

नहीं, बैकलिंक्स के अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके है जिस से Off page SEO किया जा सकता है।

Technical SEO क्या है?

Technical SEO में आपकी वेबसाइट के Intarnal Factors को ठीक किया जाता है जिस से गूगल आपकी वेबसाइट को Proper Crawl कर सकते।

क्या Off-Page Seo से पोस्ट को रैंक किया जा सकता है?

जी हाँ! Off Page Seo की मदद से आप किसी भी पोस्ट को search engine में रैंक करा सकते है।

निष्कर्ष – Off Page SEO Kya Hai

ऑफ पेज SEO किसी भी साइट को सीएच इंजन के अनुसार optimize करने के लिए Off Page SEO बहुत जरुरी है इसके बिना SERPs पर webiste को rank करना बहुत मुश्किल है ऊपर बताई गई techniques का इस्तेमाल कर सकते है।

आज के आर्टिकल में अपने सीखा की Off Page SEO क्या है Off-Page SEO Kaise Kare के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी आशा करता हु की आपको off-page seo tips in Hindi के बारे में समझ आ गया होगा।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment