भारत के 10 सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप | Best Trading App in India

Neha Arya
10 Min Read
best trading app in india

आज के लेख में हम Best trading App in India के बारे में बात करने जा रहे हैं। अगर आप भी शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है या फिर निवेश करने के लिए अच्छे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हम Top 10 best Treading App के बारे में विस्तार से बता रहे है और किस प्रकार से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है।

वर्त्तमान में बहुत से लोग share market के जरिये लाखो रूपए कमा रहे है, पहले के समय में इसमें निवेश करना कठिन होता था। लेकिन समय के साथ बहुत सी ट्रेडिंग एप्लीकेशन आ गई है जो की निवेश को काफी आसान बना देता है। अगर अपने भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना शुरू किया है तो इनका सभी Treading Apps के बारे में पता होना चाहिए।

भारत के 10 सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करें? | Best Trading App in India | ट्रेडिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं? | ट्रेडिंग ऐप क्या है? | Kite by Zerodha Trading App | Best Trading App | भारत का नंबर 1 ट्रेडिंग एप कौन सा है?

शेयर मार्केट क्या है?

आपको बता दे की यह एक ऐसा मार्किट है जहा पर किसी भी Stocks या Company Share को खरीद सकते है। इसके साथ ख़रीदे हुए stocks को वापिस से बेच भी सकते है। इसमें फायदा और नुक्सान दोनों ही संभव है इसलिए इस शेयर मार्केट को रिस्क मार्केट में भी कहा जाता है।

कोई भी व्यक्ति या महिला किसी भी कंपनी के शेयर हिस्सेदारी को खरीद सकता है। शेयर को खरीदने के बाद आप उस कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सेदार या partner बन सकते है। इसके बाद जब उस कंपनी के शेयर महंगे हो जाये तो बेच कर मुनाफा कमा सकते है। इसके साथ यदि किसी कंपनी के शेयर की कीमत कम हो जाती है तो आपको नुकसान होता है।

आप जितने भी शेयर को खरीदते है उतने हिस्से के मालिक बन जाते है। ये प्रक्रिया पूरी तरह से वैध है और SEBI द्वारा नियंत्रित की जाती है। विस्तार से जाने की शेयर मार्किट क्या है

ट्रेडिंग ऐप क्या है?

Best Treading App के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले ये जानना जरुरी है की ट्रेडिंग ऐप क्या है और कैसे शेयर मार्किट में निवेश करना चाहिए जिससे आपको किसी तरह का कोई नुकसान ना हो।

ट्रेडिंग ऐप एक स्मार्टफोन Application होता है जिसके जरिये कोई भी share market में किसी भी कमपनी के शेयर को खरीद सकते है या ख़रीदे हुए शेयर को बेच सकते है।

इसके साथ Treading Apps के माध्यम से IPO, Gold, Mutual Fund, Commodity आदि में निवेश कर सकते है, एक प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बहुत सी जगह पर इन्वेस्ट कर के पैसे कमा सकते है।

सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप | Best Trading App in India

अगर आप भी अच्छे ट्रेडिंग ऐप की तलाश कर रहे है तो आप निचे दी गई सूची में से अपने लिए एक अच्छे App का चयन कर सकते है। इस आर्टिकल में आपको सबसे अच्छे शेयर मार्केटिंग Apps के बारे में बता रहे है।

Zerodha Trading App

अगर आप शेयर मार्किट के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो Zerodha का नाम तो जरूर सुना होगा। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है, जो की इसे India की Best Trading App in Trading industry बनाती है। इस app में आपको Market से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी और साथ ही Technical Indicators के आधार पर Market को Analysis करके nivesh करने में मदद मिलती है।

Zerodha App में आपको शेयर मार्केट (Best Trading App in India) के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है, साथ ही Live Shar Price और Chart के जरिये market को समझ सकते है। इस तरह से शेयर खरीदने और बेचने में काफी आसानी होती है।

Angel One Broking App

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Angel broking App भी काफी अच्छा एप्लीकेशन है। Angel Broking App पूरी तरह से सुरक्षित और एक Trusted web Trading platform है। आज के समय में इंडिया के बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है। यहाँ पर आपको मार्किट में निवेश करने के लिए Technical Indicators, Smart Buzz, Sensible जैसे बहुत से फीचर्स मिलते है जो की इसे India की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन बनाती है।

इस एप्लीकेशन को Playstore से free में download किया जा सकता है। इसमें registartion करना बहुत ही आसान है, आधार कार्ड और अपने मोबाइल नंबर के जरिये signup कर सकते है।

Upstox Trading App

Upstox Trading App

Best Trading App in India की सूचि में अगला नाम Upstox का है। ये एक बहुत ही अच्छा app है जहा से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते है। Upstox पर आपको Mutual Fund, Digital Gold, IPO, NFO, Stock Market, Future और Option में भी निवेश कर सकते है। इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा है, जो की निवेश करने के तरीके को बहुत ही आसान बना देता है।

अगर आप share market में नए है तो इसको इस्तेमाल कर सकते है। नए यूजर बिना किसी परेशानी के बहुत ही आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते है। इसको भी डाउनलोड करने के लिए Playstore जा सकते है।

Kotak Stock Trader App

Kotak Stock Trader App

इस App को Kotak mahindra Group द्वारा संचालित किया जा रहा है। जहा से आपको BSE और NSE, Kotak Secure Equity, Equity F&O और Currency F&O Markets में treading करने का अवसर मिलता है। इसके साथ यहाँ पर आपको अन्य बहुत से feature भी दिए जाते है जिनमे Portfolio Management, IPO, Mutual Funds, Bonds और SIP शामिल है।

इस App में real time share price को चेक कर सकते है। इसके साथ बहुत ही आसान से steps को follow करके shares को खरीद और बेच भी सकते है। Experts और Traiders इसको इस्तेमाल करने की सलाह देते है।

5paisa Trading App

5paisa Trading App

कुछ सालू में ही 5paisa trading app ने शेयर मार्किट में तहलका मचाया है। 5paisa Trading App पर आपको Auto investor और technical analysis जैसे बहुत से ऑप्शन मिलते है जो की इस एप्लीकेशन का सबसे ख़ास फीचर है। अगर आप भी शेयर मार्किट से पैसा कमाना चाहते है तो इसको Install जरूर करे।

यह App cutting edge technology के द्वारा Low cost brokerage service प्रदान करता है। 5paisa में आपको बहुत ही कम brokage देना होता है, जिस से सभी लोग इसका इस्तेमाल करते है।

Groww Trading App

Groww Trading App

इस एप्लीकेशन का ads सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा। Groww App बहुत ही popular है और इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Trusting Trading App है। इस एप्लीकेशन को android और ios दोनों ही मोबाइल में चला सकते है। अन्य app की तरह इस पर भी आपको शेयर मार्केट, गोल्ड, म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे इन्वेस्ट करने को मिलता है।

Intraday Treading का चार्ज बहुत ही कम है, अगर आप भी इस सेगमेंट में ट्रेडिंग करते है तो Groww के जरिये share market में ट्रेडिंग कर सकते है। हालाँकि मार्किट में ये नया app है लेकिन फिर भी इसके user समय के साथ बढ़ते जा रहे है। ते पूरी तरह से secure है और इसमें high level की 128-bit SSL Encryption मिलती है।

निष्कर्ष

आज के समय में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिसमे से से Share market सबसे ज्यादा पॉपुलर है। वर्तमान में बहुत से लोग घर बैठे इसके जरिये हर महीने लाखो रूपए कमा रहे है। कुछ समय पहले share market में निवेश करना सभी के लिए पॉसिबल नहीं था, लेकिन अब online बहुत सारे Trading App आ गए है, जिसके जरिये आसानी से shares को खरीद और बेच सकते है।

आज के आर्टिकल में हम आपके लिए भारत इ 10 सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है। ये सभी प्लेटफार्म पूरी तरह से फ्री है इन पर अपना account create करके trading शुरू कर सकते है। आशा करते है की इस लेख से आपको उपयोगी जानकारी जरूर मिली होगी।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment