Mahila Personal Loan Kaise Milega – महिला पर्सनल लोन कैसे ले

Neha Arya
8 Min Read
Mahila Personal Loan

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम आपको Mahila Personal Loan के बारे में बता रहे है। अगर आप एक महिला है और वित्तीय सहायता की तलाश कर रही है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

चाहे आपको उच्च शिक्षा, व्यवसाय शुरू करने, घर में इम्प्रूवमेंट करने या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण के लिए महिला पर्सनल लोन की आवश्यकता हो, यहाँ पर हम महिलाओ के लिए विभिन्न पर्सनल लोन की जानकारी लेकर आये है। जिसका लाभ उठा कर मात्रा 5 से 10 min में loan प्राप्त कर सकते है।

महिला पर्सनल लोन कैसे ले

महिलाओ के लिए सरकार द्वारा बहुत सी scheme चलाई जा रही है, जिसमे वित्तीय सहायता भी शामिल है। इसके साथ बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म भी है जहा से आपको Mahila Personal Loan बहुत ही आसानी से मिल जायेगा। इसका इस्तेमाल उच्च शिक्षा, व्यवसाय शुरू करने, घर में इम्प्रूवमेंट करने या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण के लिए भी कर सकते है।

महिला व्यक्तिगत ऋण का उद्देश्य न केवल महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है बल्कि महिलाओ को बिज़नेस करने के लिए भी प्रेरित करना है। जिससे वे अपने परिवार की मदद कर सके और देश के विकास में योगदान कर सके।

महिला पर्सनल लोन कहा से मिलेगा

महिला पर्सनल लोन के लिए सरकार द्वारा बहुत से योजनाए चलाई जा रही है, इसके साथ Banks के माध्यम से भी 10000 से लेकर 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते है। सरकारी और privet banks दोनों में से कसी भी बैंक में जेक इसके लिए संपर्क कर सकते है। इसके लिए आपका credit score अच्छा होना चाहिए, तभी लोन मिलेगा।

ऑनलाइन लोन ऐप्स – Online Loan Apps

इस डिजिटल युग में सभी काम ऑनलाइन हो जाते है। महिलाये अपने स्मार्टफोन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकती है। सके लिए बैंक्स के चक्कर नहीं लगाने होंगे ना ही पेपर्स को हम करने के लिए परेशां होना पड़ेगा। ये सभी प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ऑनलाइन ऋण ऐप्स है, जिस से तुरंत ऋण मिल जायेगा।

#लोन ऐप्समहिला पर्सनल लोन कितना मिलेगा
1MoneyView₹10,000 से 5 लाख
2PaySense5 लाख तक का ऋण
3Home Credit₹10,000 से 5 लाख
4GooglePay60000 तक का ऋण
5Stashfin5 लाख तक का ऋण
6NAVI5 लाख तक का ऋण
7Kreditbee2 लाख तक का ऋण
8PayMe India2000 रुपये से 2 लाख
9TrueBalance50,000 तक का ऋण
10PhonePe Loan1 लाख तक का ऋण
11PayTm App2 लाख तक का ऋण
12FlexSalary₹5000 से ₹25,000
13Early Salary₹8,000 से ₹500,000
14Dhani5 लाख तक का ऋण
15Cashe₹1,000 से ₹3,00,000

मुद्रा लोन योजना

मुद्रा लोन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई, इस स्कीम के तहत देश भर में छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिस से महिलाये भी बिज़नेस करने के लिए प्रेरित हो सके, जो भी महिलाये व्यवसाय शुरू करने में रुचि रखती हैं। इससे आपको तीन प्रकार के ऋण मिलती है।

  • शिशु लोन के तहत ₹50,000 तक के ऋण
  • किशोर लोन के तहत ₹50,000 से ₹5 लाख लाख के बीच ऋण
  • तरूण लोन के तहत ₹5 लाख से ₹10 लाख के बीच ऋण

अपनी जरूरत के अनुसार इनमे से किसी का भी चयन करके, उसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ साथ पुरुष भी इसमें आवेदन करके ऋण प्राप्त कर सकते है।

महिला पर्सनल लोन योग्यता

बैंक लोन या फिर सरकारी स्कीम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए महिला के पास निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरुरी है।

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 58 वर्ष
  • अच्छा सिबिल स्कोर
  • बैंक खता नंबर
  • बैंक स्टेटमेंट आखिरी के 6 महीनो का
  • न्यूनतम आय ₹15000
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए कैंसिल चेक की जरुरत होगी
  • बिज़नेस के लिए लोन चाहिए तो 10 से 15 महिलाओ का ग्रुप होना चाहिए।

हालाँकि हर स्कीम के लिए सरकार द्वारा मांगे जाने वाले documents अलग अलग हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए official website और app की loan details को जरूर चेक करे।

महिला पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

महिला पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है। यदि आपके पास ये सभी मौजूदा है तो घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • PAN card
  • Aadhar card
  • Passport
  • Voter ID
  • ITR form
  • Utility bills
  • Bank Statements
  • Selfie or Passport-size Photographs
  • Bank statement of last 3 months

जब भी लोन के लिए आवेदन करे तो सभी डाक्यूमेंट्स को अपने पास रखे

महिला पर्सनल लोन पर कितना इंटरेस्ट लगता है

लोन पर कितना इंटरेस्ट लगेगा ये निर्भर करता है की ऋण कहा से लिया गया है। सरकार द्वारा जारी मुद्रा ऋण और सरकार द्वारा चली जा रही योजना में महिला उद्यमिओ को कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। लेकिन अगर बैंक से लोन लेते है तो 12% से 18% के बीच ब्याज देना पड़ सकता है। यदि online apps के माध्यम से लोन लेते है तो 16% से 36% तक ब्याज देना पड़ेगा। इसलिए जहा से भी ऋण ले उसकी शर्ते और नियम को पहले अच्छे से पढ़ ले।

FAQs

महिला पर्सनल लोन क्या है?

महिला अपने बिज़नेस को शुरू करने या फिर personal कामो के लिए पैसा ऋण पर लेती है, उसे महिला लोन कहा जाता है। इस पर लगने वाला ब्याज पुरुष को दिए गए लोन पर ब्याज की तुलना में कम होता है।

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

अगर आप लोन लेना चाहती है तो नजदीकी बैंक या फिर सरकारी स्कीम के जरोये आवेदन करके ऋण प्राप्त कर सकती है। अगर आपको 10000 से लेकर 50000 हजार का लोन चाहिए तो Online App के जरिये भी ले सकती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी दी की महिला कैसे लोन ले और कहा से इसके साथ महिला लोन पर कितना इंटरेस्ट देना होगा इसके बारे में भी विस्तार से बताया। अगर आप भी लोन लेने का सोच रही है तो इस लेख को जरूर पढ़े।

आशा करते है की इस से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। अगर आप को लोन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है तो निचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment