WordPress Plugin Kya Hai? Blog में Plugin Install Kaise Kare

Neha Arya
9 Min Read
WordPress Plugin Install Kaise Kare
WordPress Plugin Kya Hai? Blog में Plugin Kaise Install Kare

आज के लेख में WordPress Plugin Kya Hai और WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करे, इसके बारे में बता रहे है। प्लगइन किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है, इसके बिना वेबसाइट की कल्पना नहीं की जा सकती।

यदि आप एक ब्लॉगर या वेबसाइट डिज़ाइनर है तो WordPress का नाम जरूर सुना होगा WordPress का नाम दुनिया के सबसे अच्छे ओपन सोर्स CMS में लिया जाता है। इसकी मदद से कुछ ही समय में वेबसाइट को डिज़ाइन किया जा सकता है, आज के समय में दुनिया की लगभग 45% वेबसाइट वर्डप्रेस में ही बनी होती है।

WordPress में बने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए WordPress Plugin बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। वर्डप्रेस में प्लगइन्स का काम आपकी साइट में अलग-अलग फीचर्स और फंक्शन्स को ऐड करना है। बिना प्लगइन्स के आप वर्डप्रेस साइट के बारे में सोच भी नहीं सकते। कुछ ऐसे Plugin होते हैं, जो आपको WordPress इंस्टाल करने के बाद इनस्टॉल जरूर करना चाहिए।

हालाँकि कई बार WordPress में Plugin Install करने के बार आपको Errors का भी सामना करना पड़ता है और कई बार तो website या blog में error होने की वजह से plugin को install भी नहीं कर पाते। इसलिए आज के लेख में हम आपको वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है, जिसमे प्लगइन क्या है और इसको किस तरह से ब्लॉग में इंस्टाल करते है।

WordPress Plugin Kya Hai?

Plugin एक छोटा सा software होता है। जिसे किसी भी एक बड़े software या website में new features ko add करने के लिए बनाया जाता है। इसके जरिये किसी भी वेबसाइट को आसानी से डिज़ाइन किया जा सकता है, या फिर किसी भी function को बिना coading किये जोड़ा जा सकता है।

WordPress Plugin Kya Hai Hindi Me

उद्दाहरण के लिए जिस तरह हम अपने कंप्यूटर पर काम करने के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं जैसे कि वीडियो एडिटिंग, इमेज एडिटिंग, वीडियो प्ले करना आदि। उसी तरह plugins को वेबसाइट में इनस्टॉल किया जाता है।

प्लगइन के बिना हम वर्डप्रेस के बारे में सोच भी नहीं सकते क्योंकि वर्डप्रेस तो एक सॉफ्टवेयर है। जो हमारे होस्टिंग सर्वर पर इंस्टॉल हो जाता है, और केवल उसमे आप सिंपल से दिखाने वाली वेबसाइट बना सकते हैं। अब वेबसाइट में नए फीचर ऐड करने के लिए आपको प्लगइन्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Example For plugins

अब तो आप समझ ही गए होंगे की Plugin क्या है एयर ये किसलिए जरुरी है। ये आपकी साइट को बेहतर तरीके से काम करने लायक बना देता है।

  • W3 Total Cache जो आपके साइट की स्पीड को बेहतर करती है।
  • Akismet plugin जो आपकी साइट पर SPAM कमेंट को रिमूव करती है।
  • Wp Smush जो आपकी पोस्ट की इमेज का कंप्रेस करती है।
  • Ad inserter जो Adsense जैसी एड्स साइट में लगाने के काम आती है।

इस तरह की हजारो प्लगइन्स उपलब्ध हैं, जो की मुफ्त है और कोई भी अपनी साइट में इंस्टॉल कर सकते है। अब प्लगइन्स को Install कैसे करे, इसके बारे में बता रहे है। किसी भी प्लगइन को इनस्टॉल करने के 3 तरीके है, जिसके बारे में जान्काइर होना जरुरी है।

Methods to Install WordPress Plugins

WordPress में प्लगइन्स को इनस्टॉल और एक्टिवेट करना बहुत आसान है। ये साइज में बहुत छोटी होती है, जो की कुछ ही सेकेंड में ही इंस्टॉल हो जाती है। इसके साथ ये Online फ्री में उपलब्ध है।

1. Install the Plugin from the WordPress Dashboard

यह तरीका सबसे आसान, तेज और ज्यादातर समय आपको इसका ही इस्तेमाल करना पड़ता है। क्या मेथड से आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर से वर्डप्रेस में फ्री प्लगइन्स उपलब्ध हैं जिन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं।ज्यादातर ब्लॉगर और वेबसाइट डिज़ाइनर इसी तरीके का इस्तेमाल करते है।

  • इंस्टॉल करने के लिए अपने डैशबोर्ड पर प्लगइन्स » Add New पर क्लिक करें।
  • Add New par क्लिक करने के बाद आप कोई भी प्लगइन को सर्च करके Install Now par क्लिक करके Install कर सकते हैं।
  • इंस्टॉल करने के बाद अगला प्लगइन सक्रिय करें पर क्लिक करके सक्रिय करें ले।

2. Upload Plugin from WordPress Dashboard

कुछ प्लगिन्स का साइज काफी बड़ा होता है और कुछ प्रीमियम प्लगइन होती है, जो की WordPress Deshboard पर उपलब्ध नहीं होती। इसलिए प्लगइन को download करने उसको अपलोड करना होता है।

जब भी आप किसी Premium Plugin को खरीदते है, तब इस प्रक्रिया को follow करना होता है। क्योंकि वर्डप्रेस डायरेक्टरी में सिर्फ Free Plugin ही उपलब्ध होती है।

प्रीमियम प्लगइन खरीद करने के बाद आपको प्लगइन की Zip File को डाउनलोड करना होता है। जिसके बाद WordPress dashboard में login करके Plugins >> Add New पर click करना है अब आपको Upload Plugin button पर click करना है, जिसके बाद आप अपने Computer से Plugin का चयन करके upload कर सकते है।

जब प्लगइन सक्सेस्स्फुल्ली अपलोड हो जाती है, तो Install Now Button पर click करना होगा, जहा से कुछ ही Second में plugin install हो जाएगी, इसके बाद Activate Plugin पर क्लिक करना होगा।

3. Upload plugin from FTP client

कभी-कभी प्रीमियम प्लगइन्स साइज में बड़ी होने की वजह से सीधे डैशबोर्ड से अपलोड नहीं होती है। जिसके बारे में हमने Step 2 में बताया। इसमें आपको Plugin को सीधे Hosting Pannel पर upload करना होता है। इसके लिए निचे दिए बताये steps को follow कर सकते है।

Plugin को download करने के बाद ZIP फाइल को एक्सट्रेक्ट कर ले। एक्सट्रेक्ट करने के बाद प्लगइन का फोल्डर बन जायेगा, अब इस फोल्डर को आपको FTP से अपलोड करना है।

आप सीधे Hosting Pannel में लॉगिन करके Plugin को अपलोड कर सकते है। यदि आपके पास Server के ID और Password नहीं है तो FIleZilla के जरिये भी Plugin को upload कर सकते है।

सबसे पहले FileZilla FTP के जरिये होस्टिंग सर्वर से कनेक्ट करें। कनेक्ट करने के बाद आपको आपके राइट साइड पर public_html >> wp-content >> plugins folder में हमें एक्सट्रेक्ट folder को ड्रैग करके अपलोड करना है। जिसके बाद WordPress डैशबोर्ड पर लॉगिन करके प्लगइन को एक्टिवेट कर सकते है।

इस Steps का इस्तेमाल कभी-कभी करना पड़ता है या फिर कभी भी इसकी जरूर ना पड़े। ज्यादातर Expert ही इसका इस्तेमाल करते है, लेकिन यदि आप नए है तो इस तरह से plugin upload नहीं करे।

निष्कर्ष

Plugin एक सबसे अच्छा तरीका है, किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में नए फंक्शन को जोड़ने का। यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे है तो इसका इस्तेमाल जरूर करे।

आज के लेख में में WordPress Plugin Kya Hai? और WordPress Plugin को कैसे Install करे? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अगर आपको फिर की भिसी प्लगइन को इंस्टाल करने में परेशानी आ रही है, तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment