Hello friends, आज के लेख में हम Micro Niche Blogging Kya hai और micro niche website कैसे बनाये और $1000 Monthly कैसे कमाए इसके बारे में बता रहे हैं. इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन बहुत ही कम ऐसे हैं जो आपके लिए बेहतर और safe होगा. Blogging करके हर कोई महीने में 1000$ से ज्यादा कमा सकता हैं। इनमे सबसे पॉपुलर micro niche है। आज की पोस्ट में आप सभी को micro niche website के बारे में बताने वाला हूँ. इससे आप आसानी से हर महीने अच्छी income कर सकते हो। अगर आप इसके बारे नही जानते हैं तो last तक इस post पढ़िए।
यदि आप एक ब्लॉगर हो तो में आपसे कहूँगा की एक बार micro niche वाली website को जरूर बनाये। इससे आपको बहुत अच्छा result मिलेगा और adsense earning भी बहुत अच्छी होगी। किसी भी आम blog के मुकाबले micro niche से ज्यादा earning होगी। इस तरह की साइट में बहुत फायदा है।
Google पर जब भी किसी specific topic को search किया जाता है तो micro niche वाली साइट ही search engine पर rank करती हैं। search engine अपने users को specefic और जरुरी जानकारी ही देना चाहता है जिस वजह से topic से जुडी site को जल्दी ranking प्रदान करता हैं।
Micro Niche site सर्च इंजन पर बहुत जल्दी rank करती हैं। अगर आप इस पर blog बनाते है तो महीने भर में आपकी साइट पर लगभग 200K pageview होगा। जिस से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Blogging से पैसे कमाने का ये सबसे अच्छा और popular तरीका हैं।अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो हम आपको बेहतर तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे ताकि आपको जल्दी से समझ मे आ जाये।
Micro Niche Blogging क्या है?
Micro Niche blogging बहुत ख़ास तरह की होती है जो किसी एक single niche या topic को focus करके बनाई जाती हैं। अगर आपको किसी भी topic के बारे अच्छी knowledge है तो उस पर article लिख सकते हैं। आप अपने passion और skill के अनुसार की blog लिख सकते हैं। micro niche के द्वारा आसानी से हर दिन $100 कमा सकते हो.
Example के तौर पर यदि आप अपनी micro niche site के लिए शायरी का topic चुनते है तो उसमे सिर्फ शायरी से सम्बंधित हर तरह के post लिखने होंगे। जैसे Diwali Ahayri, Birthday Shayri, Independence/Republic day shayri, Funny Shayri, Love shayri, Bewafa Shayri, आदि। चुकी इस तरह की site में सभी article शायरी से सम्बंधित है तो search engine किसी भी साइट की तुलना में आपके लिखे blog को रैंक करेगा।
यदि आप blogging कर रहे हो तो micro niche साइट के लिए थोड़ा टाइम जरूर निकाले। यकीन मानों आप इससे हर महीने $1000+ की कमाई आसानी से कर पाएंगे।
Read – What are The Essential Blog Investment To Start a Blog
Micro Niche Website किस niche पर बनाये
बहुत से ब्लॉगर micro niche साइट बनाने में बहुत गलती कर देते है जिस से उनको अच्छा result नहीं मिलता। इसमें सबसे बड़ी गलती topic का चयन करने में करते हैं। जिस वजह से high quality article नहीं लिख पाते और earning भी नहीं होती।
अपना Micro niche ब्लॉग किस topic पर शुरू करें, ये जानने के लिए अपने आप से सिर्फ 3 सवाल पूछिये।
- आपका Interest किस पर है?
- जिस पर आपका Interest है
- उसकी popularity कितनी है?
अगर आप इन सवालो के जवाब धुंध लेते हैं तो फिर अपना micro niche blog शुरू करना बहुत आसान हो जायेगा। जानकारी के लिए बता दू की इस तरह की site में आपको competition वाले niche को choose नही करना है. जैसे money making, seo, internet marketing, entertainment etc. इन सभी category में बहुत competition है, जिसके कारण ब्लॉग को सफल बनाना बहुत मुश्किल है।
Micro niche साइट को हमेशा कम compitition वाले topic पर बनाना चाहिए जिसके बारे में बहुत कम blogs है। इस तरह से article को search engine पर site rank करना बहुत आसान हो जायेगा। इसके साथ आपकी साइट पर traffic भी बढ़ेगा। में आपको नीचे कुछ Niche के बारे में बता रहा हूँ, जिसपर आप अपना micro niche ब्लॉग start कर सकते हो।
Best Niches to Start Micro Niche Blog
1. Any sports topic (cricket, IPL, hockey, badminton etc )
2. Books & Games
3. Musical Instruments
4. Weight Loose Tips and Exercise
5. Online Job Posting
6. Children’s Requirement
7. Insurance
8. Celebrity Biography
9. Seeking Work / Job opportunities
10. Animals & Pets
11. Shayri
12. Cats & Kittens
13. Real estate
14. Blackberry Phones
15. Samsung Phones
16. Apple Iphone
17. Food/Cooking
18. Festival Special
19. Honda
20. Jewellery
21. Watches
22. Health
23. Houses & Flats for sale
24. Hair Beauty
25. Bath & Body
इस में किसी भी topic पर आप micro niche site को बना सकते है। इसमें से किसी भी topic पर 20 से 30 article पर ही हर रोज $100 earning होने लगेगी।
Micro Niche Blog कैसे बनाये
अब तक तो आप समझ ही गए हिन्ज की micro niche blog क्या है और इसको शुरू करने के लिए क्या क्या जरुरी हैं। अब हम Step by step ये जानेंगे की micro niche website कैसे बनाये। इस guide को follow कर के कोई भी आसानी से site बना सकता हैं.
Step 1: अपना Topics Choose करे
जैसा की आप सभी जानते है की Micro niche site शुरू करने से पहले topics select करना होता है और ऐसी के अनुसार post को डालना होता हैं। किसी भी blog की success उनके topic पर निर्भर करती है। आप अपने knowledge और passion के अनुसार ही topic का चयन करे। इस से आप user की problems के बारे में अच्छे से जानकारी लिख पाएंगे।
अगर आप किसी भी topic को select कर लेते है तो अच्छे से आर्टिकल नहीं लिख पाएंगे जिस से user आपके आर्टिकल को बिना पढ़े ही site से चला जायेगा। इसके साथ अगर उस topic के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो एक अच्छा आर्टिकल लिखने में बहुत दिक्कत होगी और users को बहुत सारे शिकायतें रह जाती है। ऐसा ही कुछ time तक चलता है और finally उसे ब्लॉगिंग छोड़ना ही पड़ता है।
इसलिए अपने blog की niche या topic को select करते समय careful होना बहुत जरुरी है। हमेशा ऐसे topic का चयन करे जो की long terms के लिए चले जैसे की Happy Birthday या फिर Shayari पर। इस तरह के content का कभी भी end नहीं होता और लगातार इसके search बढ़ते जाते हैं। इस में आपको के बार मेहनत करने की जरुरत होती है और इसका benefit आपको मिलता रहेगा. इसलिए जब भी niche select करते हो तो इसका ध्यान जरूर रखिये।
Read – How To Choose A Niche For Your Blog
Step 2: Domain का चुनाव करे
Topic का चयन करने के बाद सबसे बड़ा challenge डोमेन को select करना होता हैं। आप सभी को पता है की किसी भी site के लिया domain सबसे अहम् हिस्सा है, इसके बिना वेबसाइट का कोई मतलब नहीं हैं। इससे visitors हमारे ब्लॉग तक पहुंचता है. इसी कारण से आपको अपने ब्लॉग की domain सोच समझकर select करना चाहिए।
अगर आपकी साइट micro niche है तो ऐसी के अनुसार domain का चयन करना चाहिए। इस से आपका ब्लॉग search engine पर अच्छे से rank करेगा। जब भी आप domain ख़रीदे तो उसम अपने niche से releted keyword का use जरूर करे। इसके साथ domain नाम ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए और इसको आसानी से याद रखा जा सके।
Read – Blog के लिए बेस्ट डोमेन नाम कैसे चुनें
Step 3: अपने ब्लॉग को Sitting Up कीजिए
Topic और Domain का चयन करने बाद blog को setup करने की बारी आती हैं। इसमे आपको किसी अच्छे blogging platform पर अपना ब्लॉग बनाना है. जिसमे आप अपने blog को आसानी से customization कर सके ताकि उसका look better हो जाये। अगर आपका blogging budget अच्छा है, तो आपको हम recommend करेंगे कि आप अपना micro niche ब्लॉग WordPress पर start कीजिए. इसमें बिना coading किये भी अपने ब्लॉग को बेहतर look दे पाएंगे.
अगर आपके पास blogging के लिए पैसे नहीं है तो आप blogger.com पर भी अपना micro blog शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसको आप अपने अनुसार edit नहीं कर पाएंगे, इसके लिए coading आना बहुत जरुरी हैं। दोनों में से किसी पर भी blog बना सकते हैं।
WordPress पर blog को setup करने के लिए theme की जरुरत होती हैं। जिसके बाद आपको बहुत सारे features और options मिलेंगे। हमेशा premium theme को ही select करे। अपने ब्लॉग की design को को simple और fast loading रखें।
Article लिखने से पहले अपने blog पर कुछ important Pages को create करना बहुत जरुरी है जैसे कि About us, Contact Us, Privacy and Policy etc. जिस से आपको monetize करने में आसानी होगी।
Step 4: Writing Post
Micro niche blog को setup करने के बाद अब article लिखने की बारी हैं। आपका ब्लॉग जिस niche पर है, उसके बारे में अपने ब्लॉग में regular post करना है. इसके लिए research करें ताकि आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो. इस तरह से आप अपने blog readers को अच्छे से सही जानकारी बता पाएंगे।
आप अपने ब्लॉग में daily post करते हैं तो बहुत अच्छा होगा, इससे आपके visitors को रोज new article पह्ने को मिलेंगे और search engine भी ranking increase करेगा। अगर आप busy है तो हर हफ्ते 2-4 post कर सकते हैं। कुछ लोग blog तो बना लेते है लेकिन regular article अपडेट नहीं करते। जिस वजह से site की ranking गिरने लगती हैं। अपने blog पर हमेशा rticle लिखते रहे।
Read – Content Planning क्या है और क्यों ज़रूरी है
Step 5: Keyword Research और SEO planing कीजिए
Blog पर search engine में rank करने के लिए keyword research करना बहुत जरुरी है। किसी भी article को rank करने के लिए keywords का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरुरी हैं। जिस से search engine आसानी से आपके blog content को समझ सके और quickly top पर ला सके।
अगर आपका ब्लॉग micro niche है तब तो keyword research करना और भी ज्यादा important हो जाता हैं। सर्च इंजन micro niche साइट को सबसे ज्यादा value देता हैं ऐसे में अगर आप अच्छे से keyword को target करते है तो बहुत ही काम समय में आपका ब्लॉग rank करने लगेगा।
सभी बड़े bloggers सबसे ज्यादा keyword research पर ध्यान देते है और अच्छे search volume वाले keyword का इस्तेमाल अपनी post में करते हैं। ब्लॉग के लिए Keyword researching करने के लिए बहुत सारे online tools है कुछ tools free तो कुछ paid है। Ahref और semrush बहुत ही popular tool है।
कीवर्ड रिसर्च करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है अपने blog में long tail और short tail दोनों तरह के कीवर्ड्स का इस्तेमाल करे। हम आपको नीचे कुछ tips बता रहे हैं जो SEO (Search Engine Optimization) में help करेगा।
- अपने ब्लॉग को सभी तरह के popular search engine जैसे Google, Bing और Yahoo में submit कर दीजिए।
- अपने ब्लॉग में हमेशा long length वाले content डालने की कोशिश करें।
- अपने post के पहले और last paragraph में keyword use करें।
- post image की alt tag और description में keyword का इस्तेमाल जरूर करें।
- Post के heading में h1, h2, h3 या h4 का ही use करें।
- अपने ब्लॉग के लिए दूसरे site से dofollow backlink बनाइये.
- Site की loading speed को fast बनाइये.
- किसी भी post में एक keyword 2-3 बार से ज्यादा use नही करें.
Step 6: अब अपने ब्लॉग में Monetize कीजिए
अब अपने blog को Monatize करने की बारी आती है। जब आप अपने blog पर 40 से 50 पोस्ट लिख लेंगे तो आपकी साइट पर 1000 से ज्यादा traffic आना शुरू हो जायेगा। इसके बाद blog से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता करना बहुत जरुरी होता हैं।
वैसे तो blog से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन आपके ब्लॉग पर traffic होना बहुत जरुरी है। Blogging से पैसे कमाने के लिए Advertising सबसे बढ़िया तरीका है। इसके लिए आप अपने blog को किसी अच्छे और high paying advertising network से connect कर सकते हैं और इसके ads को अपने ब्लॉग पर दिखा कर income कर सकते हो.
Read – अपने ब्लॉग की आय को दोगुना कैसे करें
Advertising के लिए Adsense और media.net सबसे ज्यादा popular advertising network है। पूरी दुनिया में सभी bloggers और digital marketer अपने ब्लॉग में adsense का इस्तेमाल करते हैं। Adsense के माध्यम से $1000 Monthly कमाना बहुत ही आसान है।
इसके साथ affiliate marketing के मदद से भी earning कर सकते हैं। जिस तरह से adsense आपको click करने के पैसे देता है उसी तरह affiliate marketing में per products को sell करने पर पैसे मिलते हैं। Online बहुत सी company है जो की affiliate programs को चलती हैं, आप अपने blog niche के अनुसार एफिलिएट प्रोडक्ट्स को चुन सकते है।
इस तरह से आप अपने micro blog के माध्यम से बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हैं। blogging में सफल होने के लिए passion को follow करना बहुत जरुरी हैं। सबसे पहले अपने blog को सफल बनाना है, पैसे तो आप कमा ही लेंगे।
निष्कर्ष – Micro Niche Blog Kya Hai
आज के लख में हमने आपको Micro niche blogging kya है, Micro Niche Blog कैसे बनाये और $1000 Monthly Kamaye कैसे कमाए इन सभी के बारे में विस्तार से बताया। अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते है तो ये सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन इसमें आपको बहुत passionate होकर काम करने की जरुरत होती है। अगर आप एक सही strategy के साथ काम करेंगे तो जरू सफल होंगे
मुझे उम्मीद है की आपकी Micro Niche से संबंधित सारे प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा. अगर अभी भी कोई confusion है तो comment कर के पूछ सकते हैं।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook, पर Follow करे।