Meesho Creator Program Se Paise Kaise Kamaye: मीशो का नाम तो सभी ने जरूर सुना होगा. आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है. देश के लाखो लोग कुछ ना कुछ मीशो से सामान को आर्डर करते है. जिसकी एक वजह यहाँ पर सामन काफी सस्ता पड़ता है और यहां से लोग अपने घर बैठे ही जिस भी सामान को चाहें आसानी से मंगा सकते हैं।
हम आपको Meesho Creator Program के बारे में बता रहे है. जिसका इस्तेमाल करके आप दिन में आसानी से 5 हजार तक रूपए कमा सकते है. अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने के तरीके तलाश रहे है तो Meesho Creator Program को ज्वाइन कर सकते है।
Meesho Creator Program
Meesho Creator Program को ज्वाइन करने से पहले इसके बारे में समझना जरुरी है. तो आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि Meesho Creator Program क्या है और इसका उद्देश्य क्या है, ज्वाइन कैसे करे आदि.

Meesho Creator Program से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी चीज़ो का आपके पास होना जरुरी है. आइए एक बार हम आपको उन चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी देते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) की अच्छी समझ।
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर अच्छी फॉलोइंग।
- सोशल मीडिया की मदद से चीजों को सेल करने की अच्छी जानकारी।
- मीशो जैसी वेबसाइट पर बेस्ट डील जानने का तरीका।
- घर बैठकर आपको रेगुलर काम करने की आदत होनी चाहिए।
Meesho Creator Program को उन लोगों के लिए शुरू किया गया है जो लोग सोशल मीडिया पर Content Creator का काम करते हैं. इस से कंपनी की होने वाली कमाई बढ़ती है. मीशो कंपनी से पहले भी काफी सारी वेबसाइट इस तरह के प्रोग्राम को शुरू कर चुकी है।
यह भी पढ़े: Online Paise Kamane Ke Tarike – पैसे कमाने के तरीके
Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो Meesho Creator Program एक अच्छा विकल्प है. इस से पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं. आइए उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है. जिसके जरिये आसानी से पैसा कमा सकेंगे.
प्रोग्राम से जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग करें
Meesho Creator Program के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो affiliate markting का नाम सबसे पहले याद आता है. इसमें आपको सिर्फ दुसरो को अपना लिंक भेजना है. इसके बाद अगर कोई आपके लिंक के जरिये कोई सामन आर्डर करता है तो उसके बदले अपकीओ किस्सिओ मिलता है।
अगर आप 500 रूपए का सामन बेचता है तो 5 से 10 प्रतिशत तक का कमीशन मिल सकता है. इस तरह से अगर आप एक Content Creator हैं तो आप अपनी वीडियो का टेलीग्राम ग्रुप के अंदर सामान का लिंक शेयर कर सकते हो।
यह भी पढ़े: Paise Kamane Wala Game: पैसे कमाने वाला गेम से ₹1000 कमाए
लोगों को आकर्षक डील बताकर कमाएं
लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपनी पसंद का सामान नहीं मिलता है, ऐसे में आप सामान की तलाश करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए Meeso पर चलने वाली आकर्षक deal को देखना होगा. इसके बाद प्रोडक्ट के आधार पर वीडियो या फिर कंटेट बनाना होगा.
अगर लोगो को आपका सामान पसंद आएगा तो ग्राहक आपसे संपर्क करेंगे. आप अपने हिसाब से उस इंसान को रेट बताकर उसे ऑर्डर करने का लिंक भेज सकते हो या आप चाहें तो खुद से ही ऑर्डर कर सकते हो.
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye: एआई से पैसे कमाने के 5 तरीके
सामान को Resale करके
Meesho Creator Program के जरिये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका दुसरो को सामान बेचकर पैसा कमाना है. इसके लिए आप सामान को खरीद कर रीसेल करके पैसे कमा सकते है.
इसके लिए आप 300 रूपए के सामान को खरीद कर 400 रूपए में बेच सकते है. जैसे ही कोई सामान को आर्डर करेगा तो प्रति आर्डर आपको 100 रूपए मिलेंगे. इस तरह से आप अपने हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट की कीमत निर्धारित करके बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।
इस तरह से Meesho Creator Program के जरिये अच्छी कमाई की जा सकती है. जितने ज्यादा लोग आपके जरिये प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा कमाई होगी. फिर चाहे आपके एफिलिएट लिंक से ऑर्डर प्राप्त हों या आप री सेल की मदद से कमाई करें।