आज के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहा है. बहुत से एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जहा पर काम करके dollar में कमाया जा सकता है. अगर आप भी Dollar Kamane Wala App की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैने बहुत सारे Dollar Kamane Wala Apps के बारे में बताया है।
आप डॉलर करेंसी के बारे में जरूर जानते होंगे. वर्तमान समय में 1 डॉलर की कीमत लगभग 85 रूपयें है. इस तरह से हम डॉलर कमाकर बहुत सारे रूपए प्राप्त कर सकते है।
लेकिन सबसे अहम् बात कि डॉलर कमाने वाला ऐप कौन कौन से है और इसके जरिये पैसे कैसे कमा सकते है. तो आइये Dollar कमाने वाला App के बारे में जानते है।
Dollar Kamane Wala App – डॉलर कमाने वाला ऐप
अगर आप इंटरनेट पर “Best Dollar Kamane Wala Apps” सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, लेकिन इसमें से अधिकतर Real नहीं होते है. इसके साथ कुछ ऍप्लिकेशन्स तो फ्रॉड करती है, इसलिए सही ऐप का चयन करना जरुरी है. इसलिए मैने इस आर्टिकल में सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय Real Dollar Kamane Wala App के बारे में बताया हैं।
Dollar Kamane Wala App | App Rating out of 5 Stars | Total Download | Daily Earning |
---|---|---|---|
Binance | 4.5 Stars | 100 M+ | $100 – $200 |
YouTube | 4.2 Stars | 1 T Cr+ | $1 – $100 |
Fiverr | 4.6 Stars | 1 Cr+ | $10 – $100 |
Upwork | 4.1 Stars | 5 M+ | $10 – $100 |
Freelancer | 3.5 Stars | 5 M+ | $10 – $100 |
Quora | 4.4 Stars | 1 Cr+ | $10 – $50 |
Binomo | 4.7 Stars | 1 Cr+ | Unlimited |
Shutterstock | 4.4 Stars | 1 M+ | $10 – $50 |
Foap | 3.2 Stars | 5 L+ | $10 – $50 |
Swagbucks | 4.2 Stars | 1 M+ | $1 – $3 |
Paidwork | 3.3 Stars | 5 M+ | $1 – $5 |
Premise | 4.2 Stars | 1 Cr+ | $1 – $10 |
Dollar Kamane Wala Apps
वैसे तो डॉलर कमाने के बहुत सारे तरीके है तो चलिए अब हम डॉलर कमाने वाले सबसे बेहतरीन और सुरक्षित रियल ऐप के बारे में जानते हैं।
Binance Exchange App – डॉलर कमाने वाला ऐप
Binance दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जहां पर आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी को खरीद और बेच सकते है. इस एप्लीकेशन के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है. इसके साथ ही इस ऐप का Refer करके भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं.
Binance से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहा पर ऑनलाइन पंजीकरण और OTP के जरिये अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. इस प्रक्रिया के पुरे होने के बाद KYC को पूरा कर लेना है. KYC कंपलीट होने के बाद अपना बैंक अकाउंट और UPI ID से जोड़ सकते है, जिस से ट्रेडिंग करने के लिए पैसे add कर सकते है. इसके बाद आसानी से crypto trading करके dolloar में पैसे कमा सकते है।
यह भी पढ़े: Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye
Freelancer App – डॉलर कमाने वाला ऐप
Freelancing एक Free Dollar Earning Site है, जहा पर आप किसी के लिए भी काम करके Dollar में पैसे कमा सकते है. इसके लिए आप Logo Design, Content Writing, Web Design जैसे कार्यो को कर सकते है।
फ्रीलांसर वेबसाइट पर आप अपनी स्किल के अनुसार लोगो के काम कर सकते है. इसके बाद बिना किसी परेशनी के लोगो के लिए काम कर सकते है और बदले में ढ़ेर सारे डॉलर कमा सकते है. यह बहुत ही शानदार Dollar Kamane Wala App हैं, क्योंकि इसमें आपको एक ही दिन में 10 से 100 डॉलर कमा सकते है।
यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala Rummy Game
Swagbucks – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड
Swagbucks एक बहुत ही अच्छा Dollar Kamane Ka App है, जिसमे छोटे-छोटे टास्क को पूरा करने पर पैसे मिलते है. जब आपके वॉलेट में पैसे आ जाते है तो Swagbucks आपको Dollar में Pay-out करता है।
Swagbucks ऐप से सर्वे करना होता है, गेम खेलकर, विडियो देखकर, वेब सर्च करके, Shopping करके, कांटेस्ट में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते है. इसके साथ इसको अपने दोस्तों के साथ Refer करके डॉलर कमा सकते है।
Binomo – इंडिया में डॉलर कैसे कमाए
Binomo एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है, जिसमें आप trading करके पैसे कमा सकते है. हालाँकि इसमें केवल डॉलर में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और मिलने वाला रिटर्न भी डॉलर में होता है. डॉलर कमाने की सबसे शानदार ऐप है, हालांकि इस से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग की जानकारी होना जरूरी है।
यह भी पढ़े: Zero Investment Business Idea
Glowroad App – ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए
Glowroad एक ऑनलाइन रिसेलिंग ऐप (Resalling App) है, जिसके जरिये आप रिसेलर या सप्लायर बनकर पैसे कमा सकते है. इस ऐप के जरिये बहुत सारे लोगो ने लाखो रूपए कमाए है. सबसे अच्छी बात की इस पर आप प्रोडक्ट बेच सकते है या फिर सोशल मीडिया के जरिये डायरेक्ट प्रोडक्ट को बेच सकते है. अगर आप डॉलर में पैसा कमाना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है।
डॉलर कमाने वाला गेम – Dollar Kamane Ka Game
Dollar Kamane Ka Game | Daily Earning | Withdraw Methods |
Dollar Pie App | $1 – $10 | PayPal, Bank Transfer |
Lucky Dollar | $1 – $10 | PayPal, Bank Transfer |
Loco App | $1 – $20 | PayPal, Bank Transfer |
Inbox Dollars | $1 – $50 | PayPal, Bank Transfer |
Toloka App | $1 – $10 | PayPal, Bank Transfer |
Big Time Cash | $1 – $10 | PayPal, Bank Transfer |
Slidejoy | $1 – $10 | PayPal, Bank Transfer |
1xbet | $10 – $100 | PayPal, Bank Transfer |
अगर आप आसानी से डॉलर कमाना चाहते है तो यहाँ बताई Apps का इस्तेमाल कर सकते है. यहाँ पर आपको विभिन्न तरह के कामो को करना होगा और जिसके बदले आपको dollar में पैसा कमाने का अवसर मिलता है. वैसे भारत में डॉलर कमाने (Dollar Kamane Wala App) का सबसे बेहतरीन तरीका ब्लॉग और यूट्यूब को माना जाता है. बहरत में बहुत से ऐसे लोग है जो इसके माध्यम से लखपति बन चुके है।