UPSC Full Form Kya Hai, जानिए यूपीएससी से जुडी सारी जानकारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का फ़ुल फ़ॉर्म है - यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन. यह कई सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. UPSC, आईएएस, आईएफ़एस, आईपीएस और अन्य पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने के लिए भी ज़िम्मेदार है.

Neha Arya
9 Min Read
upsc full form in hindi upsc kya hai

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको UPSC क्या है और UPSC Full Form के बारे में बताने जा रहे है और आप इसकी तयारी कैसे कर सकते है। इन सभी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत ख़ास होने वाली है।

दरअसल ये भारत सरकार की एक केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी नौकरी के लिए हर साल बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करवाती है। हर साल UPSC की परीक्षा में काफी सारे उम्मीदवार शामिल होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की UPSC भारत की एक बहुत ही प्रतिष्ठित, लोकप्रिय, और प्रसिद्ध संस्था है।

तो चलिए बिना किसी देरी के हम इस पोस्ट को शुरू करते है की UPSC Full Form क्या है और UPSC क्या है यह कैसे काम करती है और इसकी तयारी कैसे करे।

UPSC Kya Hai in Hindi

UPSC भारत के संबिधान द्वारा बनाया गया एक Department है जो की भारत में विभिन्न कार्यालयों के लिए Level A & Level B के कर्मचारियों की नियुक्ति करने का काम कटरी है। यह संस्था स्वतंत्र होकर काम करती है इसमें कोई भी निकाय या संस्था इसके कार्य में बाधा नहीं डाल सकता है यहाँ तक की Prime Ministor और President भी इसका कुछ नहीं कर सकते।

सिविल सेवा परीक्षा और भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं (Competetive Exams) में से एक है. UPSC की स्थापना 26 January 1950 को (भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में) की गई थी. बाद में इसका नाम बदल कर लोक सेवा आयोग कर दिया गया था।

UPSC की सिविल परीक्षा में सफल होकर ही उम्मीदवार IAS और IPS जैसे बड़े पदों पर जाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग दो चरणों में इस परीक्षा को आयोजित करती है, जो प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के बाद एक इंटरव्यू भी है.

upsc exam prepration

UPSC Full Form in Hindi

UPSC का Full Form – संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसकी ऑफिसियल वेबसाईट www.upsc.gov.in है।

UPSC Exams

देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा होने के कारण, इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद दिए जाने वाले पद भी बहुत सम्मानित हैं। आइए यूपीएससी परीक्षा पदों को देखें:

UPSC Exam NameFull Form
Full form of IASIndian Administrative Service
Full form of IPSIndian Police Service
Full form of IFSIndian Forest Services
Full form of IRSIndian Revenue Service

List Of UPSC Exams – यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएँ

  • सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Examination)
  • भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Examination)
  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (Engineering Services Examination)
  • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defence Services Examination)
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (National Defense Academy Examination)
  • नौसेना अकादमी परीक्षा (Naval Academy Examination)
  • संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination)
  • विशेष कक्षा प्रशिक्षण शिक्षु (Special Class Railway Apprentice)
  • भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा(Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination)
  • संयुक्त भू-विज्ञानी और भूवैज्ञानिक परीक्षा (Combined Geoscientist and Geologist Examination)
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा (Central Armed Police Forces(Assistant Commandant) Examination)

UPSC Exam Pattern

UPSC की तयारी करने से पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरुरी है। अगर आप इसको अच्छे से जान लेंगे तो आप बहुत आसानी से इस exam को पास कर सकते है। UPSC Exam Pattern इस प्रकार है।

  • लिखित परीक्षा – 1750 अंक
  • साक्षात्कार – 275 अंक
  • कुल अंक – 2025 अंक

UPSC IAS (इंडियन सिविल सर्विस)

IAS Full Form: IAS Full Form Indian Civil Services होता है। इसे पहले में इंपीरियल सिविल सर्विस (ICS) के रूप में जाना जाता था। आईएएस भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) एक सिविल सेवा है।

यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक सिविल सेवा है और साथ ही यह भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं (Compititive Exam) में से एक है।

IAS परीक्षा का आयोजन UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा के लिए अधिकारियों की भर्ती के लिए किया जाता है।

UPSC IPS (आईपीएस – इंडियन पुलिस सर्विस)

IPS Full Form और अन्य विवरण: IPS Ka Full Form Indian Police Service (इंडियन पुलिस सर्विस) है। यह सर्विस भी भारत की सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित सिविल सर्विसेज में से एक है।

IPS बनना आसान नही है और इसके लिए बहुत सी परीक्षाओं और कड़ी ट्रेनिंग से होकर गुजरना पड़ता है एक आईपीएस को अपने कानून और लोगों के विश्वास के प्रति सजग रहना पड़ता है। 

UPSC की परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

(UPSC Full Form) – यूपीएससी फुल फॉर्म जानने के बाद अगर आपको UPSC की परीक्षा के लिए तैयारी करनी है तो यह करने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों का जरूर ज्ञान होना चाहिए।

1. आयु – UPSC की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु (UPSC Minimum Age 22) वर्ष होनी चाहिए। जबकि सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 35 वर्ष है। एससी / एसटी के लिए 37 वर्ष निर्धारित है।

2. राष्ट्रीयता – भारत के नागरिक, नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थी जो 1962 से पहले भारत में बस गए हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

3. शिक्षा (UPSC Education Qualification) – उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, पत्राचार शिक्षा, मुक्त विश्वविद्यालय या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए।

4. प्रयासों की सीमा (UPSC Attempt Limit) – यदि आप सामान्य श्रेणी (GEN) से हैं तो आपको 6 बार परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यदि ओबीसी के तहत, आपको 9 प्रयास और SC/ ST के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक असीमित प्रयास कर सकते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा (CSE)

UPSC की इस परीक्षा के तहत भारतीय सिविल सेवा जैसे IAS, IPS, IFS, IRS, IDES, IIS, आदि के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाती है।

योग्यता (CSE Education Qualification): CSE के लिए, उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए कम से कम स्नातक (बैचलर) डिग्री होनी चाहिए।

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE)

इस परीक्षा के तहत अधिकारियों को Indian Engineering Services (IES) में भर्ती किया जाता है। एक IES अधिकारी सड़कों, रेलवे, निर्माण, बिजली आदि के तकनीकी पहलुओं में काम करता है।

योग्यता (ESE Education Qualification): इस परीक्षा में भी शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (NDA)

यह परीक्षा UPSC द्वारा उन उम्मीदवारों के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) में प्रवेश लेना चाहते हैं।

योग्यता (NDA Education Qualification): इसके लिए भी उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना और अविवाहित होना बेहद ही जरूरी है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इसे आपको UPSC Full Form in Hindi और UPSC के बारे में पूरी जानकारी जरूर मिल गयी होगी साथ ही आप इस बात से भी वाकिफ़ हो चुके होंगे कि UPSC Full Form क्या होता हैं

आशा करते है की आपको यह लेख UPSC Full Form in Hindi पसंद आया होगा। इसे अपनों दोस्तों के साथ Social Network जैसे Facebook, Twitter पर जरूर शेयर करे। अगर आप को इस पोस्ट से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें निचे Comment Box में बता सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment